साल के मच अवेटेड अवॉर्ड फंक्शन्स में से एक 92वें अकैडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स की लिस्ट जारी हो गई है। 2019 में हर कैटिगरी में बेहतरीन कॉन्टेंट देखने को मिला और दुनियाभर की फिल्म फ्रैटर्निटी बेसब्री से ऑस्कर्स की घोषणा का इंतजार कर रही है। ऐक्टर-प्रड्यूसर जॉन चो और ऐक्टर-राइटर-प्रड्यूसर इसा रे लाइव प्रेजेंटेशन को होस्ट करेंगे जिसमें के नॉमिनेशन्स की घोषणा की जाएगी। इस साल Quentin Tarantino की 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' और Todd Phillips कर 'जोकर' रेस में सबसे आगे है। इसके अलावा Joaquin Phoenix और ब्रैड पिट इस बार पहला ऑस्कर जीत सकते हैं। इसके अलावा Renee Zellweger की 'जूडी' लिस्ट में शामिल हो सकती है। वहीं, भारत से ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई जोया अख्तर की 'गली बॉय' पहले ही रेस से बाहर हो चुकी है। इसे बेस्ट फॉरेन फिल्म की कैटिगरी में भेजा गया था। हालांकि, अब भी मौका है कि किसी भारतीय फिल्म को नॉमिनेशन मिल जाए। शेफ से फिल्ममेकर बने विकास खन्ना ने 'द लास्ट कलर' से अपना फिल्मी डेब्यू किया था। नीना गुप्ता स्टारर इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म कैटिगरी के रूप में ऑस्कर के लिए भेजा गया है। 92वीं अकैडमी अवॉर्ड सेरिमनी 10 फरवरी की सुबह भारत में ऑन एयर होगी। देखें, की पूरी लिस्ट:
No comments:
Post a Comment