कोराना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जहां कई सितारों ने खुद को घर के अंदर लॉक कर लिया है, वहीं सिनेमाघर बंद हो चुके हैं और फिल्मों व सीरियलों की शूटिंग रोक दी गई है। इन सबके अलावा कई बड़े इवेंट के पोस्टपोन होने और रद्द की खबरें भी आ रही हैं। इन्हीं में से एक 'MET GALA'भी है। दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट में से एक 'मेट गाला' के भी पोस्टपोन की खबर आ रही है। बता दें कि यह इवेंट 4 मई को होना तय था। कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से रोकथाम को लेकर यह कदम उठाया गया है। साल 2005 से इस इवेंट को हर साल मई के पहले सोमवार को आयोजित किया जा रहा है। आपको याद दिला दें कि प्रियंका चोपड़ा निक जोनस इसी इवेंट में साल 2017 में एक-दूसरे से पहली बार मिले थे। इस इवेंट के बाद उनकी दोस्ती हुई और फिर रिलेशनशिप को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। पिछले साल 2017 में पहुंचीं प्रियंका का लुक काफी चर्चा में रहा था, जिसे अजीबोगरीब फैशन भी कहा जा सकता है। पिछले साल प्रियंका और निक इस इवेंट में होस्ट बनकर शामिल हुए थे। शुक्रवार को मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम के इसके दरवाज कुछ समय के लिए बंद किए जाएंगे क्योंकि यह इवेंट प्लान के मुताबिक तय समय पर नहीं होने जा रहा है। सीएनएन को भेजे स्टेटमेंट में स्पोक्सपर्सन ने कहा है कि मेयूजियम 4 अप्रैल तक बंद रहेगा। सेंटर्स ऑफ डिज़ीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन अगले 8-9 वीक तक 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ न जुटाने की सलाह दी है। 'मेट गाला' के अलावा सबसे बड़े फिल्म इवेंट 'कान फिल्म फेस्टिवल' के भी इस साल रद्द होने की खबरें आ रही हैं। सारी दुनिया में जिस तेजी से यह बीमारी विनाश की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में इससे बचने के लिए तरह-तरह के कदम उठाए जा रहे हैं और स्टार्स लगातार सोशल मीडिया के जरिए इसे लेकर लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं। हाल में हॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर टॉम हैंक्स ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को यह जानकारी दी थी कि वह और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। हैंक्स दम्पती को इस समय ऑस्ट्रेलिया में आइसोलेशन में रखा जा रहा है। टॉम हैंक्स के बाद हॉलिवुड स्टार इड्रिस एल्बा के भी कोरोना वायरस पॉजिटिव की खबर है। उन्होंने खुद एक विडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।
No comments:
Post a Comment