सुपरस्टार सिंगर रिहाना (Rihanna) प्रेग्नेंट हैं। रिहाना अपने आर्टिस्ट बॉयफ्रेंड A$AP Rocky के बच्चे की मां बनने वाली हैं। रिहाना के बेबी बम्प की तस्वीरें इस वक्त काफी चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें न्यू यॉर्क में एक वीक पहले ही खींची गईं, जो सोमवार 31 जनवरी को पब्लिश हुई हैं। इन तस्वीरों में कपल का प्यार और रिहाना का बेबी बम्प नजर आ रहा है। बता दें कि रिहाना और रॉकी के रोमांस की अफवाहें दो साल पहले आई थीं। रिहाना और रॉकी के प्यार का किस्सा सिंगर का हसीन जमील से ब्रेकअप के तुरंत बाद ही सुर्खियों में था। रिहाना और रॉकी न्यू यॉर्क में साथ वक्त बिताते नजर आए थे। हालांकि उस वक्त कहा जा रहा था कि हसीन जमील से ब्रेकअप के बाद वह टूट गई हैं और वह अचानक इस तरह का कोई फैसला नहीं लेंगी। खबरें थीं कि वह रॉकी के साथ वक्त बिता रही हैं लेकिने वे एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे। साल 2021 सितम्बर में दोनों मेट गाला इवेंट में रेड कार्पेट पर साथ-साथ नजर आए। उन्हें सबके सामने आने का एहसास तब हुआ जब किसी ने उन्हे टोका और कहा- आप अपना डेब्यू करने जा रहे हैं, यह सुनकर रिहाना के मुंह से निकला था Oh, s––t.' खैर, अब रिहाना और रॉकी पैरंट्स बनने की तैयारी कर रहे हैं। रिहाना के बेबी बम्प की तस्वीरें देख फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। उनकी ये तस्वीरें रिहाना के फैन क्लब पर छाई हैं।
Monday, January 31, 2022
Wednesday, January 19, 2022
ऐक्टर Gaspard Ulliel की स्कीइंग दुर्घटना में मौत, मार्वल्स की अपकमिंग सीरीज में आने वाले थे नजर January 19, 2022 at 06:24PM
कई फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रहे ऐक्टर गैस्पर्ड उलील (Gaspard Ulliel) का स्कीइंग के दौरान हुई दुर्घटना में मौत हो गई। 37 वर्षीय गैस्पर्ड ने 'हैनिबल राइजिंग' में निभाए किरदार के कारण खूब चर्चा बटोरी थी। वह कई विज्ञापनों का भी हिस्सा रहे। Gaspard Ulliel मार्वल्स की आने वाली सीरीज ' मून नाइट' में भी नजर आने वाले थे। उनकी मौत से फैंस को हॉलिवुड को गहरा धक्का लगा है। Albertville के अभियोजक ने बताया कि यह घटना मंगलवार को घटी। गैस्पर्ड स्कीइंग के दौरान स्कीइंग कर रहे अन्य शख्स से टकरा गए। टकराने के बाद दोनों जमीन पर गिर पड़े। उनकी मदद के लिए तुरंत ही रेस्क्यू टीम पहुंची। लेकिन टीम ने जब देखा कि गैस्पर्ड उलील में कोई हरकत नहीं हो रही है और बेहोश पड़े हैं तो हलचच मच गई। बाद में गैस्पर्ड की मौत हो गईं। वहीं स्कींइग करते वक्त जिस अन्य शख्स के साथ गैस्पर्ड टकराए थे, उसे कहीं कोई चोट नहीं आई। वहीं La Rosiere resort के डायरेक्टर ने बीएफएम टीवी को बताया स्कीइंग के दौरान गैस्पर्ड ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। हेलमेट की वैसे तो फ्रेंच स्कीइंग स्लोप्स पर जरूरत नहीं होती, पर सभी को इन्हें पहनने के निर्देश दिए जाते हैं।
Friday, January 14, 2022
Game of Thrones फेम Jason Momoa ने शादी के 4 साल बाद Lisa Bonet से किया अलग होने का ऐलान January 13, 2022 at 10:15PM
पॉप्युलर हॉलिवुड ऐक्टर और फिल्ममेकर जेसन मोमोआ (Jason Momoa) और उनकी वाइफ लीसा बोनेट (Lisa Bonet) ने शादी के 4 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। ये कपल एक दूसरे को साल 2005 से डेट कर रहा था और डेटिंग के सालों बाद 2017 में उन्होंने सात फेरे लिए, लेकिन अब ये रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट जारी किया है। इस खबर के आने के बाद उनके फैंस निराश हैं। जेसन मोमोआ और लीसा बोनेट के स्टेटमेंट में लिखा है, 'हम सभी ने समय के परिवर्तन को महसूस किया है... हमारा परिवार कोई अपवाद नहीं है... बड़े बदलाव महसूस हो रहे हैं और बढ़ रहे हैं। इसीलिए हम अपनी पारिवारिक न्यूज को शेयर कर रहे हैं कि हम शादी में अपनी राह अलग कर रहे हैं।' पब्लिकली इसकी अनाउंसमेंट करने के पीछे की वजह को लेकर उन्होंने लिखा, 'हम इसे इसलिए शेयर नहीं कर रहे हैं कि ये न्यूजवर्दी है, बल्कि हम सम्मान और ईमानदारी से एक-दूसरे की लाइफ से जा रहे हैं। हमारे बीच का प्यार बरकरार रहेगा।' जेसन की लीसा संग पहली शादी थी, बल्कि लीसा ने दूसरी बार शादी की थी। इससे पहले लीसा रॉकस्टार लेनी क्रेविट्ज़ संग शादी के बंधन में बंधी हुई थीं। लीसा और जेसन के दो बच्चे भी हैं। एक 13 साल का बेटा है और एक 14 साल की बेटी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो जेसन ने 'बेवॉच' से ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वो कई फिल्मों और सीरीज में नज़र आए। उन्होंने हिट सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में खाल ड्रेगो का रोल निभाया था। उन्हें 'एक्वामैन' के लिए भी जाना जाता है।
Thursday, January 13, 2022
मेगन फॉक्स और मशीन गन केली ने बरगद के पेड़ के नीचे की सगाई, कहा- हमने पीया एक-दूसरे का खून January 13, 2022 at 04:02AM
मेगन फॉक्स (Megan Fox) और अमेरिकन रैपर मशीन गन केली ( Machine Gun Kelly) ने सगाई कर ली है। अपने एंगेजमेंट की खबर एक वीडियो के जरिए 'ट्रांसफॉर्मर' ऐक्ट्रेस मेगन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। वहीं मशीन गल केली ने भी सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज़ शेयर किए हैं। मशीन गन ने लिखा है कि उसने हां कर दिया। मेगन ने बरगद के पेड़ के नीचे एंगेजमेंट के इस मौके की झलक शेयर की है जिसके पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि कैसे और कब केली ने उन्हें प्रपोज़ किया था। मेगन ने लिखा है, 'जुलाई 2020 को इसी बरगद के पेड़ के नीचे हम एक-दूसरे से मिले थे। हमने जादू करने को कहा। हम उस दर्द को भूल चुके थे जिसका हमने इतने कम समय में ही साथ में सामना किया। करीब डेढ़ साल साथ चलते रहने के बाद, और मैं इतना हंसी जितना कभी आज तक सोचा न था, उसने मुझे शादी के लिए पूछा।' उन्होंने आगे लिखा है, 'और ठीक वैसे ही जैसा इससे पहले हर जीवन में, जैसा कि हर जीवन में होगा, मैंने हां कर दिया।' इसके बाद मेगन ने लिखा है, '...इसके बाद हमने एक-दूसरे का खून पीया।' हालांकि, इस वीडियो में उस लम्हे को कैद नहीं किया गया है। वीडियो में केवल बरगद के पेड़ के नीचे केली मेगन को अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं और दोनों एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मेगन की यह दूसरी शादी होगी, जबकि केली की यह पहली शादी होगी। मेगन इससे पहले ऐक्टर ब्रायन ऑस्टिन ग्रीन से शादी की थी। साल 2010 में हुई यह शादी साल 2021 तक चली। मेगन और ब्रान तीन बच्चों के पैरंट्स थे। वहीं केल को इससे पहले एक रिलेशनशिप से एक बेटी है।
Sunday, January 9, 2022
Golden Globes 2022 Winners List: बेस्ट ऐक्टर बने Andrew Garfield, 'बूढ़े बाबा' को भी मिला अवॉर्ड January 09, 2022 at 07:39PM
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2022 ( 2022) की घोषणा हो चुकी है। लॉस एंजिलिस के बेवर्ली हिल्टन होटल में 79वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सेरेमनी का सोमवार सुबह आयोजन हुआ। कोरोना महामारी के कारण सेरेमनी में कोई दर्शक मौजूद नहीं था। इसक अवॉर्ड शो का सीधा प्रसारण टीवी और इंटरनेट पर किया गया। इसके अलावा गोल्डन ग्लोब के ट्विटर पेज पर विनर्स की घोषणा की गई। एंड्रयू गारफील्ड () को इस दौरान फिल्म 'टिक, टिक... बूम!' (Tick, Tick... Boom!) के लिए बेस्ट ऐक्टर चुना गया है। जबकि 'द पावर ऑफ डॉग' (The Power of Dog) को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। '' () के लिए ओ योंग सू () को बेस्ट सर्पोटिंग ऐक्टर का अवॉर्ड मिला। जबकि बेस्ट टीवी सीरीज का अवॉर्ड 'सक्सेशन' (Succession) मिला। आगे पढ़िए विनर्स की पूरी लिस्ट- 'स्क्विड गेम' बेस्ट टीवी सीरीज का अवॉर्ड जीतने में नाकाम रही। जबकि इसी शो के लिए 77 साल के ऐक्टर ओ योंग सू को मिले सर्पोटिंग ऐक्टर अवॉर्ड से फैंस में खुशी है। ओ योंग सू ने सीरीज में एक बूढ़े खिलाड़ी ओह इल का किरदार निभाया है। सीरीज में उनकी जर्सी का नंबर 001 था। सीरीज में बाद में खुलासा होता है कि ओ योंग सू का किरदार ही इस पूरे खतरनाक खेल का मास्टरमाइंड होता है। आगे पढ़ें, के Winners की Full List- Best Motion Picture – Dramaकिसने जीता: The Power of the Dog बाकी नॉमिनीज थे: Belfast CODA Dune King Richard Best Director – Motion Pictureकिसने जीता: Jane Campion, The Power of the Dog बाकी नॉमिनीज थे: Kenneth Branagh, Belfast Maggie Gyllenhaal, The Lost Daughter Steven Spielberg, West Side Story Denis Villeneuve, Dune Best Screenplay – Motion Pictureकिसने जीता: Belfast बाकी नॉमिनीज थे: Licorice Pizza The Power of the Dog Don't Look Up Being the Ricardos Best Actress in a Motion Picture – Dramaकिसने जीता: Nicole Kidman, Being the Ricardos बाकी नॉमिनीज थे: Jessica Chastain, The Eyes of Tammy Faye Olivia Colman, The Lost Daughter Lady Gaga, House of Gucci Kristen Stewart, Spencer Best Actor in a Motion Picture – Dramaकिसने जीता: Will Smith, King Richard बाकी नॉमिनीज थे: Mahershala Ali, Swan Song Javier Bardem, Being the Ricardos Benedict Cumberbatch, The Power of the Dog Denzel Washington, The Tragedy of Macbeth Best Motion Picture – Musical or Comedyकिसने जीता: West Side Story बाकी नॉमिनीज थे: Cyrano Don't Look Up Licorice Pizza Tick, Tick... Boom! Best Actress in a Motion Picture – Musical or Comedyकिसने जीता: Rachel Zegler, West Side Story बाकी नॉमिनीज थे: Marion Cotillard, Annette Alain Haim, Licorice Pizza Jennifer Lawrence, Don't Look Up Emma Stone, Cruella Best Actor in a Motion Picture – Musical or Comedyकिसने जीता: Andrew Garfield, Tick, Tick... Boom! बाकी नॉमिनजी थे: Leonardo DiCaprio, Don't Look Up Peter Dinklage, Cyrano Cooper Hoffman, Licorice Pizza Anthony Ramos, In the Heights Best Actress in a Supporting Role in Motion Pictureकिसने जीता: Ariana DeBose, West Side Story बाकी नॉमिनीज थे: Caitríona Balfe, Belfast Kirsten Dunst, The Power of the Dog Aunjanue Ellis, King Richard Ruth Negga, Passing Best Actor in a Supporting Role in Motion Pictureकिसने जीता: Kodi Smit-McPhee, The Power of the Dog बाकी नॉमिनीज थे: Ben Affleck, The Tender Bar Jamie Dornan, Belfast Ciarán Hinds, Belfast Troy Kotsur, CODA Best Motion Picture – Animatedकिसने जीता: Encanto बाकी नॉमिनीज थे: Flee Luca My Sunny Maad Raya and the Last Drago Best Original Score – Motion Picture किसने जीता: Dune बाकी नॉमिनीज थे: The French Dispatch Encanto The Power of the Dog Parallel Mothers Best Original Song – Motion Pictureकिसने जीता: No Time To Die - No Time To Die बाकी नॉमिनीज थे: King Richard - Be Alive Encanto - Dos Oruguitas Belfast - Down to Joy Respect - Here I Am (Singing My Way Home) Best Motion Picture – Foreign Languageकिसने जीता: Drive My Car (Japan) बाकी नॉमिनीज थे: Compartment No. 6 (Finland, Russia, Germany) The Hand of God (Italy) A Hero (France, Iran) Parallel Mothers (Spain) Best Television Series – Dramaकिसने जीता: Succession बाकी नॉमिनीज थे: Lupin The Morning Show Pose Squid Game Best Actor in a Television Series – Dramaकिसने जीता: Jeremy Strong, Succession बाकी नॉमिनीज थे: Brian Cox, Succession Lee Jung-jae, Squid Game Billy Porter, Pose Omar Sy, Lupin Best Actress in a Television Series – Dramaकिसने जीता: Michaela Jae Rodriguez, Pose बाकी नॉमिनीज थे: Uzo Aduba, In Treatment Jennifer Aniston, The Morning Show Christine Baranski, The Good Fight Elisabeth Moss, The Handmaid's Tale Best Television Series – Musical or Comedyकिसने जीता: Hacks बाकी नॉमिनीज थे: The Great Only Murders in the Building Reservation Dogs Ted Lasso Best Actress in a Television Series – Musical or Comedyकिसने जीता: Jean Smart, Hacks बाकी नॉमिनीज थे: Hannah Einbinder, Hacks Elle Fanning, The Great Issa Rae, Insecure Tracee Ellis Ross, Black-ish Best Actor in a Television Series – Musical or Comedyकिसने जीता: Jason Sudeikis, Ted Lasso बाकी नॉमिनीज थे: Anthony Anderson, Black-ish Nicholas Hoult, The Great Steve Martin, Only Murders in the Building Martin Short, Only Murders in the Building Best Television Limited Series or Motion Picture Made for Televisionकिसने जीता: The Underground Railroad बाकी नॉमिनीज थे: Dopesick Impeachment Maid Mare of Easttown Best Actor in a Limited Series or Motion Picture Made for Televisionकिसने जीता: Michael Keaton, Dopesick बाकी नॉमिनीज थे: Paul Bettany, WandaVision Oscar Isaac, Scenes From a Marriage Ewan McGregor, Halston Tahar Rahmi, The Serpent Best Actress in a Limited Series or Motion Picture Made for Televisionकिसने जीता: Kate Winslet, Mare of Easttown बाकी नॉमिनीज थे: Jessica Chastain, Scenes From a Marriage Cynthia Erivo, Genius Elizabeth Olsen, WandaVision Margaret Qualley, Maid Best Actress in a Supporting Role in a Series, Limited Series or Motion Picture Made for Televisionकिसने जीता: Sarah Snook, Succession बाकी नॉमिनीज थे: Jennifer Coolidge, The White Lotus Kaitlyn Dever, Dopesick Andie MacDowell, Maid Hannah Waddingham, Ted Lasso Best Actor in a Supporting Role in a Series, Limited Series or Motion Picture Made for Televisionकिसने जीता: O Yeong-su, Squid Game बाकी नॉमिनीज थे: Billy Crudup, The Morning Show Kieran Culkin, Succession Mark Duplass, The Morning Show Brett Goldstein, Ted Lasso
Bob Saget Death: 'फुल हाउस' फेम कमीडियन बॉब सगेट की मौत, फ्लोरिडा के होटल में मिली लाश January 09, 2022 at 05:44PM
मशहूर अमेरिकी कमीडियन () हो गई है। फ्लोरिडा के एक होटल में संदिग्ध हालत में उनकी लाश मिली है। बॉब सगेट ने 80 और 90 के दशक में '' () टीवी शो से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता। रविवार की शाम होटल के कर्मचारियों को एक कमरे में एक शख्स अचेत हालत में मिला। तत्काल पुलिस को खबर की गई। बाद में पता चला कि वह 65 साल के बॉब सगेट हैं और उनकी मौत हो चुकी है। दर्शकों के चेहरे पर बॉब सगेट ने हमेशा मुस्कुराहट बांटी, ऐसे में उनकी इस तरह लाश मिलने से फैंस न सिर्फ सदमे में हैं, बल्कि दंग भी हैं। पुलिस को नहीं मिला ड्रग, नहीं हुई कोई जोर-जबरदस्तीफ्लोरिडा में जांच अधिकारी बॉब के मौत के कारणों का पता लगा रहे हैं। स्थानीय शेरिफ ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि मौके पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, जिससे यह लगे कि बॉब सगेट के साथ किसी तरह की जोर-जबरदस्ती हुई है। होटल के कमरे से किसी तरह का कोई ड्रग भी बरामद नहीं हुआ है। बॉब सगेट की मौत की खबर आते ही हॉलीवुड में मायूसी छा गई है। शाम 4 बजे होटल स्टाफ ने देखी लाशबॉब सगेट फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में रिट्ज-कार्लटन होटल में ठहरे हुए थे। रविवार की शाम करीब 4 बजे उनकी लाश बरामद हुई। बॉब सगेट की अमेरिकी कॉमेडी की दुनिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने टीवी शोज के साथ ही अपने स्टैंड कॉमेडी से लोगों का हमेशा दिल जीता। बॉब अमेरिका में ही 17 मई 1956 को पैदा हुए थे। उन्होंने कई टीवी शोज को भी होस्ट किया। डैनी टर्नर बनकर सबको किया था लोटपोटबॉब सगेट को सबसे ज्यादा पॉप्युलैरिटी 'एबीसी' के टीवी शो ‘फुल हाउस’ से मिली। यह शो 1887 से 1995 तक प्रसारित हुआ। इस शो में उन्होंने डैनी टनर का किरदार निभाया था। बाद में 2016 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘फुलर हाउस’ के नाम से इसका सीक्वल भी आया। साल 2014 में बॉब सगेट ने 'डर्टी डैडी' नाम से एक किताब भी लॉन्च की थी। इसमें उन्होंने अपने जीवन के बारे में खुलकर बातें कीं। कॉमेडी बॉब ने इस किताब में कमीडियन के तौर पर अपनी जर्नी और जिंदगी के अनुभवों को भी साझा किया।
चुपके से 'Spider-Man: No Way Home' देखने गए दोनों पुराने वाले 'स्पाइडर मैन' ऐंड्रयू और टॉबी January 08, 2022 at 09:46PM
साल 2021 में रिलीज हुई सबसे सफल फिल्मों की बात की जाए तो उसमें '' का नाम सबसे ऊपर रखा जाएगा। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में ऐसी ताबड़तोड़ कमाई की है कि लोग भी हैरत में हैं। भारत में भी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया है और फिल्म ने ऐसी छप्पर फाड़ कमाई की है कि बॉलिवुड की फिल्में भी इससे पीछे रह गई हैं। यह फिल्म अभी भी दुनियाभर में चल रही है और इसमें स्पाइडर मैन की भूमिका निभाने वाले की खूब तारीफ भी हो रही है। टॉम हॉलैंड से पहले स्पाइडर मैन का आइकॉनिक किरदार और निभा चुके हैं। इन दोनों कलाकारों को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। टॉम हॉलैंड की फिल्म देखने ये दोनों ऐक्टर भी बगैर किसी को बताए चुपके से थिएटर में गए थे लेकिन वहां ये दोनों भीड़ के बीच फंस गए। ऐंड्र्यू ने कहा, 'मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि ऐसा हुआ। मैं थिएटर में ओपनिंग नाइट में फंस गया था। मैं अपना बेसबॉल कैप और मास्क पहनकर गया था। उस समय टॉबी भी मेरे साथ थे और वह भी चुपके से वहां गए थे। किसी को पता ही नहीं था कि हम लोग वहां थे। हम दोनों को वहां बहुत मजा आया। हम लोगों ने एक ही किरदार निभाया है तो टॉबी और टॉम के साथ भाईचारा जैसा नजर आता है।' बता दें कि कमाई के मामले में अब 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' से आगे अब मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म 'अवेंजर्स: एंडगेम' ही आगे है। फिल्म में टॉम हॉलैंड के साथ जेनडाया उनकी गर्लफ्रेंड मेरी जेन की मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं।
Friday, January 7, 2022
23 साल छोटी गर्लफ्रेंड Camila Morrone संग समंदर में डुबकी लगाते नजर आए Leonardo DiCaprio January 07, 2022 at 08:10PM
() जहां इन दिनों अपनी हालिया रिलीज ओटीटी फिल्म 'डॉन्ट लुक अप' () की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं, वहीं इस जश्न को और भी जानदार बनाया है गर्लफ्रेंड और अमेरिकी मॉडल-ऐक्ट्रेस () ने। लियोनार्डो और कैमिला इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो समंदर में रोमांटिक अंदाज में गोते लगा रहे हैं। खास बात यह है दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है, लेकिन ये तस्वीरें अपने-आप में सबकुछ कह जाते हैं। सेंट बार्ट्स में वेकेशन एंजॉय कर रहा कपललियोनार्डो और कैमिला इन दिनों सेंट बार्ट्स में हैं। पपाराजी ने उनकी कुछ तस्वीरें खींची हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं। कैमिला इन तस्वीरों में ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं। दोनों समंदर में डुबकी लगा रहे हैं और एक-दूसरे को प्यार से गले लगाते नजर आ रहे हैं। 2017 से कर रहे हैं एक-दूसरे को डेटदिलचस्प है कि लियोनार्डो या कैमिला ने अभी तक पब्लिकली यह घोषणा नहीं की है कि दोनों रिलेशन में हैं। लेकिन ये तस्वीरें गवाही दे रहे हैं। समझा जा रहा है कि 2017 के दिसंबर महीने से यह जोड़ी प्यार में हैं। फरवरी 2020 में ऑस्कर इवेंट में भी दोनों को साथ में देखा गया था। लियोनार्डो वहां कैमिला को डेट पर लेकर आए थे। इससे पहले लियोनार्डो 2005 में गिजेल गिजेल बुंडचेन के साथ इसी तरह इवेंट में पहुंचे थे। उम्र के फासले पर कैमिला ने तोड़ी थी चुप्पीलियोनार्डो और कैमिला की उम्र में 23 साल का अंतर है। दिसंबर 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान मॉडल और ऐक्ट्रेस कैमिला ने कहा था, 'हॉलिवुड में ऐसे कई रिलेशनशिप्स रहे हैं और दुनियाभर में भी ऐसे कई कपल्स हैं, जिनके बीच उम्र का बहुत फासला रहा है। मुझे लगता है कि प्यार उम्र देखकर नहीं की जाती। कोई किसी को भी डेट कर सकता है।'
Sidney Poitier Death: ऑस्कर जीतने वाले पहले ब्लैक ऐक्टर सिडनी पॉटिए का निधन January 07, 2022 at 07:34PM
फिल्मों में बेस्ट ऐक्टर का जीतने वाले पहले ब्लैक ऐक्टर () का निधन हो गया है। वह 94 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की जानकारी शुक्रवार को बहेमियन फॉरन मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने दी है। सिडनी की पहचान केवल एक अच्छे ऐक्टर के तौर पर ही नहीं बल्कि अमेरिका में ब्लैक लोगों के लिए चले सिविल राइट मूवमेंट में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले ऐक्टिविस्ट के रूप में भी थी। सिडनी पॉटिए ने साल 1967 में एक साल में ही तीन फिल्में करके धमाल मचा दिया था। यह एक ऐसा समय था जब अमेरिका में वाइट कम्यूनिटी के लोगों और ब्लैक कम्यूनिटी के लोगों के बीच काफी टकराव चल रहा था। सिडनी को Lilies of the Field फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था और यह अवॉर्ड जीतने वाले वह पहले ब्लैक ऐक्टर थे। फिल्म 'Guess Who’s Coming to Dinner' में उन्होंने एक ऐसे ब्लैक आदमी का किरदार निभाया था जिसकी मंगेतर एक वाइट लड़की होती है। फिल्म The Heat of the Night में उन्होंने एक ऐसे ब्लैक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी जिसे रंगभेद का सामना करना पड़ता है। इस साल फिल्म To Sir, With Love में उन्होंने लंदन के एक टीचर की भूमिका भी निभाई थी। सिडनी पॉटिए का जन्म 20 फरवरी 1927 को मियामी में हुआ था। उनका पालन-पोषण बहामास के एक टमाटर के फार्म में हुआ था। उन्होंने केवल एक साल तक स्कूल में पढ़ाई की थी। गरीबी से जूझते हुए और ब्लैक होते हुए भी उन्होंने एक बड़े ऐक्टर तक का सफर तय किया था। साल 2009 में सिडनी पॉटिए को तत्कालीन राष्ट्रपति ने अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसिडैंशल मेडल ऑफ फ्रीडम से नवाजा था।
काइली जेनर ने दिखाया अपना बेबी बंप, पैंट का बटन खोलकर शेयर कीं तस्वीरें January 07, 2022 at 07:32AM
अमेरिका की मशहूर मॉडल (Kylie Jenner) के घर में एक बार किलकारी गूजने वाली है। दरअसल, वह दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और उन्होंने अपने बेबी बंप की तस्वीरें () सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। काइली जेनर की इन तस्वीरों पर तमाम सिलेब्स रिऐक्शन दे रहे हैं। 24 साल की काइली जेनर की इंस्टाग्राम पोस्ट 24 साल की काइली जेनर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही है और उन्होंने अपने पैंट के बटन को खोल रखा है। काइली जेनर इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है, ‘मैं एक महिला हूं।’ दूसरे बच्चे को जन्म देंगी काइली जेनर काइली जेनर अपने 30 साल के पार्टनर और रैपर ट्रैविस स्कॉट के साथ अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं। सितंबर में काइली जेनर और ट्रैविस स्कॉट ने खुलासा किया कि उनकी तीन साल की बेटी स्टॉर्मी का एक भाई आने वाला है। सोशल मीडिया पर है जलवा सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाली काइली जेनर अक्सर अपने काफी ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं। काइली जेनर के फोटोज और वीडियोज को दुनियाभर के फैन्स काफी पसंद करते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 298 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Thursday, January 6, 2022
पिता से आजादी मिलते ही 'बेपरवाह' हुईं Britney Spears, 'फ्री एनर्जी' की बात करते हुए उतारे सारे कपड़े January 06, 2022 at 08:18PM
पिता की कंजरवेटरशिप से मुक्ति मिलने के बाद ब्रिटनी स्पीयर्स (Britney Spears) इन दिनों अपनी नई-नई 'आजादी' का जश्न मना रही हैं। अमेरिकन सिंगर और राइटर ने अपने इंस्टाग्राम पर अब ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर कई लोगों की त्योरियां चढ़ सकती हैं। ब्रिटनी ने अपनी दो न्यूड मिरर सेल्फी ( Nude Mirror Selfie) पोस्ट की है। जी हां, ब्रिटनी ने इन तस्वीरों में सिर्फ शॉक्स यानी जुराब पहन रखे हैं। हालांकि, उन्होंने तस्वीरों को एडिट कर के पोस्ट किया है और अपने जननांगों को फ्लावर इमोटिकॉन्स से छुपा लिया है। सिंगर ने इसे 'स्वतंत्र महिलाओं की ऊर्जा' (Free Woman Energy) से जोड़ा है। 40 साल की हैं। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उन्हें हाल ही पिता की कंजरवेटरशिप से आजादी मिली है। सिंगर ने अपनी ताजा तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, 'स्वतंत्र महिला वाली एनर्जी का इससे बेहतर एहसास पहले कभी नहीं हुआ।' जाहिर तौर पर उनका यह कैप्शन 13 साल से पिता की कंजरवेटरशिप की बंदिशों की ओर इशारा करता है। बीते साल सितंबर महीने में ब्रिटनी को पिता की कंजरवेटरशिप से आजादी मिली। इसके कुछ ही महीनों बाद सिंगर ने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सैम असगरी से सगाई कर ली। ब्रिटनी ने यह भी बताया कि वह मां बनना चाहती हैं। अभी पिछले हफ्ते ही ब्रिटनी एक बार फिर चर्चा में तब आईं, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन जेमी लिन स्पीयर्स को अनफॉलो कर लिया। पिता से विवाद के बीच ब्रिटनी ने आरोप लगाया था कि उनकी बहन भी उनका सपोर्ट नहीं कर रही हैं। ब्रिटनी और उनके पिता के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। दरअसल, अमेरिकी कानून के तहत ‘कंजरवेटरशिप’ (What is Conservatorship) में बुढ़ापे या शारीरिक या मानसिक समस्या के कारण किसी इंसान के पैसों से जुड़े मामलों या डेली लाइफ मैनेजमेंट के लिए एक संरक्षक यानी कंजरवेटर नियुक्त किया जाता है। साल 2008 में ब्रिटनी ने फेडरलाइन से तलाक लिया था। इसके बाद कहा गया कि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। ब्रिटनी पर ड्रग्स लेने के भी आरोप लगे। ब्रिटनी के पिता जेम्स स्पीयर्स ने उनके कंजरवेटरशिप के लिए कोर्ट में अर्जी डाली थी और इसे स्वीकार कर लिया गया था। पिता ने तब कोर्ट से कहा था कि ब्रिटनी अपनी मानसिक स्थिति के कारण संपत्ति, बिजनेस और अपना खयाल नहीं रख सकती हैं। ब्रिटनी ने कोर्ट में दिए अपनी टेस्टीमनी में पिता पर गंभीर आरोप लगाए थे। ब्रिटनी ने बीते साल जून और जुलाई के महीने में रोते हुए कोर्ट से अपील की थी कि उनके पिता को उनकी जिंदगी से बाहर किए जाने की जरूरत है। ब्रिटनी ने तब लॉस एंजिलिस कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा था कि यह व्यवस्था उनके लिए अपमानजनक है और एक तरह का शोषण है, क्योंकि वह अपनी मर्जी से सांस भी नहीं ले सकती हैं।
Wednesday, January 5, 2022
Omicron की वजह से Postpone हुआ Grammy Awards 2022, लॉस एंजेलिस में 31 जनवरी को था इवेंट January 05, 2022 at 06:01PM
दुनियाभर में एक बार फिर कोविड-19 () संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 ( 2022) के इवेंट को पोस्टपोन कर दिया गया है। 31 जनवरी को यह इवेंट आयोजित होना था। लेकिन आयोजन समिति 'द रिकॉर्डिंग अकादमी' ने कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर स्थगित कर दिया है। अकादमी का कहना है कि इस समारोह के आयोजन से ओमिक्रॉन (Omicron Variant) का खतरा बढ़ सकता है। गौरतलब है कि संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। सिर्फ भारत में अब 24 घंटे में 58 हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। नहीं तय हुई है नई तारीख'द रिकॉर्डिंग अकादमी' (The Recording Academy) ने बुधवार को इस बाबत एक बयान जारी किया। अकादमी ने कहा कि ग्रैमी अवॉर्ड्स इवेंट के आयोजन की नई तारीख अभी तय नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा। ग्रैमी अवॉर्ड्स के ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट 'सीबीएस' और 'द रिकॉर्डिंग अकादमी' ने अपने साझा बयान में कहा है, 'स्वास्थ्य और सुरक्षा विशेषज्ञों, शहर और राज्य के अधिकारियों, आर्टिस्ट्स कम्यूनिटी और कई सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद रिकॉर्डिंग अकादमी और सीबीएस ने 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स शो को पोस्टपोन कर दिया है। बयान में कहा- स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्रायरिटीसाझा बयान में आगे लिखा गया है, 'म्यूजिक कम्यूनिटी के लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा, लाइव ऑडियंस और हमारे शो को तैयार करने के लिए मेहनत करने वाले सैकड़ों लोग हमारी पहली प्रायरिटी हैं। हम संगीत की दुनिया की सबसे बड़ी रात का जश्न मनाने के लिए एक्साइटेड हैं। जल्द ही इस जश्न की नई तारीख की घोषणा की जाएगी। पिछले साल भी पोस्टपोन हुआ था इवेंटगौरतलब है कि पिछले साल 2021 में भी ग्रैमी अवॉर्ड्स को कुछ समय के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था। बाद में इस इवेंट को स्टेपल्स सेंटर की बजाय लॉस एंजलिस के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था। तब इसे आउटडोर सेट्स पर आयोजित किया गया और सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्टेज थे और सिलेब्रिटीज के बैठने की जगह में भी बदली गई थी। लाइव परफॉर्मेंस पर भी लगा था ब्रेकसाल 2021 में 15 मार्च को आयोजित किए गए इस इवेंट में बेयॉन्से और टेलर स्विफ्ट ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी। ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने लाइव परफॉर्मेंसेज के कारण चर्चा में रहता है। लेकिन बीते साल भीड़ और संक्रमण का खयाल रखते हुए लाइव परफॉर्मेंस पर भी ब्रेक लगा था। ऐसे में बेयॉन्से से लेकर टेलर स्विफ्ट तक ने परफॉर्मेंस तो दी, लेकिन उनके गानों की रिकॉर्डिंग पहले ही कर ली गई थी।
जानलेवा हादसे का शिकार हुईं ऐक्ट्रेस Alli Simpson, पूल में डाइव करते वक्त टूटी गर्दन, कोरोना भी हुआ January 05, 2022 at 05:25PM
ऑस्ट्रेलियन ऐक्ट्रेस और सिंगर अली सिंपसन (Alli Simpson) के साथ हाल ही एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें उनकी गर्दन में फ्रैक्चर हो गया है। यही नहीं वह कोरोना संक्रमण का भी शिकार हो गई हैं। अली सिंपसन इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं और बहुत तकलीफ से गुजर रही हैं। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि 2022 की शुरुआत उनके लिए ऐसी होगी। अली सिंपसन ने अपनी दर्दनाक स्थिति बयां करते हुए सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से अपनी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में उनके पेट पर कई सारी तारें लगी नजर आ रही हैं। अली ने साथ में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने साथ हुए हादसे की कहानी बताते हुए रो रही हैं। 'पूल में डाइव करते वक्त टूटी गर्दन, कोरोना पॉजिटिव भी निकली' अली सिंपसन ने पोस्ट में लिखा है, 'कभी कभी जिंदगी पलक झपकते ही एक बड़ा टर्न ले लेती है। मेरे लिए 2022 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक तो गर्दन टूट गई और दूसरा मैं कोविड पॉजिटिव भी हो गई। शॉर्ट में बताऊं तो मैंने कम गहराई वाले स्विमिंग पूल में डाइव किया और मेरा सिर उसकी सतह पर जा लगा। यह न्यू ईयर की बात है। मैंने एक्सरे, सीटी-स्कैन और एमआरआई करवाया, जिसमें पता चला कि मेरी गर्दन में दो फ्रैक्चर हो गए हैं। मुझे एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल भेज दिया गया, जहां एक न्यूरोसर्जन मुझे देख रहे हैं।' 4 महीनों तक 24/7 नेक ब्रेस पहने रहेंगी अली अली सिंपसन ने आगे लिखा है, 'पता चला कि अभी तुरंत किसी सर्जरी की जरूरत नहीं है। मुझे एक बहुत ही हार्ड नेक ब्रेस लगाकर घर वापस भेज दिया गया। इस नेक ब्रेस को मुझे अगले 4 महीनों तक 24/7 पहने रखना है। उम्मीद है कि मेरी गर्दन खुद ही ठीक हो जाएगी। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं जिंदा हूं। मेरी रीढ़ की हड्डी बच गई। लेकिन मैं जिस तरह से इसे देखती हूं और जब मेरी आगे की हैपी और हेल्दी लाइफ की बात आती है तो ये 4 महीने किसी समंदर में एक बूंद जैसे हैं। आप अनुमान लगा सकते है कि मैं कितने आंसुओं में रही हूं। कितना रोई हूं। मैं हर एंजल का शुक्रिया अदा कर रही हूं। यह कहना कम होगा कि मुझे नई जिंदगी मिली है। हमेशा इस बात की शुक्रगुजार रहूंगी कि यह बदतर नहीं था।' फैंस और भगवान का कहा शुक्रिया अली सिंपसन ने इस पोस्ट में अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों का भी शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि अली सिंपसन एक होस्ट, डांसर और सिंगर भी हैं। वह 'The Masked Singer' के ऑस्ट्रेलियन वर्जन में नजर आईं। इसके अलावा अली 'I Am A Celebrity Get Me Out Of Here' में भी दिखीं।
घर में भगवान गणेश की तस्वीर रखती हैं 'मनी हायस्ट' की 'स्टॉकहोम' ऐस्टर असेबो January 05, 2022 at 01:12AM
हॉलिवुड और पश्चिमी देशों के बहुत से ऐक्टर्स ऐसे हैं जो भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म में काफी रुचि रखते हैं। अब मशहूर स्पैनिश ऐक्ट्रेस () के घर की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनके घर में की तस्वीर लगी दिखाई दे रही है। ऐस्टर ने मशहूर वेब सीरीज () में स्टॉकहोम () का किरदार निभाया था। ऐस्टर की यह तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। बहुत सारे इंटरनेट यूजर्स ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। लोग इस बात पर खुशी जता रहे हैं कि एक स्पैनिश ऐक्ट्रेस हिंदू धर्म में आस्था रखती हैं। कुछ सोशल मीडिया ने इस बात पर गर्व भी जताया है कि इंटरनैशनल पहचान रखने वाली ऐक्ट्रेस ने अपने वीडियो में भगवान गणेश की तस्वीर दिखाई है। वैसे बता दें मशहूर शो मनी हायस्ट का हिंदी रीमेक भी बनने जा रहा है। इसका नाम 'थ्री मंकीज' होगा। इस शो में अर्जुन रामपाल प्रफेसर का किरदार निभाएंगे जो ऑरिजनल सीरीज में अल्वारो मोर्ते ने निभाया था। अर्जुन ने नवंबर में शूटिंग शुरू होने के बाद अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 'थ्री मंकीज' का डायरेक्शन अब्बास-मस्तान करेंगे।
Tuesday, January 4, 2022
Matrix वाले कियानू रीव्स की दरियादिली, कैंसर रिसर्च के लिए दान दे दी 70 पर्सेंट कमाई January 04, 2022 at 06:50PM
ऐक्टर केवल अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपने बड़े दिल के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें हॉलिवुड का सबसे ज्यादा चैरिटी करने वाला स्टार बताया जाता है। कहा जाता है कि उन्होंने अपनी फिल्म '' से हुई 70 पर्सेंट कमाई कैंसर रिसर्च के लिए दान में दे दी थी। पूरी दुनिया में मशहूर इस साइंस फिक्शन ऐक्शन फिल्म से कियानू ने करोड़ों डॉलर कमाए थे। न्यू यॉर्क पोस्ट की मानें तो कियानू ने साल 1999 में फिल्म 'द मेट्रिक्स' के लिए एक करोड़ डॉलर की भारी-भरकम फीस ली थी। इसके बाद फिल्म की दुनियाभर में जोरदार कमाई से उन्होंने साढ़े 3 करोड़ डॉलर और कमाए थे। कियानू ने इस पूरी कमाई का 70 पर्सेंट ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया) की रिसर्च के लिए दे दिया। यह तब हुआ था जबकि कियानू की छोटी बहन किम कई सालों से कैंसर से जूझ रही थीं। जैसे ही यह खबर सामने आई तो सोशल मीडिया पर लोग दिल खोलकर कियानू रीव्स की तारीफ करने लगे। बहुत सारे लोग उन्हें अपना रोल मॉडल भी बता रहे हैं। साल 1991 में कियानू की बहन किम को ब्लड कैंसर का पता चला था। इसके बाद कियानू ने एक चैरिटी फाउंडेशन बनाया जो कैंसर से जूझ रहे लोगों की मजत करता है। इस बारे में कियानू ने काफी सालों बाद 2009 में बताया था। पिछले साल भी कियानू ने अपनी एक जूम डेट को नीलाम किया था और इससे हुई कमाई को कैंसर से जूझ रहे बच्चों के समर प्रोग्राम के लिए डोनेट कर दिया था। बता दें कि कियानू सबसे पहले 1999 में फिल्म 'द मेट्रिक्स' में नियो के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद फिल्म का सीक्वल 'द मेट्रिक्स रीलोडेड' आया। इस फिल्म का तीसरा पार्ट 2003 में 'द मेट्रिक्स रेवोल्यूशन' आया था। अब 18 साल बाद कियानू एक बार फिर इस फिल्म के चौथे पार्ट 'द मेट्रिक्स रेजरेक्शंस' में नियो के किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
ऐक्ट्रेस जॉन कॉलिंस का 17 की उम्र में हुआ था रेप, मर्लिन मुनरो ने भी दी थी बचकर रहने की सलाह January 03, 2022 at 11:19PM
ब्रिटिश ऐक्ट्रेस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि उनके पहले पति ने 17 साल की उम्र में उनका किया था। 88 साल की कॉलिंस ने यह बात बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री में बताई है। उन्होंने बताया है कि जब वह केवल 17 साल की थीं तब वह डेट पर आइरिश ऐक्टर मैक्सवेल रीड के घर गई थीं। वहीं नशे की हालत में रीड ने उनका रेप किया था। कॉलिंस ने बताया कि लंदन के उस अपार्टमेंट में रीड ने उन्हें ड्रग्स के साथ रम और कोक मिलाकर दी थी। उन्होंने बताया कि वह उस समय वर्जिन थीं। उन्होंने कहा, 'मुझे पता था कि मैं सोफे पर लेटी हुई थी और वह मेरा रेप कर रहा था। उन दिनों मेरी मां कहतीं कि मेरा फायदा उठाया गया है लेकिन आजकल हम इसे डेट रेप कहते हैं।' इसके बाद 1952 में कॉलिंस ने रीड से शादी कर ली। बात केवल यहीं तक खत्म नहीं हुई। कॉलिंस का आरोप है कि रीड ने उन पर पैसे के लिए बुजुर्ग लोगों के साथ सेक्स करने के लिए दबाव डाला था। उन्होंने बताया, 'हम एक नाइट क्लब में थे। मैक्स हमेशा अमीर लोगों की तरफ आकर्षित होता था। उसने मुझसे कहा- वह तुम्हें एक रात के 10 हजार पाउंड देगा, और मैं भी देख सकता हूं। उसकी यह बात सुनकर मैं रोने लगी थी। मैं ऐसा कभी नहीं कर सकती थी।' इसके बाद साल 1956 में कॉलिंस और रीड का तलाक हो गया। कॉलिंस ने कहा कि एक फिल्म प्रड्यूसर ने भी उनका यौन शोषण किया था। उन्होंने कहा कि बताया कि प्रड्यूसर उन्हें स्टूडियो में जकड़ने ही वाला था लेकिन तभी वहां मेकअप मैन आ गया और वह बचकर भागने में कामयाब हो गईं। कॉलिंस ने यह भी बताया कि एक पार्टी में हॉलिवुड स्टार ने फिल्म इंडस्ट्री के 'भेड़ियों से बचकर रहने की सलाह भी दी थी।'
Monday, January 3, 2022
ड्वेन जॉनसन और विन डीजल का झगड़ा: कब और कैसे हुई इसकी शुरुआत? January 03, 2022 at 07:01AM
हॉलिवुड के पॉप्युलर ऐक्टर्स (Dwayne Johnson) और (Vin Diesel) की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। पूरी दुनिया इनकी दीवानी है। फैंस इन्हें साथ में भी देखना चाहते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि दर्शकों की ये चाहत पूरी नहीं हो पाएगी, क्योंकि दोनों अब दोस्त नहीं हैं। उन्होंने सालों से एक-दूसरे का सामना नहीं किया है। आइये आपको बताते हैं कि इस 'दुश्मनी' की जड़ क्या है और कैसे इसकी शुरुआत हुई थी! ड्वेन जॉनसन ने विन डीजल पर 'मेनिप्युलेशन' का आरोप लगाया था, क्योंकि उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बच्चों और पॉल वॉकर का नाम घसीटा था। इस आरोप के साथ ही ड्वेन ने विन के उस इनविटेशन को भी ठुकरा दिया, जिसमें 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइजी में लौटने की बात कही थी। विन ने वापस आने की लगाई थी गुहार नवंबर 2021 में विन डीजल ने इंस्टाग्राम पर 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' से अपने कैरेक्टर्स की फोटो शेयर की थी और अपने 'छोटे भाई' ड्वेन से कहा था, 'समय आ गया है।' उन्होंने कहा कि उन्होंने पाब्लो (पॉल वॉकर के लिए विन डीजल का उपनाम) से वादा किया था कि वह बेस्ट 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फिनाले बनाएंगे। विन डीजल ने आगे कहा था, 'मैं प्यार में आकर ऐसा कह रहा हूं... बेकार में फ्रेंचाइजी मत छोड़ो, इसमें आप एक अहम रोल प्ले कर रहे हैं।' ड्वेन का दिया जवाब ड्वेन जॉनसन ने सीएनएन को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने (विन डीजल) से सीधे कहा कि मैं फ्रेंचाइजी में वापस नहीं आऊंगा। मैं अपने शब्दों के साथ बहुत दृढ़ था और संयम से ये भी कहा कि मैं हमेशा कास्ट का सपोर्ट करता रहूंगा और फ्रेंचाइजी के सफल होने के लिए हमेशा जुड़ा रहूंगा, लेकिन मेरे वापस लौटने का कोई चांस नहीं है।' विन पर लगाया ये आरोप उन्होंने आगे कहा, 'विन का हालिया सार्वजनिक पोस्ट उनके 'मेनिप्युलेशन' का एक उदाहरण था। मुझे यह पसंद नहीं आया कि उन्होंने अपने बच्चों को इस पोस्ट में घसीटा। साथ ही पॉल वॉकर की डेथ को भी। उन्हें इससे दूर रखो। हमने महीनों पहले इस बारे में बात की थी और एक समझदारी वाले निष्कर्ष पर पहुंचे भी थे।' 2011 में फ्रेंचाइजी से जुड़े थे ड्वेन ड्वेन जॉनसन साल 2011 में इस फ्रेंचाइजी से जुड़े थे। वो डिप्लोमेटिक सिक्योरिटी सर्विस के एजेंट के रूप में 2013 'फास्ट एंड फ्यूरियस 6' और 2015 में 'फ्यूरियस 7' और 2017 में 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' का भी हिस्सा रहे। इस पोस्ट से हुआ झगड़े का खुलासा फैंस को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है। इन सितारों के बीच मतभेद का अहसास तब हुआ, जब ड्वेन जॉनसन ने इंस्टाग्राम पर एक खुलासा करने वाला पोस्ट शेयर किया। इसके बाद झगड़ा सामने आ गया। डिलीट हो चुकी पोस्ट में लिखा था, 'मेरी फीमेल को-स्टार्स हमेशा कमाल की होती हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं। हालांकि, मेरे पुरुष सह-कलाकारों की एक अलग कहानी है। कुछ खुद को स्टैंड-अप मैन और सच्चे प्रोफेशनल के रूप में पश करते हैं, जबकि अन्य नहीं करते हैं। जब आप अगले अप्रैल में ये मूवी देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि मैं इनमें से कुछ सीन में ऐक्टिंग नहीं कर रहा हूं और मेरा खून खौल रहा है।' ड्वेन ने पोस्ट पर दी सफाई भी दी इस पोस्ट के बाद ड्वेन ने वैनिटी फेयर से बातचीत की और बताया कि उन्होंने जो कुछ भी लिखा, उसका मतलब वो नहीं था। उन्होंने ये भी बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे पोस्ट करने का उन्हें पछतावा है। उन्होंने कहा, 'ये एक बड़ी आग लगने का कारण बना है। हालांकि, दिलचस्प था, क्योंकि हर क्रू मेंबर मेरे पास आए और चुपचाप मुझे धन्यवाद कहा या मुझे नोट भेजा। लेकिन हां, इसे शेयर करने के लिए ये मेरा सबसे अच्छा दिन नहीं था। मुझे इसे शेयर नहीं करना चाहिए था, क्योंकि आखिरी में ये मेरे डीएनए के खिलाफ जाता है। मैं इस तरह की बातें शेयर नहीं करता हूं और मैं लोगों की फालतू बातों की केयर नहीं करता हूं।' साथ काम करने से किया इनकार अपने पुराने को-स्टार्स के साथ एक मुलाकात के बारे में बात करते हुए ड्वेन ने कहा, 'उन्होंने (विन डीजल) और मैंने मेरे ट्रेलर को लेकर अच्छी बातचीत हुई। ये स्पष्ट हो गया कि हम दो अलग-अलग छोर हैं और इसे वहीं छोड़ने के लिए तैयार हो गए।' जबकि ड्वेन ने F9 करने से इनकार कर दिया, उन्होंने जेसन स्टैथम के साथ स्पिनऑफ फिल्म 'हॉब्स एंड शॉ' में अभिनय किया। इसके बाद से ही दोनों स्टार्स लगातार एक-दूसरे के ऊपर काफी टीका-टिप्पणी करते आए हैं, जो चर्चा का विषय बनती हैं। इन टिप्पणियों से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों के बीच जल्द ही कुछ भी ठीक नहीं होने वाला है। खैर दोनों के फैंस उन्हें स्क्रीन पर साथ में देखना जरूर चाहते हैं।
Sunday, January 2, 2022
'जेम्स बॉन्ड' डैनियल क्रेग को मिला 'असली जासूस' वाला ब्रिटिश सम्मान, सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रहे लोग January 02, 2022 at 07:14PM
() की फिल्में लोगों ने खूब पसंद की हैं। इसके कई पार्ट आए और सभी में () ने बेहतरीन काम किया। अब इसका उन्हें तोहफा भी मिला। दरअसल, जासूस जेम्स बॉन्ड का रोल निभाने वाले डेनियल को UK की एनुअल न्यू ईयर ऑनर्स लिस्ट (Annual New Year Honor List) में 'कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ सेंट माइकल और सेंट जॉर्ज' (CMG) बनाया गया है। और यह कोई मामूली सम्मान नहीं है। यह आमतौर पर रियल लाइफ के जासूसों और डिप्लोमैट्स को दिए जाते हैं। खैर, डेनियल को यह सम्मान उनके सिनेमाघरों और फिल्मों में दिए गए योगदान के लिए मिला है। 2021 में रिलीज हुई जेम्स बॉन्ड की फाइनल इंस्टॉलमेंट फिल्म '' की सक्सेस के बाद इन्हें यह सम्मान दिया गया है। अब ऐक्टर ने पांच बॉन्ड फिल्में करने के बाद अपने रिटायरमेंट की भी घोषणा कर दी है। वहीं, इन सब के बीच ट्विटर पर लोग क्रेग को मिले इस सम्मान का विरोध कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'डेनियल क्रेग को जेम्स बॉन्ड का किरदार प्ले करने के लिए यह सम्मान दिया गया है। ऐसा तो है नहीं कि उनको काम और ऐक्टिंग करने के लिए एक मोटी रकम देनी ही है। इन सम्मानों को खत्म करने या सुधार करने की जरूरत है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'ठीक है, डेनियल क्रेग को नॉर्मल ऐक्टर अवॉर्ड के बजाय CMG दिया गया। लेकिन मेरे पिता भी KCMG हैं, तो मुझे लगता है कि उन्हें यह सम्मान अब जेम्स बॉन्ड से भी सुपीरियर बनाता है। बता दें कि क्रेग के अलावा बॉन्ड के निर्माता बारबरा ब्रोकोली और माइकल विल्सन को भी ऑनर लिस्ट में दोनों को फिल्म और नाटक में उनके योगदान के लिए कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) बनाया गया है।
Saturday, January 1, 2022
वार्डरोब मालफंक्शन के साथ हुई Miley Cyrus की नए साल की शुरूआत, वायरल हुआ वीडियो January 01, 2022 at 01:11AM
की पॉप्युलर सिंगर और ऐक्ट्रेस (Miley Cyrus) की नए साल 2022 की शुरूआत बिल्कुल अजीब तरीके से हुई। दरअसल न्यू इयर ईव पर एक कार्यक्रम के दौरान माइली साइरस (Miley Cyrus ) का शिकार हो गईं। हालांकि उन्होंने तुरंत ही इसे बेहद चतुराई से संभाल लिया और फंक्शन में परफॉर्म करना जारी रखा। माइली की परफॉर्मेंस ऑडियंस ने भी खूब पसंद किया। अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर माइली न्यू इयर ईव पर एनबीसी के न्यू इयर स्पेशल प्रोग्राम में परफॉर्म कर रही थीं। इस प्रोग्राम का नाम Miley's New Year's Eve Party पार्टी रखा गया था। परफॉर्मेंस के दौरान माइली ने सिल्वर कलर का ढीला आउटफिट पहना हुआ था। जब वह परफॉर्म कर रही थीं तभी उनका टॉप थोड़ा साइड से हट गया। लेकिन माइली ने तुरंत ही उसे अपने हाथ से संभाल लिया। माइली ने अपने गाने की शुरूआत करने बाद तुरंत बैकस्टेज पर जाने का फैसला लिया और बैकअप सिंगर्स ने गाने को संभाल लिया। इसके बाद तुरंत ही माइली एक रेड कलर का ब्लेजर पहनकर वापस स्टेज पर आ गईं। इसके बाद माइली ने कहा, 'निश्चित तौर पर सभी अब मेरी तरफ देख रहे होंगे। मैंने शायद इतने कपड़े कभी स्टेज पर नहीं पहने हैं।' माइली के इस कॉन्फिडेंस की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई है।
एमी अवॉर्ड विनर Betty White का निधन, 17 दिनों में ऐक्ट्रेस पूरे करने वाली थीं 100 साल January 01, 2022 at 12:26AM
एमी अवॉर्ड (Emmy Award) विनर ऐक्ट्रेस बेटी वाइट (Betty White) ने न्यू ईयर से ठीक एक दिन पहले कल शुक्रवार को आखिरी सांस ली। 99 साल की Betty White का निधन अपने ही घर में हुआ। ऐक्ट्रेस 17 जनवरी 2022 को अपना 100वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली थीं। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, Betty से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा कि ऐक्ट्रेस न तो अचानक बीमार पड़ीं, न किसी बीमारी से पहले से वह जूझ रही थीं।' बताया गया है कि उनकी नेचरल डेथ हुई है। शुक्रवार की सुबह 9:30 से पहले ही बेटी ने आखिरी सांस ली। 'The Golden Girls' में Rose Nylund के लीड रोल में नजर आई थीं, जो साल 1985 से लेकर 1992 तक चला था। बताते चलें कि Betty को पांच प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। उन्हें दो अवॉर्ड 'Mary Tyler Moore' के लिए , एक Golden Girls के लिए, एक साल 1975 में SNL में अपीयरेंस के लिए मिल चुका है। इसके अलावा स्क्रीन ऐक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड और अमेरिकन कॉमिडी अवॉर्ड्स के साथ साल 2012 में ग्रैमी अवॉर्ड्स भी मिला था।
Subscribe to:
Posts (Atom)