Wednesday, January 5, 2022

Omicron की वजह से Postpone हुआ Grammy Awards 2022, लॉस एंजेलिस में 31 जनवरी को था इवेंट January 05, 2022 at 06:01PM

दुनियाभर में एक बार फिर कोविड-19 () संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। इसी को ध्‍यान में रखते हुए अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 ( 2022) के इवेंट को पोस्‍टपोन कर दिया गया है। 31 जनवरी को यह इवेंट आयोजित होना था। लेकिन आयोजन समिति 'द रिकॉर्डिंग अकादमी' ने कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर स्‍थगित कर दिया है। अकादमी का कहना है कि इस समारोह के आयोजन से ओमिक्रॉन (Omicron Variant) का खतरा बढ़ सकता है। गौरतलब है कि संक्रमण के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। सिर्फ भारत में अब 24 घंटे में 58 हजार से अध‍िक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। नहीं तय हुई है नई तारीख'द रिकॉर्डिंग अकादमी' (The Recording Academy) ने बुधवार को इस बाबत एक बयान जारी किया। अकादमी ने कहा कि ग्रैमी अवॉर्ड्स इवेंट के आयोजन की नई तारीख अभी तय नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा। ग्रैमी अवॉर्ड्स के ऑफिश‍ियल ब्रॉडकास्ट 'सीबीएस' और 'द रिकॉर्डिंग अकादमी' ने अपने साझा बयान में कहा है, 'स्वास्थ्य और सुरक्षा विशेषज्ञों, शहर और राज्य के अधिकारियों, आर्टिस्‍ट्स कम्‍यूनिटी और कई सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद रिकॉर्डिंग अकादमी और सीबीएस ने 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स शो को पोस्‍टपोन कर दिया है। बयान में कहा- स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा हमारी प्रायरिटीसाझा बयान में आगे लिखा गया है, 'म्यूजिक कम्यूनिटी के लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा, लाइव ऑडियंस और हमारे शो को तैयार करने के लिए मेहनत करने वाले सैकड़ों लोग हमारी पहली प्रायरिटी हैं। हम संगीत की दुनिया की सबसे बड़ी रात का जश्न मनाने के लिए एक्‍साइटेड हैं। जल्‍द ही इस जश्न की नई तारीख की घोषणा की जाएगी। पिछले साल भी पोस्‍टपोन हुआ था इवेंटगौरतलब है कि पिछले साल 2021 में भी ग्रैमी अवॉर्ड्स को कुछ समय के लिए पोस्‍टपोन कर दिया गया था। बाद में इस इवेंट को स्टेपल्स सेंटर की बजाय लॉस एंजलिस के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था। तब इसे आउटडोर सेट्स पर आयोजित किया गया और सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्टेज थे और सिलेब्रिटीज के बैठने की जगह में भी बदली गई थी। लाइव परफॉर्मेंस पर भी लगा था ब्रेकसाल 2021 में 15 मार्च को आयोजित किए गए इस इवेंट में बेयॉन्से और टेलर स्विफ्ट ने जबरदस्‍त परफॉर्मेंस दी थी। ग्रैमी अवॉर्ड्स अपने लाइव परफॉर्मेंसेज के कारण चर्चा में रहता है। लेकिन बीते साल भीड़ और संक्रमण का खयाल रखते हुए लाइव परफॉर्मेंस पर भी ब्रेक लगा था। ऐसे में बेयॉन्‍से से लेकर टेलर स्‍व‍िफ्ट तक ने परफॉर्मेंस तो दी, लेकिन उनके गानों की रिकॉर्डिंग पहले ही कर ली गई थी।

No comments:

Post a Comment