हॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर ब्रायन डेनहे का 81 साल की उम्र में कार्डिक अरेस्ट से निधन हो गया। उन्होंने फिल्मों के अलावा स्टेज शो भी किए। ब्रायन डेनहे की बेटी एलिजाबेथ डेनहे ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है। एलिजाबेथ डेनहे ने किया ट्वीट एलिजाबेथ डेनहे ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'भारी मन के साथ हम आपको बताना चाहते हैं कि हम आपको बताना चाहते हैं कि हमारे पिता का निधन हो गया है। उनकी मृत्यु नेचुरल कारण से हुई है, कोरोना वायरस इसमें कोई भूमिका नहीं है। अपनी बेमिसाल जिंदगी, दयालु दिल और एक बेहतरीन पिता और ग्रैंडफादर रहे ब्रायन को उनकी पत्नी जेनिफर, परिवार और दोस्त याद करेंगे।' ग्रैमी अवार्डी थे ब्रायन डेनहेब्रायन डेनहे अपनी बेहतरीन बॉडी, शानदार आवाज और पर्दे पर हर रोल को करने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर में दो टोनी अवॉर्ड्स और एक ग्रैमी अवॉर्ड जीता था। इसके अलावा ही उन्हें 6 बार एमी अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट भी किया जा चुका है। ब्रायन डेनहे की फिल्में ब्रायन डेनहे फर्स्ट ब्लड, ककून, टू कैच अ किलर, ग्लैडिएटर सहित 40 फिल्में की थीं। उन्होंने साल 2010 में अमेरिकन थिएटर हॉल फेम की शुरुआत की थी। हॉलिवुड इंडस्ट्री के कई ऐक्टर्स ने ब्रायन डेनहे को श्रद्धांजलि भी दी है।
No comments:
Post a Comment