दुनियाभर में मूवीज के फैन्स इस सीरीज की आने वाली मूवी '' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है जो फैन्स को काफी पसंद आया है। जेम्स बॉन्ड सीरीज की इस फिल्म में आखिरी बार जेम्स बॉन्ड के किरदार में दिखेंगे लेकिन उनके स्टाइल इस बार भी गजब लग रहा है। अब इस फिल्म का थीम सॉन्ग भी रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को हाल में ऑस्कर अवॉर्ड्स में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने वाली सिंगर और पॉप सेंसेशन बिली आइलिश ने गाया है। 4 मिनट का यह गाना रिलीज कर दिया गया है जिसे खुद बिली आइलिश और उनके भाई फिनियस ने लिखा है। इस गाने को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। सुनें इस गाने का ऑडियो: केवल 18 साल की जेम्स बॉन्ड मूवी का थीम सॉन्ग लिखने और गाने वाली सबसे कम उम्र की आर्टिस्ट बन चुकी हैं। 'नो टाइम टू डाय' में डैनियल क्रेग के ऑपोजिट क्यूबन ब्यूटी अना दे अर्मस दिखाई देंगी। फिल्म में विलन का किरदार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके ऐक्टर रामी मालेक निभाते नजर आएंगे। जेम्स बॉन्ड सीरीज की यह 25वीं फिल्म भारत में 8 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।
No comments:
Post a Comment