Monday, April 20, 2020

नहीं रहे 'टॉम ऐंड जेरी' और 'पॉपआई' से आपका बचपन खूबसूरत बनाने वाले जीन डायच April 19, 2020 at 10:13PM

80 और 90 के दशक में पैदा हुए बच्चों के बचपन के फेवरिट कार्टून कैरक्टर्स में '' और '' न हों ऐसा हो ही नहीं सकता। शायद इतिहास के सबसे पॉप्युलर कार्टून कैरक्टर्स में से एक को बनाने वाले ऐनिमेटर और डायरेक्टर का निधन हो गया। वह 95 साल के थे और प्राग में मृत पाए गए। वह बुढ़ापे से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। 1960 में अपनी ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म 'मुनरो' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके जीन डायच को ऐनिमेशन के क्षेत्र का दिग्गज माना जाता था। केवल मुनरो ही नहीं बल्कि बाद में 2 बार और डायच को ऑस्कर के लिए नोमिनेट किया गया था। साल 1924 में अमेरिका के शिकागो में पैदा होने वाले जीन डायच साल 1959 में चेक रिपब्लिक के प्राग में जाकर बस गए थे। टॉम ऐंड जेरी और पॉपआई उनके सबसे फेमस कार्टून कैरक्टर्स रहे। इसके अलावा उन्होंने टॉम टैरिफिक सीरीज और सिडनीज फैमिली ट्री भी बनाए थे।

No comments:

Post a Comment