Tuesday, June 2, 2020

George Floyd की मौत पर हो रहे प्रोटेस्‍ट में उतरे हॉलिवुड सिलेब्‍स, कहा- विजुअल्‍स दिमाग से हट नहीं सकते June 02, 2020 at 03:07AM

बीते कुछ दिनों से अमेरिका में हुए दंगों का मुद्दा दुनियाभर में छाया हुआ है। पुलिस कार्रवाई में अमेरिकी अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्‍सों में पुलिस की ज्‍यादती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और अश्वेत लोगों के समर्थन में कैंपेन शुरू हो गए। अब इस प्रोटेस्‍ट में फिल्‍मी हस्तियां भी उतर आई हैं। अमेरिकन ऐक्‍टर निक कैनन Minnesota के Minneapolis में थे जहां फ्लॉयड की मौत हुई और वहां उन्‍होंने मूवमेंट को जॉइन किया। वहां पर बीते सोमवार को प्रदर्शन हो रहे हैं। निक कैनन ने कहा- विजुअल्‍स दिमाग से हट नहीं सकते निक ने कहा, 'मुझे वहां रहना जरूरी था जहां फ्लॉयड की जिंदगी उनसे छीनी गई। इस घटना से बहुत दुख हुआ है। यह दर्द पूरी दुनिया महसूस कर रही है। वे विजुअल्‍स हमारे दिमाग से कभी नहीं हट सकते हैं।' Kendrick Sampson पर चले रबर बुलेट्स यही नहीं, अमेरिकी सिंगर आरियाना ग्रांडे ने अपनी तस्‍वीरें शेयर कीं जिनमें वह BLACK LIVES MATTER का साइन पकड़े नजर आ रही हैं। उन्‍होंने लॉस ऐंजिलस के प्रोटेस्‍ट में हिस्‍सा लिया। सिंगर Tinashe ने भी अपनी ऐसी ही तस्‍वीर ट्विटर पर पोस्‍ट की। अमेरिकी ऐक्‍टर Kendrick Sampson ने ट्वीट कर बताया कि कैसे लॉस ऐंजिलस में उन पर पुलिस अफसरों ने रबर बुलेट्स चलाए। प्रियंका चोपड़ा ने क्‍या कहा? इससे पहले ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर ने भी पोस्‍ट किया लेकिन लोगों ने उन्‍हें ट्रोल कर दिया। प्रियंका ने लिखा, 'हमारी जिम्मेदारी है कि हम खुद को शिक्षित करें और इस नफरत को खत्म करें। इस लड़ाई को यहां अमेरिका और पूरी दुनिया में खत्म करें। आप जहां भी रहें, जो भी हालात हों, किसी की भी जान नहीं जानी चाहिए, खासकर उसके स्किन के कलर की वजह से किसी और के हाथों। जॉर्ज, मैं आपके परिवार के लिए प्रार्थना कर रही हूं।' करीना कपूर खान और दिशा पाटनी ने भी किया पोस्‍ट वहीं, करीना कपूर खान ने भी टाइम मैगजीन का एक पुराना एडिटेड कवर शेयर कर फ्लॉयड के लिए इंसाफ की मांग की। दिशा पाटनी ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि सभी रंग खूबसूरत हैं। लोगों ने उठाए सवाल प्रियंका के पोस्‍ट पर लोगों ने कहा कि वह अपने देश में होने वाले ऐसे मामलों पर नहीं बोलतीं लेकिन अमेरिका में ऐक्टिविस्ट बन जाती हैं। यूजर्स ने इसे 'सिलेक्टिव ऐक्टिविज्‍म' बताते हुए कहा कि बॉलिवुड सिलेब्रिटीज अपनी सहूलियत के हिसाब से पोस्ट करते हैं। लोगों ने प्रियंका और बाकी सिलेब्स से पूछा कि वे भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले और पुलिस की बर्बरता को लेकर चुप क्यों रहते हैं।

No comments:

Post a Comment