हाल ही में इंटरनैशनल सिंगर ने 'वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम' नाम से वर्चुअल कॉन्सर्ट किया जिसका मकसद डॉक्टरों और जरूरी सेवाओं में काम कर रहे लोगों का शुक्रिया अदा करना और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए फंड जुटाना था। इसमें भारत के कुछ सिलेब्स को भी शामिल किया गया था जिनमें शाहरुख खान और भी शामिल थे। अब प्रियंका चोपड़ा ने इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बनाने के लिए लेडी गागा को धन्यवाद कहा है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं बीती रात को 'वन वर्ल्ड : टुगेदर एट होम' का हिस्सा बनकर खुश हूं। दुनिया के हर हिस्से से बहुत सारे टैलंटेड लोगों और रियल लाइफ हीरो के किस्से सामने लाना काफी प्रेरणादायक था। मैंने इसे अपने परिवार के साथ देखा।' प्रियंका ने आगे ट्वीट किया, 'लेडी गागा आपकी क्रिएटिविटी और इंसानियत के लिए आपका शुक्रिया और कोविड-19 रिलीफ के लिए 127.9 मिलियन डॉलर जुटाने के लिए आपको बधाई। काम कर रहे सभी स्वास्थ्यकर्मियों, जरूरी सेवाओं में काम करने वाले और अन्य लोग जो इन दिनों में काम कर रहे हैं, हमारी खातिर रोज कोरोना से लड़ने के लिए आपका शुक्रिया।' बता दें कि 'वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम' में प्रियंका ने शरणार्थी शिविरों में रह रहे लोगों की समस्याओं को उठाया था। प्रियंका और शाहरुख के अलावा इस वर्चुअल कॉन्सर्ट में स्टेवी वंडर, पॉल मैकार्टनी, एल्टन जॉन, लिजो और टेलर स्विफ्ट जैसे बड़े सितारों ने भी शिरकत की।
No comments:
Post a Comment