पॉप्युलर हॉलिवुड स्टार पॉल वॉकर को भला कोई कैसे भूल सकता है? '' फ्रैंचाइजी का अहम हिस्सा रहे इस स्टार की करीब 7 साल पहले एक कार ऐक्सिडेंट में दर्दनाक मौत हो गई थी। इसे संयोग कहिए या फिर दुर्भाग्य कि पॉल वॉकर को कारों का बहुत शौक था। उनके पास एक से बढ़कर एक कारें थीं। लेकिन कार ऐक्सिडेंट में ही वह मारे गए। और अब उनकी मौत के 7 साल बाद उनकी कारों को नीलाम किया गया है। कलेक्शन में एक से बढ़कर एक कारें, सबसे महंगी बिकी BMW वाइट पॉल वॉकर के पास 21 कारों का कलेक्शन था और इन्हें 2.33$ मिलियन (यानी करीब 16 करोड़ 56 लाख) में नीलाम किया गया है। इन सभी कारों को 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइजी में इस्तेमाल किया गया था। इन कारों में जिसकी बोली सबसे ज्यादा लगी, वह थी Alpine White 1995 BMW M3 Lightweight...इसे करीब 2.73 करोड़ में बेचा गया। ऐसे हुई थी पॉल वॉकर की दर्दनाक मौत 30 नवंबर को दिन में करीब साढ़े तीन बजे पॉल वॉकर अपनी कार से एक चैरिटी इवेंट में जा रहे थे। स्पीड काफी ज्यादा थी और इस चक्कर में उनकी कार सामने लैंप पोस्ट और फिर पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में पॉल वॉकर की मौत हो गई थी। बतौर चाइल्ड ऐक्टर करियर की शुरुआत पॉल वॉकर ने बतौर चाइल्ड ऐक्टर 70 और 80 के दशक में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान 90 के दशक में जाकर मिली। टीवी शो 'द यंग ऐंड द रेस्टलेस' ने उन्हें घर-घर पॉप्युलर कर दिया था। इसके बाद पॉल वॉकर ने फिल्मों में एंट्री की और 'शीज़ ऑल देट' व 'वर्सिटी ब्लूज़' जैसी फिल्मों में सराहे गए। लेकिन पॉल वॉकर को असली स्टारडम का स्वाद तो 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' के जरिए ही चखने को मिला था।
No comments:
Post a Comment