फिल्ममेकर और उनकी पत्नी और सिंगर पैरंटस बने गए हैं। डेनिएला पिक ने 22 फरवरी यानी शनिवार को एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। इस कपल के रेप्रिजेंटटिव ने इस बात को मीडिया से शेयर किया है। क्वेंटिन टारनटिनो और डेनिएला पिक का यह पहला बच्चा है। पहले बच्चे को लेकर काफी खुश है कपल कपल के रेप्रिजेंटटिव ने बताया कि क्वेंटिन टारनटिनो और डेनिएला पिक अपने पहले बच्चे को लेकर काफी खुश हैं। बता दें कि कपल ने अगस्त, 2019 में डेनिएला पिक की प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। दोनों ने 2018 में की थी शादी 56 वर्षीय क्वेंटिन टारनटिनो और 36 वर्षीय डेनिएला पिक 2009 में पहली बार एक-दूसरे से मिले थे। 2016 में दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। 2017 में दोनो ने सगाई की और नंवबर, 2018 में शादी कर ली। शादी समारोह में क्वेंटिन टारनटिनो के करीबी दोस्त हार्वे कीटल, टिम रोथ और एली रोथ शामिल हुए थे। 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' का किया डायरेक्शन फिल्ममेकर क्वेंटिन टारनटिनो ने 'वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' जैसी फिल्म का डायरेक्शन किया है। इस फिल्म में ब्रैड पिट, लियोनार्डो डिकैप्रियो और मार्गोट रोबी जैसे ऐक्टर्स ने काम किया है।
No comments:
Post a Comment