जेम्स बॉन्ड फिल्मों की पॉप्युलर स्टार का 94 साल की उम्र में निधन हो गया। यह खबर उनके परिवार के तरफ से आई है। उनके निधन की खबर पर हॉलिवुड ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। ' गोल्डफिंगर' में रोल करके हुई थीं फेमस फिल्म 'गोल्डफिंगर' में बॉन्ड गर्ल पूसी गैलोर का रोल निभाकर चर्चा में आईं ऑनर ब्लैकमैन अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनकी यह फिल्म 1964 में आई थी। स्पाई फ्रैंचाइजी की यह तीसरी इंस्टॉलमेंट थी और बॉक्स ऑफिस पर इसको काफी सफलता मिली थी। परिवार ने बताया हुई नैचरल डेथ उनके परिवार की तरफ से जारी स्टेटमेंट के मुताबिक उनको कोई तकलीफ नहीं थीं, यह नैचरल डेथ थी। द अवेंजर्स से भी मिली पॉप्युलैरिटी ब्लैकमैन 1960 में टीवी स्पाई सीरीज 'द अवेंजर्स' में कैथी का रोल निभाकर भी लोकप्रिय हुई थीं। उन्होंने अपने रोल के लिए जूडो भी सीखा था। हॉलिवुड ने दी श्रद्धांजलि उनके निधन की खबर सुनकर हॉलिवुड में शोक में है। ट्विटर पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
No comments:
Post a Comment