Friday, January 7, 2022

Sidney Poitier Death: ऑस्कर जीतने वाले पहले ब्लैक ऐक्टर सिडनी पॉटिए का निधन January 07, 2022 at 07:34PM

फिल्मों में बेस्ट ऐक्टर का जीतने वाले पहले ब्लैक ऐक्टर () का निधन हो गया है। वह 94 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की जानकारी शुक्रवार को बहेमियन फॉरन मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने दी है। सिडनी की पहचान केवल एक अच्छे ऐक्टर के तौर पर ही नहीं बल्कि अमेरिका में ब्लैक लोगों के लिए चले सिविल राइट मूवमेंट में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले ऐक्टिविस्ट के रूप में भी थी। सिडनी पॉटिए ने साल 1967 में एक साल में ही तीन फिल्में करके धमाल मचा दिया था। यह एक ऐसा समय था जब अमेरिका में वाइट कम्यूनिटी के लोगों और ब्लैक कम्यूनिटी के लोगों के बीच काफी टकराव चल रहा था। सिडनी को Lilies of the Field फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था और यह अवॉर्ड जीतने वाले वह पहले ब्लैक ऐक्टर थे। फिल्म 'Guess Who’s Coming to Dinner' में उन्होंने एक ऐसे ब्लैक आदमी का किरदार निभाया था जिसकी मंगेतर एक वाइट लड़की होती है। फिल्म The Heat of the Night में उन्होंने एक ऐसे ब्लैक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी जिसे रंगभेद का सामना करना पड़ता है। इस साल फिल्म To Sir, With Love में उन्होंने लंदन के एक टीचर की भूमिका भी निभाई थी। सिडनी पॉटिए का जन्म 20 फरवरी 1927 को मियामी में हुआ था। उनका पालन-पोषण बहामास के एक टमाटर के फार्म में हुआ था। उन्होंने केवल एक साल तक स्कूल में पढ़ाई की थी। गरीबी से जूझते हुए और ब्लैक होते हुए भी उन्होंने एक बड़े ऐक्टर तक का सफर तय किया था। साल 2009 में सिडनी पॉटिए को तत्कालीन राष्ट्रपति ने अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रेसिडैंशल मेडल ऑफ फ्रीडम से नवाजा था।

No comments:

Post a Comment