यौन शोषण और रेप के आरोपों में दोषी साबित होने के बाद सजा काट रहे हॉलिवुड प्रड्यूसर पिछले दिनों से संक्रमित पाए गए थे। अब खबर है कि 14 दिनों के क्वारेंटीन के बाद वह बिल्कुल ठीक हो होकर बाहर आ गए हैं। अमेरिकन मीडिया ने इस खबर को कन्फर्म किया है। यह भी पढ़ें: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्वी वीन्सटीन को ठीक होने बाद मेडिकल आइसोलेशन से बाहर ले लिया गया है। उन्हें न्यू यॉर्क स्थित एक मेडिकल फेसिलिटी में 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा गया था। हालांकि मीडिया को यह नहीं बताया गया है कि हार्वी वीन्सटीन में कोरोना वायरस के कौन से लक्षण देखे गए थे। बता दें कि फरवरी में ही हार्वी को एक पूर्व ऐक्ट्रेस के साथ रेप करने और अपनी एक असिस्टेंट को जबरन ओरल सेक्स के लिए मजबूर करने के लिए 23 साल की सजा सुनाई गई थी। हार्वी पर ऐंजिलिना जोली, सलमा हायक जैसी मशहूर ऐक्ट्रेसेस ने यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए थे।
No comments:
Post a Comment