हॉलिवुड की सबसे पॉप्युलर फ्रैंचाइजी में से एक 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस' के मेकर्स ने आठवें पार्ट यानी 'एफ9' का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देख फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं। उन्हें इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था। हर पार्ट की तरह इस पार्ट में भी विन डीजल अहम किरदार में नजर आएंगे। यहां से शुरू होगी 'एफ9' की कहानी 'फ9' की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पर 2017 में आई फिल्म 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' की कहानी खत्म हुई थी। हालांकि फिल्म की कहानी क्या होगी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 'द फेट ऑफ द फ्यूरियस' में विलन का रोल प्ले करने वालीं मशहूर ऐक्ट्रेस चार्लीज थेरॉन 'एफ9' में वापसी कर सकती हैं। 'फ9' को जस्टिन लिन ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म का ट्रेलर 31 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में विन डीजल के अलावा मिशेल रोड्रिग्ज़, जोरदाना ब्रूस्टर, टाइरिस गिब्सन और लुडाक्रिस नजर आएंगे। 'एफ9' में इस बार जॉन सीना भी नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment