92वें अकैडमी अवॉर्ड्स जिन्हें ऑस्कर्स भी कहा जाता है की घोषणा हो चुकी है। इस साल कोरियन फिल्म 'पैरासाइट' को बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड 'जोकर' के लिए वॉकिन फीनिक्स को मिला। बेस्ट ऐक्ट्रेस इन अ लीडिंग रोल कैटिगरी में फिल्म 'जूडी' के लिए रिनी जेलवेगर को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। बेस्ट इंटरनैशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी इस साल 'पैरासाइट' को मिला है। आइए, देखते हैं के बेस्ट मोमेंट्स: कोरियन फिल्म 'पैरासाइट' को कुल 4 कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड्स मिले। यह पहली ऐसी फिल्म है जो इंग्लिश भाषा में नहीं है और उसे बेस्ट फिल्म का ऑस्कर मिला है। 'पैरासाइट' को कुल 4 कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला था। ऑस्कर मिलने के बाद इसके फिल्ममेकर ने अपनी भावनाएं जाहिर कीं। बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड इस बार वॉकिन फीनिक्स ने जीता है। उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म 'जोकर' के लिए मिला है। जब फिल्म रिलीज हुई थी तभी इसमें वॉकिन फीनिक्स की अदाकारी की काफी तारीफ की जा रही थी। अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए समानता और विश्व शांति का संदेश दिया। बेस्ट ऐक्ट्रेस का इस साल का ऑस्कर अवॉर्ड रिनी जेलवेगर को फिल्म 'जूडी' के लिए मिला है। उन्हें अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा पूर्व में ऑस्कर जीत चुके ऐक्टर रामी मालेक ने की। यह रिनी की दूसरा ऑस्कर है और वह इस अवॉर्ड के लिए 4 बार नॉमिनेट हो चुकी हैं। फिल्म 'पैरासाइट' के लिए डायरेक्टर बॉन्ग जून हो को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड मिला। जब बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए सर एल्टन जॉन और बर्नी टॉपिन को मिला ऑस्कर अवॉर्ड। उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म 'रॉकेटमैन' के गाने 'आइ एम गॉना लव मी अगेन' के लिए मिला है। एल्टन जॉन का यह दूसरा जबकि बर्नी टॉपिन का यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। इस साल बेस्ट ऑरिजनल स्कोर का अवॉर्ड हिलदुर गुथनाडूतिर को मिला है। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'जोकर' के लिए मिला है। 'बॉम्बशैल' मूवी के लिए कैजू हिरो, ऐन मॉर्गन और विवियन बेकर को बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का ऑस्कर अवॉर्ड इस साल इयॉम रॉकेरन, ग्रेग बटलर और डॉमिनिक ट्यूही को फिल्म '1917' के लिए मिला है। बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए इस साल माइकल मैककस्कर और ऐंड्रयू बकलैंड को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'फोर्ड वर्सेज फरारी' के लिए मिला है। बेस्ट सिनेमटॉग्रफी के लिए रॉजर डीकिन्स को ऑस्कर अवॉर्ड मिला। यह फिल्म '1917' के लिए मिला है। फिल्म '1917' के लिए बेस्ट साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर अवॉर्ड मार्क टेलर और स्टुअर्ट विल्सन को मिला। 'फोर्ड वर्सेज फरारी' के लिए इस साल का बेस्ट साउंड एडिटिंग अवॉर्ड डॉनल्ड सिल्वेस्टर को मिला। बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड इस साल लॉरा डर्न को मिला है। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'मैरेज स्टोरी' के लिए मिला है। यह उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड है, हालांकि वह कुल 3 बार इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं। कैरल डाइसनर और एलेना ऐंड्रिचेवा को 'लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन अ वॉर जोन (इफ यू आर अ गर्ल)' के लिए बेस्ट शॉर्ट डॉक्युमेंट्री का अवॉर्ड मिला। बेस्ट डॉक्युमेंट्री का ऑस्कर अवॉर्ड इस साल 'अमेरिकन फैक्ट्री' को मिला है। जैकलिन डुरैन को फिल्म 'लिटिल विमिन' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया। बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन का हॉलिवुड इस बार 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' के लिए बारबरा लिंग और नैन्सी हेग को दिया गया। बेस्ट लाइव ऐक्शन का अवॉर्ड इस साल 'द नेबर्स विंडो' के लिए मार्शल करी को दिया गया। बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड इस बार फिल्म 'पैरासाइट' के लिए बॉन्ग जून हो को दिया गया। फिल्म 'जोजो रैबिट' में बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए टाइका वैटीटी को ऑस्कर अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड की घोषणा खुद ऑस्कर जीत चुकीं ऐक्ट्रेस नैटाली पोर्टमैन ने की। इडिना मेंजेल ने ऑस्कर अवॉर्ड में दी बेहतरीन परफॉर्मेंस बेस्ट ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड इस साल 'हेयर लव' को मिला। बेस्ट ऐनिमेटेड फिल्म के लिए इस साल 'टॉय स्टोरी 4' ऑस्कर अवॉर्ड मिला। फिल्म 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' के लिए ब्रैड पिट को इस साल का बेस्ट ऐक्टर इन सपॉर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला। देखें, ब्रैड का बैकस्टेज विडियो
No comments:
Post a Comment