Sunday, February 9, 2020

Oscar 2020 Live: भारत में सुबह 6.30 बजे से टेलिकास्‍ट होगा अकैडमी अवॉर्ड्स, जानें पूरी डीटेल February 09, 2020 at 04:28AM

92वें अकैडमी अवॉर्ड्स (ऑस्‍कर्स) का भारत में प्रसारण 10 फरवरी यानी सोमवार की सुबह 6.30 बजे से होगा। लॉस ऐंजिलिस के डॉल्‍बी थिअटर में यह सेरमिनी रविवार को हो रही है। पिछले साल की तरह इस बार भी ऑस्‍कर्स होस्‍ट के बिना हो रहा है। इस साल अकैडमी मेंबर्स के पास चॉइस कठिन है। कई सारी फिल्‍में जो कि अलग-अलग अवॉर्ड्स शोज में पुरस्‍कार हासिल कर चुकी हैं तो ऐसे में विनर का चुनाव करना काफी मुश्‍किल है। जोआक्‍विन फिनिक्‍स स्‍टारर 'जोकर' से मार्टिन स्करसेसीज स्‍टारर 'द आयरिशमैन' और क्‍वेंटिन टेरिंटनो की 'वन्‍स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' तक, ऐसे कई बड़े नाम हैं जो ट्रोफी के के लिए दावेदार हैं। 'जोकर' कर रही है लीड फिलहाल, 11 नॉमिनेशन्‍स के साथ 'जोकर' लीड कर रही है जबकि 10 नॉमिनेशन्‍स '1917', 'वन्‍स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' और 'द आयरिशमैन' जैसी तीन फिल्‍मों को मिले हैं। इसके अलावा रेस में 'फोर्ड वी फेरारी', 'जोजो रैबिट', 'लिटिल विमिन', 'मैरेज स्‍टोरी' और 'पैरासाइट' जैसी फिल्‍में भी हैं। ऑस्कर्स में बदलाव इस बार के ऑस्कर्स में जो बदलाव हुआ है, वह फॉरेन लैंग्‍वेज कैटिगरी है जिसे इस बार बेस्‍ट इंटरनैशनल फीचर फिल्‍म नाम दिया गया है। कोरियन फिल्‍म पैरासाइट इसी कैटिगरी में नॉमिनेटेड है। पैरासाइट का डायरेक्‍शन बोंग जून-हो ने किया है। भारत में ऑस्‍कर्स भारत में ऑस्‍कर्स सेरिमनी का टेलिकास्‍ट 10 फरवरी को सुबह 6.30 बजे से होगा। रेड कॉर्पेट के लाइव कवरेज की स्‍ट्रीमिंग ट्विटर अकाउंट @TheAcademy पर सुबह 5 बजे से होगी।

No comments:

Post a Comment