हॉलिवुड और पश्चिमी देशों के बहुत से ऐक्टर्स ऐसे हैं जो भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म में काफी रुचि रखते हैं। अब मशहूर स्पैनिश ऐक्ट्रेस () के घर की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनके घर में की तस्वीर लगी दिखाई दे रही है। ऐस्टर ने मशहूर वेब सीरीज () में स्टॉकहोम () का किरदार निभाया था। ऐस्टर की यह तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। बहुत सारे इंटरनेट यूजर्स ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। लोग इस बात पर खुशी जता रहे हैं कि एक स्पैनिश ऐक्ट्रेस हिंदू धर्म में आस्था रखती हैं। कुछ सोशल मीडिया ने इस बात पर गर्व भी जताया है कि इंटरनैशनल पहचान रखने वाली ऐक्ट्रेस ने अपने वीडियो में भगवान गणेश की तस्वीर दिखाई है। वैसे बता दें मशहूर शो मनी हायस्ट का हिंदी रीमेक भी बनने जा रहा है। इसका नाम 'थ्री मंकीज' होगा। इस शो में अर्जुन रामपाल प्रफेसर का किरदार निभाएंगे जो ऑरिजनल सीरीज में अल्वारो मोर्ते ने निभाया था। अर्जुन ने नवंबर में शूटिंग शुरू होने के बाद अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 'थ्री मंकीज' का डायरेक्शन अब्बास-मस्तान करेंगे।
No comments:
Post a Comment