संगीत की दुनिया से ब्रेक लेने के बाद कुछ ब्रैंड न्यू म्यूजिक के साथ तैयार थीं। फैंस भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन वह खुद गाने को रिलीज करतीं, उससे पहले ही उनका लेटेस्ट ट्रैक 'स्टुपिड लव' ऑनलाइन लीक हो गया। गाना कैसे और कहां से आया, इससे इतर फैंस सॉन्ग को सुनने को लेकर बेहद एक्साइटेड थे। जहां कुछ आर्टिस्ट इस घटना से नाराज थे और लीक्ड ट्रैक के रिलीज को कैंसल करने के बारे में सोच रहे थे, वहीं गागा ने इस पर मजेदार तरीके से रिऐक्ट किया। लेडी गागा ने किया रिऐक्ट 'स्टुपिड लव' के पब्लिक होते होते ही खुद लेडी गागा ने भी रिऐक्ट किया। उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें एक शख्स मास्क पहने हुए गाना सुनता नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि सिंगर इस पिक्चर का ब्राइटर साइड दिखाने की कोशिश कर रही हैं और यह बता रही हैं कि उनका गाना सही तरह से रिलीज भी नहीं हुआ, फिर भी वायरल हो गया। गाना बना सबसे पॉप्युलर लीक्ड ट्यून अब यह गाना इंटरनेट पर सबसे पॉप्युलर लीक्ड ट्यून बन गया है। हालांकि, अब यह इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों ने गाना सुना है, उनका कहना है कि गाने की ट्यून काफी कैची है। यह कुछ ऐसा है जिससे पता चल जाता है कि सॉन्ग गागा का होगा। फैंस ने लेडी गागा के सपॉर्ट में किए ट्वीट्स हालांकि, गाने के ऑनलाइन मौजूद होने के बाद भी गागा के कई फैंस ने उनके सपॉर्ट में ट्वीट्स किए और कहा कि कॉपीराइट उल्लंघन सही नहीं था और सिंगर बेहतर डिजर्व करती हैं।
No comments:
Post a Comment