स्क्रीन ऐक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स में इस बार कुछ ऐसा हुआ जो मूवी फैंस के लिए काफी दिलचस्प है। कभी एकसाथ रिलेशनशिप में रहे और ने यहां अवॉर्ड्स जीते और फिर दोनों की तस्वीरें साथ आईं जिनका फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। पिट इस दौरान ऐनिस्टन के हाथ में हाथ डाले नजर आए। फोटोज में दोनों के रिऐक्शन देखकर ऐसा लगता है कि वे साथ में काफी खुश थे। यही नहीं, जब ब्रैड को अपनी फिल्म के लिए पुरस्कार मिल रहा था और वह स्पीच दे रहे थे तो इस दौरान जेनिफर मुस्कुराती नजर आ रही थीं। पिट की आंखों में आंसू वहीं, जेनिफर को उनके शो के लिए अवॉर्ड मिला और उनके स्पीच देने के दौरान ब्रैड पिट की आंखों में खुशी के आंसू दिखे। बता दें, एंजेलिना जोली से तलाक के बाद से ब्रैड पिट के सिंगल स्टेटस की खबरें हैं। दूसरी तरफ, जब उनकी पूर्व पत्नी जेनिफर ऐनिस्टन का भी तलाक हो गया तो एक बार फिर उनका नाम पिट के साथ जोड़ा जाने लगा। कहा जा रहा है कि दोनों की दोस्ती दोबारा हो गई है। 2000 में हुई थी शादी ब्रैड और जेनिफर ने साल 2000 में शादी की थी। 2005 में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद पिट ने फिल्म 'मिस्टर और मिसेस स्मिथ' की को-स्टार एंजेलिना से साल 2014 में शादी कर ली। दोनों के रिश्ते की शुरुआत 2005 में हुई थी और वर्षों तक साथ रहने और दो साल की शादी (2014 से 2016) के बाद 2016 में वे अलग हो गए।
No comments:
Post a Comment