बॉलिवुड ऐक्ट्रेस बीते साल अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी कर चुकी हैं। लोग तबसे कई बार उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगा चुके हैं। इस बार उनके घर से नया मेहमान आने की खबर आ रही है। जो और सोफी बनने वाले हैं पैरंट्स हालांकि इस बार प्रियंका खबर प्रियंका के मां बनने की नहीं बल्कि उनके ताई बनने की है। रिपोर्ट्स की मानें तो जो जोनस की पत्नी सोफी टर्नर प्रेग्नेंट हैं। फैमिली उनके पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड है। प्रेग्नेंसी छिपा रही हैं सोफी? हालांकि सोफी यह बात पब्लिक नहीं करना चाहती हैं और ऐसे आउटफिट पहन रही हैं जिससे उनके शरीर में होने वाले बदलाव लोगों को दिखाई न दें। मई 2019 को हुई थी जो और सोफी की शादी बता दें कि सोफी और जो आखिरी बार ग्रैमी 2020 में साथ दिखाई दिए थे। सोफी वहां जोनस ब्रदर्स के परफॉर्मेंस के दौरान अपने पति को चियरअप कर रही थीं। सोफी और जो की शादी मई 2019 में हुई थी।
No comments:
Post a Comment