चीन से शुरू होकर अब पूरी दुनियाभर के देशों में लोगों को प्रभावित कर रहा है। अब इस वायरस से फिल्म इंडस्ट्री भी प्रभावित होने लगी है। अगर आप की 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज के फैन हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल इस सीरीज की अगली फिल्म की शूटिंग चल रही है लेकिन यह शूटिंग बीच में ही रुक गई है। दरअसल यह शूटिंग कोरोना वायरस के कारण रुकी है। फिल्म को प्रड्यूस कर रही पैरामाउंट पिक्चर्स ने कन्फर्म किया है कि कोरोना वायरस के कारण में इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। बता दें कि इटली में 200 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। इनमें से 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। ऐसी परिस्थिति को देखते हुए प्रॉडक्शन हाउस ने फिल्म की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया है। इस फिल्म की शूटिंग इटली के वेनिस में होनी थी। प्रॉडक्शन हाउस के प्रवक्ता ने बताया है कि कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए सरकार ने लोगों के इकट्ठे होने पर रोक लगाई हुई है जिसके कारण फिल्म की शूटिंग को रोकने का फैसला किया गया है। बताया गया है कि वेनिस में 3 हफ्ते तक फिल्म की शूटिंग होनी थी। शूटिंग रुकने के बाद फिल्म के कास्ट और क्रू को घर जाने की इजाजत दे दी गई है। तो अब आपको ईथन हंट के रोल में टॉम क्रूज को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
No comments:
Post a Comment