2017 में एक-दूसरे से अलग हुए एक्स कपल ऐम्बर हर्ड और जॉनी डेप एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इसकी वजह एक वेबसाइट है जिसने दोनों के रिलेशनशिप पर एक ऑडियो टेप के जरिए चौंकाने वाली जानकारियों का खुलासा किया है। 'एक्वामैन' ऐक्ट्रेस जिन्होंने 18 महीने की शादी के दौरान डेप पर मारपीट का आरोप लगाते हुए डिवॉर्स फाइल किया था, अब नए ऑडियो में उन्हें यह स्वीकार करते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने डेप को मारा। यही नहीं, 2015 में हुई इस बातचीत से कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। मुक्का नहीं मार पाने का अफसोस!ऑडियो में ऐम्बर कहती हैं, 'मुझे खेद है कि मैंने आपको प्रॉपर तरीके से थप्पड़ नहीं मारा। मैं आपको मार रही थी लेकिन पंच करने जैसा नहीं था। मुझे नहीं मालूम कि मेरे हाथ की गति क्या थी लेकिन आप ठीक थे। मैंने आपको चोट नहीं पहुंचाई। मैंने आपको मुक्का नहीं मारा।' जॉनी डेप के सपॉर्ट में लोग ऐम्बर ने आगे कहा, 'आप बच्चे हो। जॉनी, आप बड़े हो जाओ।' इस बीच डेप ने ऐम्बर के खिलाफ 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा किया है क्योंकि उन्होंने डेप पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। दूसरी तरफ इस मामले के सामने आने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर आग बबूला हो रहे हैं और Justice for Johnny Depp ट्रेंड हो रहा है।
No comments:
Post a Comment