प्रियंका चोपड़ा जोनस उन सिलेब्रिटीज में से एक हैं जिन्होंने COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए काफी डोनेशन किया है। वह कोरोना के बारे में लोगों को अवेयर कर रही हैं और इसे लेकर काफी ऐक्टिव हैं। वह जरूरतमंदों की मदद कर रही हैं। कुछ दिनों पहले प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने एक ब्रैंड के साथ पार्टनरशिप करते हुए उन बच्चों को हेडफोन्स उपलब्ध कराने की पहल शुरू की है जो कोरोना के कारण नए वर्चुअल क्लासरूम्स को अडैप्ट कर रहे हैं। ये दो चीजें प्रियंका के दिल के करीब प्रियंका ने यह भी बताया कि यूथ इम्पावरमेंट और एजुकेशन में सक्सेस, ये दो ऐसी चीजें हैं जो उनके दिल के करीब हैं। वीडियो के आखिर में उन्होंने फैंस को प्रोत्साहित करने की कोशिश की थी। अलग-अलग चैरिटीज में डोनेशन इसके अलावा प्रियंका और निक ने प्राइम मिनिस्टर्स सिटिजन असिस्टेंस और पीएम केयर्स फंड, यूनिसेफ, गूंज समेत 10 चैरिटीज में डोनेशन किया है। हालांकि, उन्होंने कितना अमाउंट डोनेट किया, इसकी जानकारी नहीं है। हेल्थकेयर वर्कर्स की तारीफ की ऐक्ट्रेस ने नर्सों के लिए भी डोनेशन दिया है। उन्होंने हेल्थकेयर वर्कर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की तारीफ भी की थी जो दिन-रात मरीजों का ट्रीटमेंट कर रहे हैं और उन्हें वायरस से बचा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment