Saturday, February 29, 2020

'जेम्स बॉन्ड' डैनियल क्रेग को नहीं थी 'नो टाइम टू डाय' में कार चलाने की इजाजत February 29, 2020 at 12:09AM

पिछले काफी समय से फैन्स सीरीज की अगली फिल्म '' के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर ब्रिटिश सीक्रेट सर्विस एजेंट 007 के किरदार में अपना जलावा दिखाते नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे डैनियल को एक बात का अभी तक मलाल है। दरअसल इस फिल्म की शूटिंग के दौरान डैनियल को ऐक्शन सीन्स में जेम्स बॉन्ड की धांसू कार को चलाने की इजाजत नहीं मिली थी। जेम्स बॉन्ड सीरीज की हर फिल्म में 007 की एक खास कार दिखाई जाती है। ये अक्सर काफी महंगी गाड़ियां होती हैं। यूं तो कुछ फिल्मों में जेम्स बॉन्ड को फोर्ड और टोयोटा की गाड़ियां चलाते भी दिखाया गया है लेकिन ज्यादातर फिल्मों में बॉन्ड के पास ब्रिटिश लग्जरी स्पोर्ट्स कार ऐस्टन मार्टिन दिखाई जाती है। 'नो टाइम टू डाय' में जेम्स बॉन्ड के पास शानदार ऐस्टन मार्टिन डीबी5 दिखाई गई है। इस कार में फिल्म के कई ऐक्शन सीन फिल्माए गए हैं। दरअसल डैनियल ने बताया कि शूटिंग के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डैनियल को इस कार को चलाने की इजाजत नहीं थी। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में डैनियल ने बताया कि वह इन सीन्स को फिल्माते वक्त ऐक्टिंग और ड्राइविंग एक साथ नहीं कर सकते थे। इस कार को स्टंट ड्राइवर मार्क हिगिंस ने चलाया था। हालांकि डैनियल ने बताया कि फिल्म में कार डोनट (तेजी एक ही जगह पर गोल घुमाना) वाला सीन उन्होंने खुद ही फिल्माया है। बता दें कि 'नो टाइम टू डाय' में डैनियल क्रेग के ऑपोजिट क्यूबन ब्यूटी अना दे अर्मस दिखाई देंगी। फिल्म में विलन का किरदार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके ऐक्टर रामी मालेक निभाते नजर आएंगे। जेम्स बॉन्ड सीरीज की यह 25वीं फिल्म भारत में 8 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। (आईएएनएस से इनपुट्स के साथ)

Tuesday, February 25, 2020

कोरोना वायरस के कारण अटक गई टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की शूटिंग February 25, 2020 at 08:26PM

चीन से शुरू होकर अब पूरी दुनियाभर के देशों में लोगों को प्रभावित कर रहा है। अब इस वायरस से फिल्म इंडस्ट्री भी प्रभावित होने लगी है। अगर आप की 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज के फैन हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल इस सीरीज की अगली फिल्म की शूटिंग चल रही है लेकिन यह शूटिंग बीच में ही रुक गई है। दरअसल यह शूटिंग कोरोना वायरस के कारण रुकी है। फिल्म को प्रड्यूस कर रही पैरामाउंट पिक्चर्स ने कन्फर्म किया है कि कोरोना वायरस के कारण में इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। बता दें कि इटली में 200 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। इनमें से 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसी परिस्थिति को देखते हुए प्रॉडक्शन हाउस ने फिल्म की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया है। इस फिल्म की शूटिंग इटली के वेनिस में होनी थी। प्रॉडक्शन हाउस के प्रवक्ता ने बताया है कि कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने लोगों के इकट्ठे होने पर रोक लगाई हुई है जिसके कारण फिल्म की शूटिंग को रोकने का फैसला किया गया है। बताया गया है कि वेनिस में 3 हफ्ते तक फिल्म की शूटिंग होनी थी। शूटिंग रुकने के बाद फिल्म के कास्ट और क्रू को घर जाने की इजाजत दे दी गई है। तो अब आपको ईथन हंट के रोल में टॉम क्रूज को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

'थॉर' क्रिस हेम्सवर्थ बोल रहे शाहरुख खान की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का डायलॉग February 25, 2020 at 05:59PM

ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का क्रेज़ कभी नहीं होनेवाला। यहां तक कि पिछले दिनों भारत दौरे पर आए ट्रम्प ने भी अपने भाषण में शाहरुख की इस फिल्म (DDLJ) की तारीफ कर बैठे और कहा कि पूरी दुनिया इन फिल्म और गानों को पसंद करती है। अब हॉलिवुड ऐक्टर क्रिस हेम्सवर्थ भी शाहरुख का फेमस डायलॉग बोलते हुए वायरल हो रहे हैं। जी हां, एक विडियो हमारे हाथ आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिस शाहरुख खान का फेमस डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं। क्रिस शाहरुख की इसी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' का डायलॉग 'बड़े बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं' बोलते दिख रही हैं और यह उनके मुंह से सुनना वाकई मजेदार नजर आ रहा है। शाहरुख और काजोल की लीड रोल वाली यह फिल्म खूब हिट हुई और इंडियन दर्शकों की पसंदीदा फिल्म में से एक है। रिलीज़ होने के 25 साल बाद भी इस फिल्म के गाने और डायलॉग लोगों की यादों में बिल्कुल ताजा हैं। बता दें कि क्रिस फिलहाल अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में लगे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो 'अवेंजर्स' में थॉर की भूमिका निभा चुके क्रिस अब फिल्म '' की शूटिंग में व्यस्त हैं जो अगले साल रिलीज होगी।

डोनाल्ड ट्रम्प से 'रेपिस्ट' हार्वी वीन्सटीन पर पूछा गया सवाल, बोले- मुझे नहीं, वह हिलरी क्लिंटन को पसंद था February 25, 2020 at 03:24AM

हॉलिवुड प्रड्यूसर के यौन शोषण मामले में दोषी पाए जाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति का कॉमेंट आया है। भारत आए ट्रम्प से इस बारे में सवाल किया गया था। जिस पर ट्रम्प ने कहा कि वह उसे कभी पसंद नहीं करते थे। बता दें कि हॉलिवुड प्रड्यूसर पर कई सनसनीखेज आरोप थे। सोमवार को न्यू यॉर्क कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया है। पत्रकार के सवाल पर यह बोले ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 से 25 फरवरी को भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान उनसे हार्वी वीन्सटीन पर सवाल किया गया। ट्रम्प से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि हार्वी के साथ न्याय हुआ? इस पर ट्रम्प ने जवाब दिया, 'मैं उस व्यक्ति को कभी पसंद नहीं करता था। उस व्यक्ति ने चुनावों में मुझे हराने के लिए बहुत मेहनत की थी। वह एक ऐसा व्यक्ति था जिसे मैं पसंद नहीं करता था। कहा-हिलरी और ओबामा को पसंद था वीन्सटीन डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, उसके केस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं लगतार सफर कर रहा हूं और मीटिंगों में व्यस्त हूं। मैं उस व्यक्ति का कभी फैन नहीं रहा। उस व्यक्ति को डैमोक्रेट्स पसंद करते हैं। मिशेल ओबामा को वह काफी पसंद था, हिलरी क्लिंटन उसे पसंद करती थीं। उसने डैमोक्रैट्स को काफी फंडिंग की थी।' हार्वी पर थे ये आरोप हार्वी वीन्सटीन की एक प्रॉडक्शन असिस्टेंट ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने साल 2006 में उन्हें ओरल सेक्स के लिए मजबूर किया था। इसके अलावा एक ऐक्ट्रेस ने हार्वी पर साल 2013 में मैनहैटन के एक होटल में रेप करने का आरोप भी लगाया था। 67 साल के वीन्सटीन पर जिन आरोपों में दोषी पाया गया है, उनके लिए उन्हें उम्रकैद की सजा भी हो सकती है। ये बड़ी ऐक्ट्रेसस लगा चुकीं आरोप बता दें कि हार्वी पर यौन शोषण और कास्टिंग काउच के कई आरोप लगे थे। इसके बाद दुनियाभर में #MeToo मूवमेंट शुरू हो गया था। इस मूवमेंट में कई सनसनीखेज खुलासे हुए थे। हार्वी पर जेसिका बार्थ, एवा ग्रीन, सलमा हायेक, उमा थऱमना, ऐंजेलिना जोली, ऐश्ली जूड जैसी कई बड़ी ऐक्ट्रेस ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे।

Monday, February 24, 2020

#MeToo: रेप और जबरन ओरल सेक्स के मामले में प्रड्यूसर हार्वी वीन्सटीन दोषी करार February 24, 2020 at 07:43AM

मशहूर प्रड्यूसर हार्वी वीन्स्टीन पर कई हॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस और उनकी सहयोगियों ने जबरन सेक्स करने या छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। हॉलिवुड में शुरू हुए इस मीटू मूवमेंट में कई महिलाओं ने सनसनीखेज खुलासे किए थे। सोमवार को न्यू यॉर्क की एक कोर्ट ने वीन्सटीन को और एक यौन शोषण के आरोप में दोषी पाया है। पिछले 2 सालों से हार्वी पर लगे इन आरोपों की जांच की जा रही थी। क्या था आरोप?67 साल के वीन्सटीन पर जिन आरोपों में दोषी पाया गया है, उनके लिए संभव है कि उन्हें उम्र कैद की सजा हो। की एक प्रॉडक्शन असिस्टेंट ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने साल 2006 में जबरन ओरल सेक्स करने पर मजबूर किया था। इसके अलावा एक उभरती हुई अभिनेत्री ने हार्वी पर साल 2013 में मैनहैटन के एक होटल में रेप करने का आरोप भी लगाया था। कई बड़ी हिरोइनों ने लगाए आरोपहार्वी वीन्सटीन की सजा की घोषणा आने वाली तारीख को की जाएगी। बता दें कि हॉलिवुड की कई ऐक्ट्रेसेस ने हार्वी पर रेप या यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इन हिरोइनों में जेसिका बार्थ, एवा ग्रीन, सलमा हायेक, ऐंजिलिना जोली, ऐश्ली जूड, उमा थरमन जैसी बड़ी ऐक्ट्रेसेस शामिल हैं।

Sunday, February 23, 2020

क्वेंटिन टारनटिनो और डेनिएला पिक बेबी बॉय के बने पैरंटस February 23, 2020 at 08:30AM

फिल्ममेकर और उनकी पत्नी और सिंगर पैरंटस बने गए हैं। डेनिएला पिक ने 22 फरवरी यानी शनिवार को एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। इस कपल के रेप्रिजेंटटिव ने इस बात को मीडिया से शेयर किया है। क्वेंटिन टारनटिनो और डेनिएला पिक का यह पहला बच्चा है। पहले बच्चे को लेकर काफी खुश है कपल कपल के रेप्रिजेंटटिव ने बताया कि क्वेंटिन टारनटिनो और डेनिएला पिक अपने पहले बच्चे को लेकर काफी खुश हैं। बता दें कि कपल ने अगस्त, 2019 में डेनिएला पिक की प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। दोनों ने 2018 में की थी शादी 56 वर्षीय क्वेंटिन टारनटिनो और 36 वर्षीय डेनिएला पिक 2009 में पहली बार एक-दूसरे से मिले थे। 2016 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। 2017 में दोनो ने सगाई की और नंवबर, 2018 में शादी कर ली। शादी समारोह में क्वेंटिन टारनटिनो के करीबी दोस्त हार्वे कीटल, टिम रोथ और एली रोथ शामिल हुए थे। 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' का किया डायरेक्शन फिल्ममेकर क्वेंटिन टारनटिनो ने 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' जैसी फिल्म का डायरेक्शन किया है। इस फिल्म में ब्रैड पिट, लियोनार्डो डिकैप्रियो और मार्गोट रोबी जैसे ऐक्टर्स ने काम किया है।

Friday, February 21, 2020

9 साल के बौने बच्चे की मदद को आगे आया सुपरहीरो x-man, वायरल हुआ था विडियो February 21, 2020 at 08:21PM

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक विडियो वायरल हुआ है जिसमें एक 9 साल का बौनेपन का शिकार बच्चा रोता हुआ दिखाई दे रहा है। यह विडियो बहुत दिल तोड़ देने वाला है क्योंकि यह बच्चा सिर्फ इसलिए मर जाना चाहता है क्योंकि लोग उसके बौनेपन के कारण चिढ़ाते हैं। विडियो में बच्चा यह कहता भी सुनाई देता है कि 'कोई आकर उसका मर्डर कर दे'। विडियो के बैकग्राउंड में बच्चे की मां कहती हैं, '9 साल के बच्चे को चिढ़ाने का यह असर है, जो स्कूल जाना चाहता है, शिक्षा लेना चाहता है। लेकिन हर एक दिन कुछ न कुछ हो जाता है।' अब इस बच्चे के सपॉर्ट में काफी सारे लोग सामने आए हैं। इस विडियो के वायरल होने के बाद दुनियाभर के लोगों ने बच्चे के साथ ऐसे व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं और अब कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने इस बच्चे को अपना सपॉर्ट दिया है। इन हॉलिवुड सिलेब्रिटीज में और जैफ्री डीन मॉर्गन जैसे सिलेब्रिटीज शामिल हैं। मशहूर हॉलिवुड फिल्म '' के लीड ऐक्टर ने सपॉर्ट में एक विडियो पोस्ट किया है और कहा है कि वह उस बच्चे के दोस्त हैं। जैकमैन ने यह विडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'क्वॉडेन, जितना तुम जानते हो तुम उससे ज्यादा मजबूत हो और चाहे कुछ भी हो, तुम्हें मेरे रूप में एक दोस्त मिला है। सभी लोग जान लें, कृपया एक-दूसरे के प्रति उदार बनें। किसी को चिढ़ाना सही नहीं है। वैसे भी जिंदगी इतनी कठिन है। हमें यह ध्यान रखना चाहिए, हमारे सामने मौजूद हर एक शख्स किसी न किसी चीज से लड़ रहा है। इसलिए उदार बने रहें।' एक अन्य हॉलिवुड स्टार जैफ्री डीन मॉर्गन ने विडियो शेयर कर कहा, 'मैं चाहता हूं कि तुम यह जान लो कि तुम्हें मेरे रूप में एक दोस्त मिला है। मैं तुम्हारा दोस्त हूं। हालांकि तुम अभी तक मुझसे मिले नहीं हो लेकिन हम बन सकते हैं। शायद तुम्हारी मां मुझे मेसेज कर सकती हैं। यहां दुनियाभर में तुम्हारे बहुत से दोस्त हैं, भले ही तुम उनसे मिले नहीं हो। हम हैं यहां पर तुम्हारे साथ और तुम्हें यह पता होना चाहिए।' मशहूर कमीडियन ब्रैड विलियम्स ने तो इस बच्चे क्वॉडेन और उसकी मां के लिए 10 हजार डॉलर से ज्यादा की रकम इकट्ठी कर ली है ताकि वे दोनों कैलिफॉर्निया के डिज्नीलैंड रेजॉर्ट में जा कर रह सकें।

डॉनल्ड ट्रम्प ने उड़ाया ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'पैरासाइट' का मजाक February 21, 2020 at 12:42AM

यूएस प्रेसिडेंट ने बेस्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीतने वाली फिल्म '' का मजाक उड़ाया है। बता दें कि 'पैरासाइट' एक साउथ कोरियन डार्क सोशल सटायर है। इसमें गरीब और अमीर के बीच का फर्क दिखाया है। रैली के दौरान उड़ाया ऑस्कर्स का मजाक यूएस कोलोरैडो में एक कैंपेन रैली के दौरान ट्रम्प ने ऑस्कर्स को क्रिटिसाइज किया और कहा कि वह चाहते हैं कि 'Gone With The Winds' जैसी फिल्मों के दिन वापस आएं। साउथ कोरियन मूवी से नाराजगी डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा कि इस बार के अकैडमी अवॉर्ड्स कितने बेकार थे। उन्होंने साउथ कोरियन मूवी के विनर होने पर नाराजगी जताई। कहा कि उन लोगों को साउथ कोरिया की वजह से काफी दिक्कतें हुईं फिर भी इसे मूवी ऑफ द ईयर दे दिया गया। ट्रम्प को नहीं पसंद ब्रैड पिट उन्होंने ब्रैड पिक के लिए भी कहा कि वह कभी उनके फैन नहीं रहे। बता दें कि ब्रैड पिट को 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' में बेस्ट सपोर्टिंग रोल केलिए ऑस्कर मिला है।

Thursday, February 20, 2020

मडोना ने 50वें नंबर 1 सिंगल की खुशी में 25 साल के बॉयफ्रेंड अहलामिक पर की किसेज की बौछार February 20, 2020 at 06:58PM

पॉप क्वीन ने अपने 50वें नंबर 1 सॉन्ग का सेलिब्रेशन जबरदस्त तरीके से मनाया। वह पहली ऐसी आर्टिस्ट बन चुकी हैं जिनके 50 नंबर 1 हिट्स किसी सिंगल बिलबोर्ड चार्ट पर हैं। इस मौके पर उन्होंने केक काटा, पार्टी की और अपने 25 साल के बॉयफ्रेंड को किस भी किया। अनोखे स्टाइल में काटा केक मडोना ने इस मौके का विडियो क्लिप और फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए। गेस्ट के साथ वह काफी मस्ती करती दिख रही हैं। उनका केक काटने का अंदाज भी एकदम हटके है। मडोना का 50वां सिंगल नंबर वन बिलबोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक मडोना का लेटेस्ट गाना 'आई डोन्ट सर्च' डांस क्लब चार्ट में नंबर वन पर है। 25 साल के Ahlamalik से कर रहीं डेट बता देंकि मडोना 61 साल की हैं और वह 25 साल के के साथ डेट कर रही हैं।

Wednesday, February 19, 2020

हॉलिवुड फिल्ममेकर स्टीवेन स्पीलवर्ग की बेटी बनीं पॉर्न स्टार, कहा- सेक्शुअल नेचर की हूं February 19, 2020 at 09:06PM

हॉलिवुड फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलवर्ग की बेटी मकेला (Mikaela) ने बतौर पॉर्न स्टार अपना करियर चुना है। द सन को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मकेला ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने सोलो अडल्ड फिल्म विडियोज बनाने शुरू किए हैं। बता दें कि 23 साल की मकेला को स्टीवन और उनकी वाइफ केट ने गोद लिया था। वह उनके 7 बच्चों में से एक हैं। काम में पैरंट्स का सपोर्ट द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, मकेला ने बताया कि उनके पैरंट्स उनके इस काम में उनका सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनका स्वभाव हमेशा से काफी सेक्शुअल रहा है, जिसकी वजह से वह पहले मुश्किल में भी पड़ चुकी हैं। पैरंंट्स को ऐसे दी नए काम की खबर उन्होंने अपने पैरंट्स को को अपने नए प्रफेशन के बारे में कैसे बताया, इस पर वह कहती हैं कि विडियो कॉल के जरिए ऐसा किया। मकेला पॉर्नहब पर अपने विडियोज पहले भी भी अपने स्टेज नेम 'शुगर स्टार' से पोस्ट कर चुकी हैं लेकिन सेक्स वर्कर लाइंसेंस न होने की वजह से उन्हें इन्हें हटाना पड़ा था। उन्होंने यह भी बताया कि वह रोजाना ऐसा काम करते हुए थक गई थीं जिससे उनकी आत्मा को संतुष्टि नहीं मिल रही थी साथ ही उन्हें बुरा लग रहा था कि अपने शरीर से पैसे नहीं कमा पा रहीं। कैमरे पर किसी और से नहीं करेंगी सेक्स हालांकि मकेला ने यह भी बताया कि वह कैमरे पर किसी और के साथ सेक्स नहीं करेंगी क्योंकि वह अपने 47 साल के मंगेतर चक का रिस्पेक्ट करती हैं। उन्हें ऐसा करना सीमाएं तोड़ना लगता है।

Tuesday, February 18, 2020

सुपरमॉडल बेला हदीद ने करवाया 24k गोल्‍ड फेस ट्रीटमेंट, देखें विडियो February 18, 2020 at 06:30PM

सुपरमॉडल बेला हदीद ने लंदन फैशन वीक के लिए 24k गोल्‍ड फेस ट्रीटमेंट कराया है। हाल ही में 23 वर्षीय मॉडल सिलेब्रिटी ऐस्‍थेटिशन Mimi Luzon के पास ट्रीटमेंट के लिए पहुंचीं। बता दें, Mimi के पास Kaia Gerbe, इरिना और अलेस्सांद्रा अम्ब्रोसियो जैसे सिलेब्‍स पहुंचते हैं। Mimi ने इंस्‍टाग्राम पर एक बिहाइंड द सीन विडियो भी शेयर किया है जिसमें बेला ट्रीटमेंट कराती नजर आ रही हैं। किसलिए डिजाइन किया गया यह ट्रीटमेंट? इस इनोवेटिव ट्रीटमेंट को डिजाइन किया गया है ताकि चेहरे पर तुरंत ग्‍लो बढ़ जाए। इसके साथ ही हाइड्रेशन को रीस्‍टोर किया जा सके, खासतौर पर लंबी फ्लाइट्स के बाद। बेला ने दान किए थे पौधे बात करें बेला की तो पिछले उन्‍होंने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए 600 पौधे दान करने का निर्णय लिया था। उन्‍होंने यह फैसला अपने मॉडलिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए की गई विमान यात्राओं से उत्सर्जित कार्बन डाईऑक्साइड की भरपाई के लिए किया था।

जॉन सीना और गर्लफ्रेंड Shay Shariatzadeh की हुई एंगेजमेंट? उंगली में दिखी रिंग February 18, 2020 at 06:13AM

मंगेतर और डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई रेसलर निक्‍की बेला से अलग होने के बाद मार्च 2019 में जॉन सीना को वैंकूवर में एक मिस्‍ट्री गर्ल के साथ देखा गया था। यह वह वक्‍त था जब 'प्‍लेइंग विद फायर' की शूटिंग चल रही थी। वह मिस्‍ट्री गर्ल कोई और नहीं, Shay Shariatzadeh थीं जो कि एक कंपनी में प्रॉडक्‍ट मैनेजर हैं। उसके बाद से दोनों को कई बार एकसाथ देखा गया लेकिन 'प्‍लेइंग विद फायर' के प्रीमियर पर जॉन और Shay ने रेड कार्पेट पर कपल के रूप में डेब्‍यू किया। फैन ने शेयर की तस्‍वीरअब दोनों से जुड़ी एक इंट्रेस्‍टिंग खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में San Diego के Belmont Park में यह कपल बच्‍चों के साथ कैमरों के लिए पोज दे रहा था। उसी वक्‍त उनका एक फैन भी वहां मौजूद था जिसने एक तस्‍वीर को इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर दिया। इसमें जॉन के पीछे उनकी गर्लफ्रेंड Shay खड़ी हुई नजर आ रही हैं और उंगली में एक रिंग दिख रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन ने अपनी लेडीलव से शादी के लिए पूछा था। जॉन ने शेयर किए पोस्‍टयही नहीं, हाल के एक इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में जॉन ने एक मीम शेयर किया जिसमें पर्पल कलर का हार्ट बना हुआ है। एक और पोस्‍ट में कपल की एक पेंटिंग नजर आ रही है। इन्‍हें देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों की एंगेजमेंट हो गई है।

Sunday, February 16, 2020

हॉलिवुड की वह ऐक्ट्रेस जिनका नाम है राधा रानी, कृष्णभक्त मां ने रखा था नाम February 16, 2020 at 09:21PM

की काफी ऐक्ट्रेसस इंडिया में भी काफी पसंद की जाती हैं। ऐंजिलिना जोली, केट विंसलेट, जूलिया रॉबर्ट्स, कैमरन डियाज, पेनिलोपे क्रूज, कीरा नाइटली, स्कारलेट जॉनसन जैसी ऐक्ट्रेसस की फेहरिस्त लंबी है जो इंडिया में भी काफी पॉप्युलर हैं और इनकी फिल्में ऑडियंस के बीच काफी पसंद की जाती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हॉलिवुड फिल्मों में काम करने वाली एक ऐक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिनका नाम राधा रानी है। कौन हैं राधा रानी?जी हां, आपने एकदम ठीक सुना है। हॉलिवुड फिल्मों में काम कर चुकीं इन ऐक्ट्रेस का नाम है। अब आप सोच रहे होंगे कि जरूर इन मोहरतमा के माता-पिता या परिवार में से कोई भारत से संबंधित होगा लेकिन आप यहां भी गलत साबित होंगे। राधा रानी का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और इनके पैरंट्स भी वहीं के नागरिक हैं। राधा रानी ने हाई आर्ट, पिच ब्लैक, फोन बूथ, मैन ऑन फायर, फाइंडिंग नेवरलैंड, मेलिंडा ऐंड मेलिंडा, सायलेंट हिल और द क्रेजीज जैसी फेमस हॉलिवुड फिल्मों में काम किया है। राधा रानी को पहचान ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म 'फाइंडिंग नेवरलैंड' से मिली जिसमें केट विंसलेट और जॉनी डेप मुख्य भूमिकाओं में थे। कैसे मिल गया राधा रानी का नामसाल 2010 में अमेरिका में हुए इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस ऐंजिलिस में राधा रानी का फिल्म 'द वेटिंग सिटी' का प्रदर्शन किया गया था। तब उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत करते हुए कहा था कि वह केवल अपने नाम से ही इंडिया से नहीं जुड़ी हुई हैं बल्कि भारत को वह अपना दूसरा घर मानती हैं। जब उनसे राधा रानी से उनके लंबे नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जब मैं बच्ची थी तभी से मैं अपने नाम के बारे में लोगों को जवाब दे रही हूं। मुझे लगता है कि पिछले जन्म में इंडिया से मेरा कोई खास नाता रहा होगा। जब मैं पैदा हुई थी तो उससे काफी पहले मेरी मां इंडिया गई थीं। वहां पर वह इंडियन फिलॉसफी, हिंदू और बौद्ध धर्म से काफी प्रभावित हुईं। तो मेरा जो नाम है वह मेरी मां की भारत यात्रा का नतीजा है।' भारत भी आ चुकी हैं राधा रानीजब राधा रानी से पूछा गया कि वह भारत कब आई थीं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं शायद 6 साल की थी जब हम दिल्ली में अपने फैमिली फ्रेंड्स से मिलने गए थे। मुझे वहां के बंदर, हाथी, साड़ियां, सिल्क और मसालों की खुशबू अभी भी याद है और यह भी याद है कि मेरी मां को डायरिया हो गया था।' राधा रानी उसके बाद भी इंडिया आईं और दिल्ली के अलावा कुंभ मेले में भी गई थीं। उन्होंने कहा, 'भारत की राजधानी एक महान शहर है। मुझे उसका इतिहास और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पसंद हैं और मैं दिल्ली के लाल किले को देखकर तो अभिभूत हो गई।' जब राधा रानी 19 साल की थीं तो उन्होंने कोलकाता से गोवा तक रोड ट्रिप के जरिए भारत को नजदीक से समझा। वह भारत के महान फिल्मकार सत्यजीत रे से भी काफी प्रभावित हैं।

1. Black Panther (2018) $65.7M

Black Panther (2018)

Buy Tickets

Play Trailers


2. Red Sparrow $17M

Red Sparrow

Buy Tickets

Play Trailers


3. Death Wish (2018) $13.0M

Death Wish (2018)

Buy Tickets

Play Trailers


4. GAME NIGHT (2016) $10.7M

GAME NIGHT (2016)

Buy Tickets


5. Peter Rabbit $10M

Peter Rabbit

Buy Tickets

Play Trailers


6. Annihilation $5.6M

Annihilation

Buy Tickets

Play Trailers


8. Fifty Shades Freed $3.3M

Fifty Shades Freed

Buy Tickets

Play Trailers


10. Every Day (2018) $1.6M

Every Day (2018)

Buy Tickets

Play Trailers


'सेक्स ऐंड द सिटी' की ऐक्ट्रेस लिन कोहेन का निधन February 16, 2020 at 06:24AM

हॉलिवुड वेटरन ऐक्ट्रेस का 86 साल की उम्र में निधन हो गया।। उनके मैनेजर ने इसकी पुष्टि की है। उनकी मैनजमेंट कंपनी ने उनके निधन की घोषणा में मौत के कारण का खुलासा नहीं किया है। लिन कोहेन के परिवार में उनके पति रोनाल्ड कोहेन हैं। मैग्‍डा के रोल के लिए फेमस ऐक्ट्रेस लिन कोहेन ‘सेक्स ऐंड द सिटी’ सीरीज में मैग्‍डा का रोल निभाने के लिए भी फेमस थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, लिन कोहेन ने साल 2000 और 2004 के बीच 13 ऐपिसोड में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने 2008 में फिल्म ‘सेक्स ऐंड द सिटी’ और 2010 में इसके सीक्वल में भी काम किया था। हॉलिवुड ऐक्ट्रेसेज ने व्यक्त किया दुख फिल्म ‘सेक्स ऐंड द सिटी’ के लीडिंग कास्ट ने लिन कोहेन के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। हॉलिवुड ऐक्ट्रेसेज सारा जेसिका पार्कर और किम कैटराल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिन कोहेन की एक तस्वीर शेयर करते हुए दुख जाहिर किया। इन टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं लिन कोहेनबताते चलें कि ‘सेक्स ऐंड द सिटी’ के अलावा लिन कोहेन 'डैमेजेस' और 'लॉ एंड ऑर्डर' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। वह ऑस्कर में नामांकित स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'म्युनिख' में भी काम कर चुकी हैं।

Thursday, February 13, 2020

धमाकेदार है 'बैटमैन' के रूप में रॉबर्ट पैटिनसन का लुक February 13, 2020 at 09:33PM

मशहूर कॉमिक बुक सुपरहीरो बैटमैन के दुनियाभर में फैन्स हैं। बैटमैन के किरदार पर फिल्में भी बन चुकी हैं। पिछले काफी समय से मैट रीव्स के डायरेक्शन में बन रही मूवी '' की चर्चा है। इसकी 28 जनवरी को शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसमें बैटमैन के तौर पर नजर आने वाले हैं। अब फिल्म से रॉबर्ट का बैटमैन के रूप में सामने आ चुका है। मैट रीव्स ने खुद रॉबर्ट पैटिनसन का बैटमैन के रूप में फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इससे पहले इस साल ऑस्कर जीत चुकी फिल्म 'जोकर' में वॉकिन फीनिक्स का फर्स्ट लुक भी डायरेक्टर टॉड फिलिप्स ने इसी तरह शेयर किया था। यह विडियो फिल्म के लिए रिकॉर्ड किए गए कैमरा टेस्ट का है। देखें, इसका विडियो: वैसे रॉबर्ट पैटिनसन से पहले क्रिस्चन बेल बेन अफ्लेक और जॉर्ज क्लूनी जैसे दिग्गज कलाकार बैटमैन का किरदार निभा चुके हैं। जाहिर है फैन्स रॉबर्ट के लुक की तुलना पुराने बैटमैन का किरदार निभा चुके ऐक्टर्स से भी कर रहे हैं। कुछ फैन्स को रॉबर्ट पैटिनसन को बैटमैन के रूप में पसंद नहीं कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों को यह लुक काफी पसंद नहीं आ रहा है। तो आप भी बताएं, बैटमैन के रूप में आपको कैसे लगे रॉबर्ट पैटिनसन।

रोंगटे खड़े कर देगा जेम्स बॉन्ड की 'नो टाइम टू डाय' का थीम सॉन्ग February 13, 2020 at 08:24PM

दुनियाभर में मूवीज के फैन्स इस सीरीज की आने वाली मूवी '' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जो फैन्स को काफी पसंद आया है। जेम्स बॉन्ड सीरीज की इस फिल्म में आखिरी बार जेम्स बॉन्ड के किरदार में दिखेंगे लेकिन उनके स्टाइल इस बार भी गजब लग रहा है। अब इस फिल्म का थीम सॉन्ग भी रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को हाल में ऑस्कर अवॉर्ड्स में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाली सिंगर और पॉप सेंसेशन बिली आइलिश ने गाया है। 4 मिनट का यह गाना रिलीज कर दिया गया है जिसे खुद बिली आइलिश और उनके भाई फिनियस ने लिखा है। इस गाने को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। सुनें इस गाने का ऑडियो: केवल 18 साल की जेम्स बॉन्ड मूवी का थीम सॉन्ग लिखने और गाने वाली सबसे कम उम्र की आर्टिस्ट बन चुकी हैं। 'नो टाइम टू डाय' में डैनियल क्रेग के ऑपोजिट क्यूबन ब्यूटी अना दे अर्मस दिखाई देंगी। फिल्म में विलन का किरदार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके ऐक्टर रामी मालेक निभाते नजर आएंगे। जेम्स बॉन्ड सीरीज की यह 25वीं फिल्म भारत में 8 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।

प्रियंका चोपड़ा के घर खुशखबरी, आने वाला है नया मेहमान! February 13, 2020 at 05:56AM

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस बीते साल अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी कर चुकी हैं। लोग तबसे कई बार उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगा चुके हैं। इस बार उनके घर से नया मेहमान आने की खबर आ रही है। जो और सोफी बनने वाले हैं पैरंट्स हालांकि इस बार प्रियंका खबर प्रियंका के मां बनने की नहीं बल्कि उनके ताई बनने की है। रिपोर्ट्स की मानें तो जो जोनस की पत्नी सोफी टर्नर प्रेग्नेंट हैं। फैमिली उनके पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड है। प्रेग्नेंसी छिपा रही हैं सोफी? हालांकि सोफी यह बात पब्लिक नहीं करना चाहती हैं और ऐसे आउटफिट पहन रही हैं जिससे उनके शरीर में होने वाले बदलाव लोगों को दिखाई न दें। मई 2019 को हुई थी जो और सोफी की शादी बता दें कि सोफी और जो आखिरी बार ग्रैमी 2020 में साथ दिखाई दिए थे। सोफी वहां जोनस ब्रदर्स के परफॉर्मेंस के दौरान अपने पति को चियरअप कर रही थीं। सोफी और जो की शादी मई 2019 में हुई थी।