() जहां इन दिनों अपनी हालिया रिलीज ओटीटी फिल्म 'डॉन्ट लुक अप' () की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं, वहीं इस जश्न को और भी जानदार बनाया है गर्लफ्रेंड और अमेरिकी मॉडल-ऐक्ट्रेस () ने। लियोनार्डो और कैमिला इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो समंदर में रोमांटिक अंदाज में गोते लगा रहे हैं। खास बात यह है दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है, लेकिन ये तस्वीरें अपने-आप में सबकुछ कह जाते हैं। सेंट बार्ट्स में वेकेशन एंजॉय कर रहा कपललियोनार्डो और कैमिला इन दिनों सेंट बार्ट्स में हैं। पपाराजी ने उनकी कुछ तस्वीरें खींची हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं। कैमिला इन तस्वीरों में ब्लैक बिकिनी में नजर आ रही हैं। दोनों समंदर में डुबकी लगा रहे हैं और एक-दूसरे को प्यार से गले लगाते नजर आ रहे हैं। 2017 से कर रहे हैं एक-दूसरे को डेटदिलचस्प है कि लियोनार्डो या कैमिला ने अभी तक पब्लिकली यह घोषणा नहीं की है कि दोनों रिलेशन में हैं। लेकिन ये तस्वीरें गवाही दे रहे हैं। समझा जा रहा है कि 2017 के दिसंबर महीने से यह जोड़ी प्यार में हैं। फरवरी 2020 में ऑस्कर इवेंट में भी दोनों को साथ में देखा गया था। लियोनार्डो वहां कैमिला को डेट पर लेकर आए थे। इससे पहले लियोनार्डो 2005 में गिजेल गिजेल बुंडचेन के साथ इसी तरह इवेंट में पहुंचे थे। उम्र के फासले पर कैमिला ने तोड़ी थी चुप्पीलियोनार्डो और कैमिला की उम्र में 23 साल का अंतर है। दिसंबर 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान मॉडल और ऐक्ट्रेस कैमिला ने कहा था, 'हॉलिवुड में ऐसे कई रिलेशनशिप्स रहे हैं और दुनियाभर में भी ऐसे कई कपल्स हैं, जिनके बीच उम्र का बहुत फासला रहा है। मुझे लगता है कि प्यार उम्र देखकर नहीं की जाती। कोई किसी को भी डेट कर सकता है।'
No comments:
Post a Comment