पिछले काफी समय से '' की नई सोलो फिल्म की चर्चा चल रही है। अब फाइनली इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म को बेन अफ्लेक की जगह डायरेक्टर करेंगे जबकि 'द बैटमैन' का किरदार इस बार निभाते नजर आएंगे। रीव्स ने हाल में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की ऑफिशल घोषणा कर दी है। मैट रीव्स ने अपने ट्विटर अकाउंट अपने फैन्स के साथ क्लैप बोर्ड की तस्वीर शेयर की है और शूटिंग शुरू होने की ऑफिशल घोषणा कर दी है। कैप्शन में उन्होंने लिखा, '#पहला दिन #दबैटमैन'। फिल्म में ये स्टार्स भी आएंगे नजर फिल्म में जोई क्रैविट्स कैटवुमन के किरदार में, पॉल डैनो रिडलर के किरदार में, ऐंडी सरकिस अल्फ्रेड पेनीवर्थ के किरदार में कॉलिन फरेल पेंग्विन के किरदार में और जेफरी राइट जिम गॉरडन के किरदार में दिखाई देंगे। कास्टिंग से पता चलता है कि इस बार बैटमैन का सामना सुपरविलंस से होने वाला है। बेन ने क्यों छोड़ी फ्रैंचाइज पिछली फिल्म में बेन अफ्लेक ने ही बैटमैन का किरदार निभाया था। सबसे पहली बार वह इस किरदार में साल 2016 में आई 'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' में दिखाई दिए थे। इसके बाद वह 2017 में 'जस्टिस लीग' में इस किरदार में दिखे। इस महंगी फिल्म के असफल होने के बाद बेन ने इस किरदार से खुद को अलग कर लिया। 'द बैटमैन' 25 जून 2021 को रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment