Tuesday, June 23, 2020

नहीं रहे 'बैटमैन' के डायरेक्टर जोल शूमाकर, कैंसर से लड़ रहे थे जंग June 22, 2020 at 11:57PM

कॉस्ट्यूम डिजाइनर से डायरेक्टर बने का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। शूमाकर पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे और सोमवार को न्यू यॉर्क में उन्होंने आखिरी सांस ली। शूमाकर ने दो '' मूवीज के अलावा 'सेंट एल्मोज फायर' और 'फॉलिंग डाउन' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था। एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले जोल ने 'स्लीपर', 'इंटीरियर्स', 'द लास्ट ऑफ शीला', 'द प्रिजिनर ऑफ सेकंड ऐवेन्यू' और 'ब्लूमे इन लव' जैसी फेमस हॉलिवुड फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे। उन्होंने 1974 की टेलिफिल्म 'किलर बीज' में प्रॉडक्शन डिजाइनर के तौर पर भी काम किया था। बाद में शूमाकर ने राइटर के तौर पर भी कई फिल्में लिखी थीं। 1981 की साइंस फिक्शन फिल्म 'द इनक्रेडिबल श्रिंकिंग वुमन' उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने 'फ्लॉलेस', 'डीसी कैब', 'द लॉस्ट बॉयज', 'फॉलिंग डाउन', 'द क्लायंट' और 'अ टाइम टू किल' जैसी फेमस हॉलिवुड फिल्मों का डायरेक्शन किया था। शूमाकर ने जॉर्ज क्लूनी, अरनॉल्ड श्वॉजेनेगर, निकोल किडमैन, डेमी मूर और निकोलस केज जैसे बड़े हॉलिवु़ड कलाकारों के साथ काम किया था। ज्यादातर बड़े हॉलिवुड सिलेब्स ने जोल शूमाकर के निधन पर दुख जताया है।

No comments:

Post a Comment