हॉलिवुड वेटरन ऐक्ट्रेस का 86 साल की उम्र में निधन हो गया।। उनके मैनेजर ने इसकी पुष्टि की है। उनकी मैनजमेंट कंपनी ने उनके निधन की घोषणा में मौत के कारण का खुलासा नहीं किया है। लिन कोहेन के परिवार में उनके पति रोनाल्ड कोहेन हैं। मैग्डा के रोल के लिए फेमस ऐक्ट्रेस लिन कोहेन ‘सेक्स ऐंड द सिटी’ सीरीज में मैग्डा का रोल निभाने के लिए भी फेमस थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, लिन कोहेन ने साल 2000 और 2004 के बीच 13 ऐपिसोड में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने 2008 में फिल्म ‘सेक्स ऐंड द सिटी’ और 2010 में इसके सीक्वल में भी काम किया था। हॉलिवुड ऐक्ट्रेसेज ने व्यक्त किया दुख फिल्म ‘सेक्स ऐंड द सिटी’ के लीडिंग कास्ट ने लिन कोहेन के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। हॉलिवुड ऐक्ट्रेसेज सारा जेसिका पार्कर और किम कैटराल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिन कोहेन की एक तस्वीर शेयर करते हुए दुख जाहिर किया। इन टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं लिन कोहेनबताते चलें कि ‘सेक्स ऐंड द सिटी’ के अलावा लिन कोहेन 'डैमेजेस' और 'लॉ एंड ऑर्डर' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। वह ऑस्कर में नामांकित स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'म्युनिख' में भी काम कर चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment