मंगेतर और डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर निक्की बेला से अलग होने के बाद मार्च 2019 में जॉन सीना को वैंकूवर में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया था। यह वह वक्त था जब 'प्लेइंग विद फायर' की शूटिंग चल रही थी। वह मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं, Shay Shariatzadeh थीं जो कि एक कंपनी में प्रॉडक्ट मैनेजर हैं। उसके बाद से दोनों को कई बार एकसाथ देखा गया लेकिन 'प्लेइंग विद फायर' के प्रीमियर पर जॉन और Shay ने रेड कार्पेट पर कपल के रूप में डेब्यू किया। फैन ने शेयर की तस्वीरअब दोनों से जुड़ी एक इंट्रेस्टिंग खबर सामने आई है। दरअसल, हाल ही में San Diego के Belmont Park में यह कपल बच्चों के साथ कैमरों के लिए पोज दे रहा था। उसी वक्त उनका एक फैन भी वहां मौजूद था जिसने एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। इसमें जॉन के पीछे उनकी गर्लफ्रेंड Shay खड़ी हुई नजर आ रही हैं और उंगली में एक रिंग दिख रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन ने अपनी लेडीलव से शादी के लिए पूछा था। जॉन ने शेयर किए पोस्टयही नहीं, हाल के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में जॉन ने एक मीम शेयर किया जिसमें पर्पल कलर का हार्ट बना हुआ है। एक और पोस्ट में कपल की एक पेंटिंग नजर आ रही है। इन्हें देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों की एंगेजमेंट हो गई है।
No comments:
Post a Comment