नब्बे के दशक में टीवी पर 'टार्जन' (Tarzan) का किरदार निभाकर मशहूर हुए ऐक्टर विलियम जोसेफ लारा उर्फ जो लारा (Joe Lara) की प्लेन क्रैश (Plane Crash) में मौत हो गई है। 58 साल के जो शनिवार को अपनी पत्नी ग्वेन लारा और 5 अन्य लोगों साथ जेट विमान पर सवार थे। यह विमान क्रैश होकर नैशविल (Nashville) के पास पर्सी प्रीस्ट झील में जा गिरा। मौके पर तत्काल फायर बिग्रेड टीम पहुंची। जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। सामने आए विमान में सवार सभी सात लोगों के नामपश्चिमी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस जोसेफ लारा समेत छह अन्य लोगों की लाश ढूढ़ रही है। यह विमान दुर्घटना इतना भयानक है कि किसी के बचने की संभावना नहीं है। रविवार को ही रदरफोर्ड काउंटी फायर रेस्क्यू के कैप्टन ने इस ओर एक बयान भी जारी किया। अपने बयान में उन्होंने कहा, 'स्मिर्ना (Smyrna) के पास झील में तलाश और बचाव अभियान का काम जारी है। विमान में सवार सात लोगों की पहचान ब्रैंडन हन्ना, ग्वेन एस लारा, विलियम जोसेफ लारा, डेविड एल मार्टिन, जेनिफर जे मार्टिन, जेसिका वॉल्टर्स और जॉनाथन वाल्टर्स के रूप में हुई है। ये सभी टेनेसी के ब्रेंटवुड के रहने थे। परिवार वालों से पुष्टि के बाद ही इनके नाम सार्वजनिक किए गए हैं। शनिवार को 11 बजे भरी थी उड़ान, फिर हुआ हादसादूसरी ओर, संघीय विमानन प्रशासन ने भी एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि स्मिर्ना रदरफोर्ड काउंटी एयरपोर्ट से शनिवार को 11 बजे दिन में उड़ान भरने के बाद विमान Cessna C501 दुर्घटनाग्रस्त होकर स्मिर्ना के पास पर्सी प्रीस्ट झील में गिर गया। यह जेट विमान पाम बीच इंटरनैशनल एयरपोर्ट जा रहा था। टेनेसी नैशनल हाईवे की पेट्रोलिंग टीम ने बताया कि कई लोगों ने विमान को झील में गिरते हुए देखा था। घटना की जगह पर नैशनल ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी बोर्ड और एफएए दोनों मौजूद हैं। मॉडलिंग से शुरुआत, म्यूजिक के लिए छोड़ दी ऐक्टिंग सैन डिएगो में पैदा हुए जो लारा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 1989 में फिल्म 'टार्जन इन मैनहट्टन' में लीड रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्हें टीवी सीरीज 'टार्जन: द इपिक एडवेंचर्स' में काम मिला और वह घर-घर में पहचाने जाने लगे। साल 1996-1997 तक चलने वाली इस टीवी सीरीज में जो लारा की खूब तारीफ हुई। जो लारा म्यूजिक की दुनिया में भी करियर बनाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने 2002 में ऐक्टिंगव की दुनिया को अलविदा कह दिया। दिलचस्प है कि तब जो लारा अपने करियर के सबसे बेहतरीन वक्त में थे। जो लारा ने कई दमदार ऐक्शन फिल्मों में भी काम किया था। इनमें 'आर्मस्ट्रांग' और 'वारहेड' को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। जो लारा ने निजी जीवन में दो शादियां की थीं। हादसे में मरने वाली ग्वेन लारा ने ऐक्टर 2018 में ही शादी रचाई थी।
Sunday, May 30, 2021
Saturday, May 29, 2021
मैरलिन मैनसन पर रेप का एक और केस, महिला बोलीं- ओरल सेक्स करने को किया मजबूर May 29, 2021 at 07:17PM
सिंगर और रॉक स्टार (ब्रायन वॉर्नर) पर और सेक्शुअल हैरसमेंट के कई आरोप लग चुके हैं। अब जेन डो नाम की एक महिला ने मैनसन पर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि उन्होंने मैनसन को 10 साल से ज्यादा समय तक डेट किया था। उन्होंने यह भी कहा है कि साल 2011 में मैरलिन मैनसन ने उनका कई बार रेप किया था और एक अन्य महिला का रेप करते हुए अपना वीडियो भी दिखाया था। मैनसन ने रिकॉर्ड किया था रेप का वीडियो?महिला ने अपने बयान में कहा है कि इस वीडियो क्लिप में मैरलिन ने एक महिला को कुर्सी से बांधकर रखा हुआ था और उसके बाद वह उन्हें अपना यूरिन महिला को पीने के लिए देते हैं। महिला का दावा है कि वीडियो में मैनसन उस महिला को आग से जलाने की धमकी भी दे रहे हैं। मैनसन ने महिला को बताया था कि यह क्लिप उन्होंने साल 1996 में कैलिफॉर्निया में हॉलिवुड बॉल अटेंड करने के बाद रिकॉर्ड की थी। करने को किया मजबूरमहिला ने अपने आरोपों में कहा है कि मर्लिन मैनसन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और जबरन ओरल सेक्स के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा है कि बाद में जब वह मैनसन के घर की चाबियां लौटाने के लिए गईं तो मैनसन ने फिर जान से मारने की धमकी देते हुए फिर से रेप किया। इस महिला से पहले कई अन्य महिलाएं भी मैनसन पर रेप और सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगा चुकी हैं। मैनसन पर 15 महिलाएं लगा चुकी हैं रेप का आरोपइस महिला से पहले मैनसन पर उनकी पूर्व असिस्टेंट ऐश्ली वॉल्टर, मॉर्गन स्मिथलाइन, ऐक्ट्रेस इवान रैचल वुड और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस एजमी बीआनको के सहित 15 महिलाओं ने मैरलिन मैनसन पर रेप करने के आरोप लगाए हैं। लॉस ऐंजिलिस पुलिस अब इन सभी आरोपों पर जांच कर रही है। हालांकि इन सभी आरोपों से मैरलिन मैनसन ने साफ इनकार किया है।
Thursday, May 27, 2021
Kevin Clark Death: 'स्कूल ऑफ रॉक' के ऐक्टर केविन क्लार्क की सड़क हादसे में मौत May 26, 2021 at 11:50PM
हॉलिवुड ऐक्टर (Kevin Clark) की सड़क हादसे में मौत हो गई है। महज 32 साल के केविन बुधवार तड़के शिकागो में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। केविन के निधन की खबर से जहां एक ओर इंडस्ट्री में शोक की लहर है, वहीं सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। केविन ने फिल्म 'स्कूल ऑफ रॉक' () में ड्रमर फ्रेडी 'स्पैजी मेगी' जोन्स का किरदार निभाया था। ऐक्टर जैक ब्लैक ने इंस्टाग्राम पर केविन के मौत ( Death News) की खबर देते हुए शोक व्यक्त किया है। केविन के साइकिल की कार से हुई टक्करशिकागो पुलिस के मुताबिक, केविन बुधवार सुबह साइकिल से सड़क पर जा रहे थे, तभी उनकी टक्कर एक कार से हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस केविन को गंभीर हालत में एडवोकेट इलिनोइस मेसोनिक मेडिकल सेंटर ले गई, जहां उन्होंने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना के बाद अपने बयान में कहा कि केविन क्लार्क, लोगान बुलेवार्ड सड़क पर पूर्व दिशा की ओर से अपनी साइकिल से जा रहे थे। इसी बीच वेस्ट एवेन्यू पर दक्षिण की ओर जा रहे एक कार से उनकी टक्कर हो गई। 20 साल की महिला चला रही थी कारपुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस कार से केविन दुर्घटनाग्रस्त हुए, वह कार एक 20 साल की महिला चला रही थी। ऐक्टर जैक ब्लैक ने इंस्टाग्राम पर केविन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'खौफनाक खबर... केविन चले गए। यकीन नहीं हो रहा है।' केविन ने जैक ब्लैक के साथ 'स्कूल ऑफ रॉक' में ऐक्टिंग की थी। केविन ने इसके बाद भी ड्रम बजाना जारी रखा था। हाल ही उन्होंने बैंड जेस बेस एंड द इंटेंटेंस के साथ भी काम किया था।
ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली को मिली बच्चों की जॉइंट कस्टडी, ऐक्ट्रेस ने जज पर उठाए सवाल May 26, 2021 at 09:43PM
() और () के बीच बच्चों की कस्टडी के लिए बीते पांच साल से चली आ रही कानूनी लड़ाई पर बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने ब्रैड और एंजेलिना को बच्चों की जॉइंट कस्टडी (joint custody of children) सौंप दी है। एंजेलिना जोली ने 2016 में तलाक की अर्जी (Divorce Case) डाली थी, तभी से दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर भी लड़ाई शुरू हो गई थी। इस केस की सुनवाई के लिए एक प्राइवेट जज जॉन औडरकर्क को हायर किया गया था। जज ने ब्रैड के हक में फैसला सुनाया। हालांकि, एंजेलिना जोली ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। ब्रैड और एंजेलिना के हैं 6 बच्चेएंजेलिना नहीं चाहती थीं कि ब्रैड को बच्चों की कस्टडी मिले। लेकिन अब कोर्ट के फैसले से ब्रैड पिट बहुत खुश हैं। उन्हें बच्चों के साथ अब ज्यादा समय बिताने का मौका मिलेगा। बैड और एंजेलिना 6 बच्चों के माता-पिता हैं। इनमें से तीन उनके बायोलॉजिकल बच्चे हैं, जबकि 3 को उन्होंने गोद लिया था। कपल का सबसे बड़ा बच्चा मैडोक्स 19 साल का है, जिस पर यह फैसला लागू नहीं होगा। एंजेलिना ने जज के फैसले पर जताई आपत्तिएंजेलिना जोली ने जॉइंट कस्टडी के फैसले पर कोई ऑब्जेक्शन नहीं दिया है, लेकिन वह इससे खुश नहीं हैं। हालांकि, कई दूसरे मामलों के कारण वह ब्रैड पिट से कानूनी लड़ाई अभी जारी रखेंगी। जज जॉन औडरकर्क ने प्रोफेशनल इवैलुएटर्स और थेरेपिस्ट्स जैसे तमाम लोगों की गवाही के बाद अपना फैसला सुनाया। नहीं दी गई बच्चों को गवाही की इजाजतएसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एंजेलिना ने जज जॉन औडरकर्क की आलोचना की है। रिपोर्ट में अदालत की फाइलिंग का हवाला देते हुए कहा गया है , 'जस्टिस औडरकर्क ने एंजेलिना जोली को निष्पक्ष सुनवाई से वंचित कर दिया। अनुचित रूप से बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के लिए तमाम जरूरी सबूतों को ध्यान में नहीं रखा गया जो उनके मामले को ज्यादा मजबूती से रखते थे।' जज ने सुनवाई के दौरान बच्चों की गवाही की इजाजत नहीं दी। एंजेलिना ने इसका भी विरोध किया है। ब्रैड के वकील ने जताई खुशीदूसरी ओर, एंजेलिना की इस कोर्ट फाइलिंग पर ब्रैड पिट के वकील ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, 'जस्टिस औडरकर्क ने पिछले छह महीनों में पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से एक व्यापक कार्यवाही की है और विशेषज्ञों और संभावित गवाहों की सुनवाई के बाद ही इस फैसले और आदेश पर पहुंचे हैं।' 2005 में फिल्म के सेट पर हुआ था प्यार, 2014 में की शादीब्रैड पिट और एंजेलिना जोली साल 2005 में फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ' के सेट पर मिले थे। यहीं से दोनों को प्यार हुआ था और 2014 में लंबे समय तक लिव-इन में साथ रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। हालांकि, शादी के दो साल बाद ही दोनों ने तलाक का फैसला ले लिया। हालांकि, दोनों का अभी तक तलाक नहीं हुआ है, लेकिन 2019 में कोर्ट ने उन्हें 'सिंगल' स्टेटस दे दिया है। ब्रैड की दूसरी, एंलेलिना की तीसरी शादीब्रैड पिट की यह दूसरी शादी है। इससे पहले ब्रैड पिट ने 'फ्रेंड्स' फेम जेनिफर एनस्टन से शादी की थी। जबकि एंजेलिना जोली की यह तीसरी शादी है। कभी 'कपल गोल्स' देने वाले इन सिलेब्रिटीज ने आपसी रिश्तों पर कभी खुलकर बात नहीं की है। हालांकि, बीते दिनों एक इंटरव्यू में एंजेलिना ने इतना जरूर कहा कि परिवार की भलाई के लिए ही उन्होंने ब्रैड पिट को छोड़ने का फैसला किया है।
Wednesday, May 26, 2021
टॉम क्रूज के साथ 'मिशन इम्पॉसिबल 7' में नजर आएंगे प्रभास? May 25, 2021 at 09:44PM
भारत में अगर इस समय सबसे पॉप्युलर स्टार्स की बात की जाए तो उसमें तेलुगू सुपरस्टार () का नाम जरूर लिया जाएगा। 'बाहुबली' की सफलता के बाद प्रभास की पॉप्युलैरिटी इंटरनैशनल लेवल तक पहुंच चुकी है। अब अगर कुछ हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास सुपरस्टार () की फेमस सीरीज की अगली ऐक्शन फिल्म '' () में एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ सकते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि प्रभास 'मिशन इम्पॉसिबल 7' में एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ सकते हैं। हालांकि प्रभास या मिशन इम्पॉसिबल की टीम की तरफ से ऐसी किसी भी खबर को कन्फर्म नहीं किया गया है। हालांकि इस वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि 'मिशन इम्पॉसिबल 7' के डायरेक्टर क्रिस्टफर मैकेरी ने इस बात को कन्फर्म किया है कि प्रभास उनकी फिल्म में नजर आएंगे। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि प्रभास ने 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की टीम से इटली में उस वक्त मुलाकात की थी जब वह अपनी आने वाली फिल्म 'राधे श्याम' की शूटिंग वहां कर रहे थे। कहा जा रहा है कि डायरेक्टर मैकेरी ने प्रभास को वहां पर स्क्रिप्ट का नरेशन भी दिया था। अगर इस रिपोर्ट में सच्चाई है तो प्रभास का नाम भी उन भारतीय स्टार्स की सूची में शामिल हो जाएगा जो हॉलिवुड या अन्य इंटरनैशनल फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वैसे बता दें कि इससे पहले 'मिशन इम्पॉसिबल' की पिछली फिल्म में अनिल कपूर एक छोटे से किरदार में नजर आ चुके हैं। हाल की बात करें तो पिछले साल धनुष फिल्म 'द ग्रे मैन' में नजर आए थे जिसमें क्रिस इवांस और रेयान गॉसलिंग मुख्य किरदारों में थे। जल्द ही प्रियंका चोपड़ा भी कियानू रीव्स के लीड रोल वाली 'मैट्रिक्स 4' में और अली फजल 'डेथ ऑन द नाइल' में नजर आएंगे।
Tuesday, May 25, 2021
विराट कोहली दिखने लगे हैं 'Money Heist' के 'द प्रफेसर', अनुष्का से बोले फैन्स- मैम, कास्ट कर लो May 24, 2021 at 10:21PM
पूरी दुनिया में मशहूर स्पैनिश वेब सीरीज '' () का फिनाले सीजन जल्द ही 2 पार्ट में रिलीज किया जाएगा। वैसे तो इस सीरीज के भारतीय फैन्स भी बड़ी तादात में हैं मगर सोशल मीडिया पर यह सीरीज एक और कारण से भी चर्चा में है। दरअसल ट्विटर पर लोग इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन () के नए लुक की तुलना इस सीरीज में (The Professor) का किरदार निभाने वाले ऐक्टर () के लुक से कर रहे हैं। हाल में विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह पहले थे कुछ बढ़े हुए बालों और काफी मोटी दाढ़ी में दिखाई दे रहे थे। अब मनी हाइस्ट के रिलीज होने की डेट आने के बाद ऐलवारो मॉर्टे के साथ विराट कोहली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। विराट के नए लुक के साथ यूजर्स काफी मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि अगर विराट क्रिकेटर नहीं होते तो मनी हाइस्ट के द प्रफेसर होते। एक अन्य यूजर ने अनुष्का शर्मा को सलाह दी है कि वह मनी हाइस्ट के हिंदी रीमेक के राइट्स लेकर विराट कोहली को द प्रफेसर वाले रोल में कास्ट कर ले। देखें, कुछ यूजर्स के पोस्ट्स: बता दें मनी हाइस्ट 5 का पहला वॉल्यूम 3 सितंबर को जबकि दूसरा वॉल्यूम 3 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। अभी तक इस सीरीज के 4 पार्ट आ चुके हैं। पहला और दूसरा पार्ट 2017 में रिलीज हुआ था जबकि तीसरा पार्ट 2019 में और चौथा पार्ट 2020 में रिलीज हुआ था। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
Monday, May 24, 2021
Billboard Music Awards 2021 Winners List: 'द वीकेंड' ने जीते सबसे अधिक 10 अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट May 23, 2021 at 10:43PM
रविवार 23 मई की रात लॉस ऐंजिलिस में की घोषणा की गई। इस अवॉर्ड सिरेमनी में सबसे ज्यादा अवॉर्ड 'द वीकेंड' ने अपने नाम किए। उन्होंने कुल 16 नॉमिनेशंस में से 10 अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। अलग-अलग कैटिगरी में दिए गए इन अवॉर्ड शो को ने होस्ट किया। अवॉर्ड शो में BTS ने टॉप ग्रुप, टॉप सॉन्ग सेल्स आर्टिस्ट, टॉप सेलिंग सॉन्ग और टॉप सोशल आर्टिस्ट के 4 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। ड्रेक को इस बार आर्टिस्ट ऑफ द डिकेड का अवॉर्ड मिला है जबकि पिंक को 2021 का आइकन अवॉर्ड मिला है। देखें, विनर्स की पूरी लिस्ट: Top ArtistDrake Juice WRLD Pop Smoke Taylor Swift Winner: The Weeknd Top New ArtistGabby Barrett Doja Cat Jack Harlow Winner: Pop Smoke Rod Wave Top Male Artist Drake Juice WRLD Lil Baby Pop Smoke Winner: The Weeknd Top Female ArtistBillie Eilish Ariana Grande Dua Lipa Megan Thee Stallion Winner: Taylor Swift Top Duo/GroupAC/DC AJR Winner: BTS Dan + Shay Maroon 5 Top Billboard 200 ArtistDrake Juice WRLD Pop Smoke Post Malone Winner: Taylor Swift Top Hot 100 ArtistDaBaby Drake Dua Lipa Pop Smoke Winner: The Weeknd Top Streaming Songs ArtistDaBaby Lil Baby Pop Smoke The Weeknd Winner: Drake Top Song Sales ArtistJustin Bieber Megan Thee Stallion Morgan Wallen The Weeknd Winner: BTS Top Radio Songs ArtistJustin Bieber Lewis Capaldi Dua Lipa Harry Styles Winner: The Weeknd Top Social Artist (Fan Voted)BLACKPINK Ariana Grande SB19 Seventeen Winner: BTS Top R&B ArtistJhené Aiko Justin Bieber Chris Brown Doja Cat Winner: The Weeknd Top R&B Male ArtistJustin Bieber Chris Brown Winner: The Weeknd Top R&B Female ArtistJhené Aiko SZA Winner: Doja Cat Top Rap ArtistDaBaby Drake Juice WRLD Lil Baby Winner: Pop Smoke Top Rap Male ArtistJuice WRLD Lil Baby Winner: Pop Smoke Top Rap Female ArtistCardi B Saweetie Winner: Megan Thee Stallion Top Country ArtistGabby Barrett Kane Brown Luke Combs Chris Stapleton Winner: Morgan Wallen Top Country Male ArtistLuke Combs Chris Stapleton Winner: Morgan Wallen Top Country Female Artist Maren Morris Carrie Underwood Winner: Gabby Barrett Top Country Duo/GroupDan + Shay Maddie & Tae Winner: Florida Georgia Line Top Rock ArtistAC/DC AJR Five Finger Death Punch twenty one pilots Winner: Machine Gun Kelly Top Latin ArtistAnuel AA J Balvin Maluma Ozuna Winner: Bad Bunny Top Latin Male ArtistJ Balvin Ozuna Winner: Bad Bunny Top Latin Female ArtistBecky G Rosalía Winner: Karol G Top Latin Duo/GroupBanda MS de Sergio Lizárraga Los Dos Carnales Winner: Eslabón Armado Top Dance/Electronic ArtistThe Chainsmokers Kygo Marshmello Surf Mesa Winner: Lady Gaga Top Christian ArtistCasting Crowns for KING & COUNTRY Carrie Underwood Zach Williams Winner: Elevation Worship Top Gospel ArtistKirk Franklin Koryn Hawthorne Tasha Cobbs Leonard Maverick City Music Winner: Kanye West Top Billboard 200 AlbumJuice WRLD, Legends Never Die Lil Baby, My Turn Taylor Swift, folklore The Weeknd, After Hours Winner: Pop Smoke, Shoot for the Stars, Aim for the Moon Top R&B AlbumJhené Aiko, Chilombo Chris Brown & Young Thug, Slime & B Doja Cat, Hot Pink Kehlani, It Was Good Until It Wasn’t Winner: The Weeknd, After Hours Top Rap AlbumDaBaby, Blame It On Baby Juice WRLD, Legends Never Die Lil Baby, My Turn Lil Uzi Vert, Eternal Atake Winner: Pop Smoke, Shoot for the Stars, Aim for the Moon Top Country AlbumGabby Barrett, Goldmine Sam Hunt, Southside Chris Stapleton, Starting Over Carrie Underwood, My Gift Winner: Morgan Wallen, Dangerous: The Double Album Top Rock AlbumAC/DC, Power Up Miley Cyrus, Plastic Hearts Glass Animals, Dreamland Bruce Springsteen, Letter to You Winner: Machine Gun Kelly, Tickets to My Downfall Top Latin AlbumAnuel AA, Emmanuel Bad Bunny, El Último Tour Del Mundo Bad Bunny, Las que no iban a salir J Balvin, Colores Winner: Bad Bunny, YHLQMDLG Top Dance/Electronic AlbumDJ Snake, Carte Blanche Gryffin, Gravity Kygo, Golden Hour Kylie Minogue, Disco Winner: Lady Gaga, Chromatica Top Christian AlbumBethel Music, Peace Elevation Worship, Grave Into Gardens We The Kingdom, Holy Water Zach Williams, Rescue Story Winner: Carrie Underwood, My Gift Top Gospel AlbumKoryn Hawthorne, I AM Tasha Cobbs Leonard, Royalty: Live at the Ryman Maverick City Music, Maverick City Vol. 3 Part 2 Kierra Sheard, Kierra Winner: Maverick City Music, Maverick City Vol. 3 Part 1 Top Hot 100 Song24kGoldn ft. iann dior, “Mood” Gabby Barrett ft. Charlie Puth, “I Hope” Chris Brown & Young Thug, “Go Crazy” DaBaby ft. Roddy Ricch, “ROCKSTAR” Winner: The Weeknd, “Blinding Lights” Top Streaming SongCardi B ft. Megan Thee Stallion, “WAP” Future ft. Drake, “Life Is Good” Jack Harlow ft. DaBaby, Tory Lanez, & Lil Wayne, “WHATS POPPIN” The Weeknd, “Blinding Lights” Winner: DaBaby ft. Roddy Ricch, “ROCKSTAR” Top Selling SongGabby Barrett ft. Charlie Puth, “I Hope” Cardi B ft. Megan Thee Stallion, “WAP” Megan Thee Stallion ft. Beyonce, “Savage” The Weeknd, “Blinding Lights” Winner: BTS, “Dynamite” Top Radio SongGabby Barrett ft. Charlie Puth, “I Hope” Chris Brown & Young Thug, “Go Crazy” Dua Lipa, “Don’t Start Now” Harry Styles, “Adore You” Winner: The Weeknd, “Blinding Lights” Top Collaboration (Fan Voted)24kGoldn ft. iann dior, “Mood” Chris Brown & Young Thug, “Go Crazy” DaBaby ft. Roddy Ricch, “ROCKSTAR” Jack Harlow ft. DaBaby, Tory Lanez, & Lil Wayne, “WHATS POPPIN” Winner: Gabby Barrett ft. Charlie Puth, “I Hope” Top R&B SongJhené Aiko ft. H.E.R., “B.S.” Justin Bieber ft. Quavo, “Intentions” Chris Brown & Young Thug, “Go Crazy” Doja Cat, “Say So” Winner: The Weeknd, “Blinding Lights” Top Rap Song24kGoldn ft. iann dior, “Mood” Cardi B ft. Megan Thee Stallion, “WAP” Jack Harlow ft. DaBaby, Tory Lanez, & Lil Wayne, “WHATS POPPIN” Megan Thee Stallion ft. Beyonce, “Savage” Winner: DaBaby ft. Roddy Ricch, “ROCKSTAR” Top Country SongJason Aldean, “Got What I Got” Lee Brice, “One of Them Girls” Morgan Wallen, “Chasin’ You” Morgan Wallen, “More Than My Hometown” Winner: Gabby Barrett, “I Hope” Top Rock SongAll Time Low ft. blackbear, “Monsters” Glass Animals, “Heat Waves” Machine Gun Kelly ft. blackbear, “my ex’s best friend” twenty one pilots, “Level of Concern” Winner: AJR, “Bang!” Top Latin SongBad Bunny, “Yo Perreo Sola” Black Eyed Peas & J Balvin, “RITMO (Bad Boys For Life)” Maluma & The Weeknd, “Hawái” Ozuna x Karol G x Myke Towers, “Caramelo” Winner: Bad Bunny & Jhay Cortez, “Dákiti” Top Dance/Electronic SongLady Gaga, “Stupid Love” Lady Gaga & Ariana Grande, “Rain on Me” Surf Mesa ft. Emilee, “ily (i love you baby)” Topic & A7S, “Breaking Me” Winner: SAINt JHN, “Roses (Imanbek Remix)” Top Christian Songfor KING & COUNTRY, Kirk Franklin & Tori Kelly, “TOGETHER” Kari Jobe, Cody Carnes, & Elevation Worship, “The Blessing (Live)” Tauren Wells ft. Jenn Johnson, “Famous For (I Believe)” Zach Williams & Dolly Parton, “There Was Jesus” Winner: Elevation Worship ft. Brandon Lake, “Graves Into Gardens” Top Gospel SongKoryn Hawthorne, “Speak To Me” Jonathan McReynolds & Mali Music, “Movin’ On” Marvin Sapp, “Thank You For It All” Tye Tribbett, “We Gon’ Be Alright” Winner: Kanye West ft. Travis Scott, “Wash Us In The Blood”
Saturday, May 22, 2021
एंजेलिना जोली का सबसे खतरनाक फोटोशूट, 18 मिनट तक शरीर पर चिपकी रहीं मधुमक्खियां May 22, 2021 at 01:05AM
हॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस एंजेलिना जोली (Angelina Jolie) ने हाल ही में अपना सबसे अजीब और चैलेंजिंग फोटोशूट करवाया। अब इसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। इसकी वजह फोटोशूट में मधुमक्खियों का होना है। दरअसल, एंजेलिना ने फोटोशूट 'विश्व मधुमक्खी दिवस' पर करवाया। इसके लिए ऐक्ट्रेस को अपने शरीर को लगभग 18 मिनट तक मधुमक्खियों से कवर करना था। यह शूट नैशनल जियोग्राफिक के साथ मिलकर किया गया है। सावधानी से पूरा किया गया शूट फोटोग्राफर और मधुमक्खी पालक डैन विंटर्स के मुताबिक, मधुमक्खियों को शांत रखने और उन्हें एंजेलिना पर झुंड बनाने और डंक मारने से रोकने के लिए खास योजना बनाई गई थी। शूट बेहद सावधानी के साथ पूरा किया गया। सिर्फ सिर हिलाते दिखीं एंजेलिनानैशनल जियोग्राफिक ने इस फोटोशूट का एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि एंजेलिना का शरीर किसी चीज से ढका हुआ है और उस पर सैकड़ों मधुमक्खियां चल रही हैं। उनके कंधों और चेहरे पर मधुमक्खियां चलते और भिनभिनाते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान ऐक्ट्रेस सिर्फ अपने सिर को ऊपर-नीचे करती दिखाई दे रही हैं। शूटिंग के लिए हुई ऐसी प्लानिंगपोस्ट के कैप्शन में फोटोग्राफर ने बताया कि उन्होंने इसके लिए किस तरह से तैयारी की। उन्होंने बताया कि शूट के लिए इटली की मधुमक्खियों का इस्तेमाल किया गया जो शूटआउट के दौरान शांत थीं। एंजेलिना को छोड़कर शूट कर रहे क्रू ने प्रॉटेक्टिव किट पहना हुआ था। मधुमक्खियों को शांत रखने के लिए माहौल शांत और वहां काफी अंधेरा रखा गया था।
Thursday, May 20, 2021
Friends Reunion Trailer: 'फ्रेंड्स' के ट्रेलर ने ताजा कर दी यादें, पहले एपिसोड में होगा कुछ ऐसा May 20, 2021 at 01:02AM
टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर शोज में शुमार 'फ्रेंड्स' (F.R.I.E.N.D.S) एक बार फिर वापस आ रहा है। 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' (Friends- The Reunion) के नाम से 27 मई को इस नए सीजन को ऑन एयर किया जाएगा। एक बार फिर से जेनिफर एनिस्टन, कर्टेनी कॉक्स, लिसा कुड्रो, मैट लेब्लांक, मैथ्यू पेरी और डेविड शिमर की दोस्ती दर्शकों के दिलों पर राज करेगी। 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' (Friends- The Reunion) का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। इसने एक बार फिर दर्शकों को पुरानी यादों से जोड़ दिया है। यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि 'फ्रेंड्स' शो साल 2004 में खत्म हो गया था और अब 17 साल बाद शो का रीयूनियन हो रहा है। 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' का ट्रेलर से पहले टीजर रिलीज किया था। 'फ्रेंड्स: द रियूनियन' का ट्रेलर रिलीज ट्रेलर में छह दोस्त भले ही उम्रदराज दिख रहे हैं, लेकिन जोश में कोई कमी नहीं दिख रही है। सभी दोस्त उसी अपार्टमेंट और कॉफी शॉप में नजर आ रहे हैं जहां पहले 'फ्रेंड्स' की सारी शूटिंग हुई थी। ट्रेलर में डेविड अपने छह दोस्त के साथ वैसे ही लाइटिंग राउंड खेलते नजर आ रहे हैं, जो 'फ्रेंड्स' के दौरान रॉस, रेचल, चैंडलर, जोई और मोनिका के बीच अपार्टमेंट पाने की शर्त के लिए खेला गया था। इस शो के छह मुख्य किरदार मैथ्यू पैरी (चैंडलर बिंग) कोर्टनी (मोनिका गेलर) डेविड श्विमर (रॉस गेलर) लिसा कुड्रो (फीबी बूफे) मैट लेब्लांक (जोई ट्रिबियानी) और जेनिफर एनिस्टन (रेचल ग्रीन) को आज भी पसंद किया जाता है। और इसी का नतीजा है कि 'फ्रेंड्स: द रीयूनियन' की वापसी को लेकर फैन्स इतने ज्यादा एक्साइटेड हैं। बता दें कि जेम्स कॉर्डन लाइव शो में दर्शकों के सामने शो की पूरी स्टारकास्ट का इंटरव्यू लेने वाले हैं।। शो में इन छह कलाकारों के अलावा कई दूसरे कलाकार भी नजर आएंगे जैसे- मैगी व्हीलर और टॉम सेलेक। मैगी ने शो में चैंडलर की एक्स गर्लफ्रेंड जैनिस का किरदार निभाया था, वहीं टॉम सेलेक मोनिका के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रिचर्ड बर्क के किरदार में नजर आए थे।
ऐसा क्या है BTS Butter के टीजर में, जिसे एक घंटे में मिले 1 मिलियन लाइक्स? May 19, 2021 at 09:51PM
साउथ कोरियन बैंड 'बैंगटन बॉयज' यानी BTS जहां एक ओर अपने नए सॉन्ग BTS Butter की रिलीज को लेकर चर्चा में है, वहीं इस गाने के टीजर को यूट्यूब पर एक घंटे में ही 1 मिलियन से अधिक लाइक्स मिल गए हैं। समझा जा रहा है कि यह बिलबोर्ड हॉट 100 में नया तहलका मचाने वाला है। टीजर को एक घंटे में 1.6 मिलियन लाइक्सके-पॉप बैंड BTS शनविार 21 मई को यह नया गाना रिलीज करने वाला है। 'डायनामाइट' के बाद 'बीटीएस बटर' इस बैंड का दूसरा इंग्लिश सिंगल है। यूट्यूब पर गाने का 23 सेकेंड का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें बैंड के सभी 7 सदस्य ब्लैक एंड व्हाइट में जम रहे हैं। इस म्यूजिक वीडियो को 80 के दशक का फील दिया गया है। खास बात यह रही कि BTS Butter के टीजर को महज एक घंटे में 1.6 मिलियन लाइक्स और 1.2 मिलियन व्यूज मिल गए। फैन्स को टीजर में दिखी 'क्वीन' बैंड जैसी झलकवीडियो में बैंड के सिंगर जंग कूक घोषणा करते हैं, 'इसे प्राप्त करें / इसे रोल करने दें' और इसके साथ ही वह पैनकेक पर बटर गिराते हुए नजर आते हैं। यह दिलचस्प है कि इस गाने को लेकर फैन्स में हद से ज्यादा उत्साह है। टीजर रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर गाने की चर्चा को लेकर ट्वीट्स और पोस्ट्स किए जा रहे हैं। कुछ लोग इसे 80 के दशक के मशहूर 'क्वीन' बैंड के हिट 'अनअदर वन बाइट्स द डस्ट' से जोड़कर भी देख रहे हैं। माइकल जैक्सन और 'डायनामाइट'साल 2020 में BTS ने अपना पहला अंग्रेजी गाना 'डायनामाइट' रिली किया था। फैन्स ने खुद यह बात गौर की कि 'डायनामाइट' जहां किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन की ओर एक एक इशारा था, वहीं 'बटर' रॉक लेजेंड्स- क्वीन को श्रद्धांजलि हो सकती है। 23 मई को बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड में लाइव परफॉर्मेंसट्विटर पर BTS खुद भी इस गाने को खूब प्रमोट कर रहे हैं और इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। बैंड ने यह घोषणा पहले ही कर दी है कि 23 मई को 'बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स' में उनके Butter सॉन्ग को टीवी पर दिखाया जाएगा। यह ग्रुप इस सेरेमनी में कोरिया से ही लाइव स्ट्रीम के जरिए जुड़ेगा और परफॉर्म करेगा।
Tuesday, May 18, 2021
मशहूर मॉडल नाओमी कैम्बेल 50 की उम्र में बनीं मां, IVF से पाया है बच्चा May 18, 2021 at 05:50PM
सुपरमॉडल नाओमी कैम्पबेल रैंप पर जब उतरती हैं तो फिर लाखों दिलों की धड़कन तेज हो जाती है। नाओमी एक ऐसी मॉडल हैं जिनके जलवे और स्टाइल लोगों को अपना दीवाना बनाती हैं। अब नाओमी को लेकर यह खबर आ रही है कि उन्होंने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। यह खबर इसलिए भी सुर्खियां बटोर रही हैं, क्योंकि नाओमी की उम्र 50 साल की है और इस उम्र में वह मां बनी हैंं, जिसकी वजह से उनके फैन्स भी काफी हैरान है। यूट्यूब शो 'नो फिल्टर विद नाओमी' में फैशन डिजाइनर डियान वॉन फर्स्टनबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में नाओमी ने बताया 'लॉकडाउन मेरे लिए बेहद खूबसूरत समय रहा है और इसी दौरान मैंने बेटी को जन्म दिया।' डियान वॉन फर्स्टनबर्ग ने पूछा कि आपने कैसे फैसला किया कि मुझे मां बनना है? तो इस पर नाओमी जवाब देती हैं, 'मुझे 30 तक तो समझ नहीं आया कि करना क्या है।' नाओमी ने इंटरव्यू के दौरान यह तो खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने बेटी को जन्म कब दिया, लेकिन इतना जरूर बताया कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान बेटी का जन्म हुआ है। इंटरव्यूर डियान कहती हैं कि महामारी ने हमारी रफ्तार पर लगाम लगा दिया है। और हमारी जिंदगी में सबसे ज्यादा क्या मायने रखते हैं इस पर सोचने को मजबूर कर दिया है। इस पर नाओमी कहती हैं, 'मैं आपकी बात से सहमत हूं।' नाओमी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि पहले उन्होंने फैसला किया था कि उन्हें सिंगल रहना है, लेकिन बाद में उन्होंने IVF के जरिए मां बनने का फैसला किया। नाओमी ने मां बनने के बाद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बेटी का वीडियो शेयर करते हुए फैन्स के लिए एक खास मैसेज भी शेयर किया है। मॉडल लिखती हैं, 'हेलो दोस्तों जन्मदिन की बधाईयां देने के लिए शुक्रिया। मां बनकर मैं काफी विनम्र हो गई हूं।'
सिंगर Ariana Grande ने बॉयफ्रेंड Dalton Gomez से की शादी, सिर्फ 20 लोग बने मेहमान May 17, 2021 at 11:19PM
अमेरिकन पॉप सिंगर और ऐक्ट्रेस () एक जानी मानी इंटरनेशनल स्टार हैं। एरियाना सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी जानकारी फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। TMZ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एरियाना ग्रांडे ने रियल एस्टेट एजेंट डाल्टन गोमेज से कैलिफोर्निया में शादी रचा ली है। एरियाना ग्रांडे और डाल्टन गोमेज काफी समय से दूसरे को डेट कर रहे थे और पिछले साल दिसंबर में एरियाना ने अपने से दो साल छोटे बॉयफ्रेंड डाल्टन गोमेज से सगाई की थी। जिसके बाद आपसी रजामंदी से दोनों ने शादी का फैसला लिया। दोनों की शादी को बेहद प्राइवेट रखा गया था, जिसमें सिर्फ 20 मेहमान ही शामिल हुए। इस शादी समारोह में परिवार के अधिक लोग भी शामिल नहीं हो पाए। समारोह के दौरान ये जोड़ा काफी खुश नजर आ रहा था। यह शादी एरियाना ग्रांडे और डाल्टन गोमेज के कैलिफोर्निया (California) वाले मोंटेसिटो (Montecito) स्थित घर में हुई। एरियाना और डाल्टन दोनों को ही मोंटेकिटो काफी पसंद है और ये इस जगह से प्यार करते हैं। 'द 7 रिंग्स' (The 7 Rings) सिंगर ने पिछले साल दिसंबर में डाल्टन के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी। एरियाना के सुपरहिट गानों में 'साइट टु साइड', 'ब्रेक फ्री', 'लव मी हार्डर', 'थैंक यू नेक्स्ट' और 'बैंग-बैंग' जैसे गाने शामिल हैं।
होटल की बालकनी से गिरकर सिंगर MC Kevin की मौत, दो हफ्ते पहले ही हुई थी शादी May 17, 2021 at 09:31PM
ब्राजील के पॉप्युलर (MC Kevin Death) की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। 23 साल के केविन ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में एक होटल की पांचवीं मंजिल से नीचे गिर गए, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना 16 मई की है। एमसी केविन ने दो हफ्ते पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड डिओलेने बेजेरा से शादी की थी। दोस्त से मिलने 5वीं मंजिल पर पहुंचे थेजानकारी के मुताबिक, केविल होटल की 11वीं मंजिल पर ठहरे हुए थे। जबकि 5वीं मंजिल पर वह अपने कुछ दोस्तों से मिलने उनके कमरे में पहुंचे थे। केविन होटल की बालकनी में थे, जहां से वह रहस्मयी तरीके से नीचे गिर गए। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है। अस्पताल पहुंचते ही तोड़ा दममौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सिंगर को दुर्घटना के फौरन बाद अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केविन ने दो हफ्ते पहले ही गर्लफ्रेंड डिओलेने बेजेरा से शादी की थी। डिओलेने एक क्रिमिनल लॉयर है। 'मैं तुमसे हमेशा प्यार करती रहूंगी' केविन के निधन के बाद डिओलेने ने अपनी शादी की एक ब्लैक एंड फोटो शेयर करते हुए फैन्स के साथ एक दुखद खबर शेयर की है। डिओलेने ने तस्वीर के साथ एक लंबा नोट भी लिखा है। यह नोट भावुक करने वाला है। डिओलेने लिखती हैं, 'तुम मेरी जिंदगी का प्यार हो और हमेशा रहोगे। वह आदमी जिसने मुझे सबसे ज्यादा प्यार और सम्मान दिया। ईश्वर के पास जाओ, मैं हमेशा तुमसे प्यार करूंगी।' 16 साल की उम्र में रिलीज किया पहला गानाकेविन की मां ने भी सोशल मीडिया पर अपने बेटे को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट किया है। मां ने लिखा कि आखिरी बार जब केविन से उनकी बात हुई थी, तब सिंगर ने कहा था- आई लव यू मम। एमसी केविन ने 2013 में अपना पहला गाना रिलीज किया था। तब उनकी उम्र महज 16 साल थी। उनके गाने Cavalo de Troia (Trojan Horse) को यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा जा चुका है।
Sunday, May 16, 2021
शो के सेट पर घायल हुए निक जोनस, हॉस्पिटल में करना पड़ा भर्ती May 16, 2021 at 07:55PM
इंटरनैशनल सिंगिंग सेंसेशन और ऐक्ट्रेस () के पति () इस समय अपने टेलिविजन सिंगिंग रिऐलिटी शो 'द वॉइस' () की अमेरिका में शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस शो की शूटिंग के दौरान शनिवार को निक जोनस घायल हो गए और उन्हें लॉस ऐंजिलिस के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि निक की चोट कितनी गंभीर है, मगर रविवार को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद वह अपने घर आ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को चोट लगने के बाद निक जोनस को ऐम्बुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया था। रविवार को घर वापस आने के बाद माना जा रहा है कि सोमवार से एक बार फिर निक अपने शो की शूटिंग शुरू कर देंगे। निक इस समय अमेरिका में हैं जबकि प्रियंका चोपड़ा अपनी शूटिंग के सिलसिले में लंदन में ही रुकी हुई हैं। निक भी पिछले काफी समय से प्रियंका के साथ लंदन में ही थे। बता दें कि इस रिऐलिटी शो की शूटिंग के अलावा निक जोनस ने मार्च में अपनी नई ऐल्बम 'स्पेसमैन' भी लॉन्च की थी। हाल में निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने मिलकर भारत के कोविड रिलीफ के लिए 3 मिलियन डॉलर (लगभग 22 करोड़ रुपये) का फंड भी इकट्ठा किया था।
Thursday, May 13, 2021
बेटी की तस्वीर लेने पर भड़कीं प्रियंका की देवरानी सोफी टर्नर, वीडियो शेयर कर कही ये बात May 13, 2021 at 02:14AM
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की देवरानी और ऐक्ट्रेस () अपनी बेटी की तस्वीरें क्लिक करने को लेकर पपराजी पर भड़क गईं। सोफी टर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए एक वीडियो मैसेज शेयर किया है। उन्होंने कहा कि फटॉग्रफर के व्यवहार से कैसे नाराज थीं। हालांकि, बाद में ऐक्ट्रेस ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया है। सोफी टर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा, मैं अभी उठी हूं। मुझे लगता है कि कल कुछ पपराजी मेरी बेटी की तस्वीर क्लिक करने में कामयाब रहे। मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं अपनी बेटी की तस्वीरें पोस्ट नहीं कर रही हूं और मैं यह सुनिश्चित कर रही हूं कि हमें हर कीमत पर पपराजी से बचना है। मैं स्पष्ट तौर पर उन तस्वीरों को बाहर नहीं लाना चाहती। सोफी टर्नर ने आगे कहा, 'वह मेरी बेटी है। मैंने उसकी फोटो खींचने के लिए नहीं कहा। यह बहुत गलत है कि बिना उनकी परमिशन के उनके बच्चे की तस्वीर ले रहा है। मैं बीमार हूं, मैं दूखी हूं। मैं सभी सम्मानपूर्वक कह रही हूं कि हमारा पीछा करना बंद करें और हमारी बेटी की तस्वीरें लेने और खासतौर पर उन्हें प्रिंट करने की कोशिश करना बंद करें। ये ठीक नहीं क्योंकि आपको मेरी परमिशन नहीं है।' सोफी टर्नर और पति जो जोनस अब तक अपनी बेटी की एक भी तस्वीर को सामने नहीं लाए हैं। यह कपल बीते साल 2020 में 22 जुलाई को बेटी का पैरंट्स बना था। सोफी टर्नर ने मदर्स डे पर इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था। बताते चलें कि मई 2019 में सोफी टर्नर और जो जोनस ने लॉस वेगास में शादी की थी। इसके बाद दोनों ने फ्रांस में दूसरी शादी कर ली। इस बार सोफी टर्नर और जो जोनस ने ग्रांड वेडिंग का आयोजन किया। शादी में प्रियंका चोपड़ा भी शादी में शामिल हुई थीं।
Monday, May 10, 2021
Mission Impossible 7: सेट पर आसपास के लोगों से परेशान हुए टॉम क्रूज, बुलानी पड़ी पुलिस May 09, 2021 at 11:01PM
हॉलिवुड ऐक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' के 7वें पार्ट (Mission Impossible 7) की शूट में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तरी इंग्लैंड के यॉर्कशायर शहर में चल रही है जहां ऐक्टर और टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, टॉम क्रूज के शूटिंग सेट पर कुछ स्थानीय लोगों ने बिना परमिशन के अंदर घुसने की कोशिश की। मामला इतना बढ़ गया कि ऐक्टर को सेट पर पुलिस तक बुलानी पड़ गई और हंगामा खड़ा हो गया। सेट की सुरक्षा कर पाना मुश्किल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मिशन इम्पॉसिबल' की शूटिंग काफी बड़ी जगह पर हो रही है। सेट ज्यादा बड़ा है और खुले में है, ऐसे में इसकी सुरक्षा कर पाना आसान नहीं है। यही कारण है कि कई बार आसपास के लोग फिल्म सेट के करीब आ जाते हैं और शूट के लिए रखे गए सारे सामान को छेड़ते हैं। लोगों ने गाड़ियों को पहुंचाया नुकसान बताया जा रहा है कि फिल्म के स्टंट्स के लिए रखी गई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है जिस वजह से पुलिस को बुलाना पड़ा। पिछले हफ्ते भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी लेकिन तब टॉम ने इसे नजरअंदाज कर दिया था। हालांकि, मामला बढ़ने पर इस बार पुलिस को बुलाया गया और जांच जारी है। अगले साल रिलीज होगी फिल्म फिल्म की बात करें तो 'मिशन इम्पॉसिबल 7' अगले साल 22 मई को रिलीज होनी है। फिल्म के सेट से टॉम क्रूज की कई तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Friday, May 7, 2021
GOT ऐक्ट्रेस एजमी बीआनको का आरोप- ड्रग्स देकर कई बार किया गया रेप May 06, 2021 at 11:17PM
मशहूर सीरीज '' () की ऐक्ट्रेस () ने अमेरिकन सिंगर () (ब्रायन वॉर्नर असली नाम) पर सनसीखेज आरोप लगाए हैं। बीआनको ने कहा है कि मई 2011 के आसपास मैरलिन ने उनके साथ कई बार रेप और मारपीट की थी। बीआनको ने कहा है कि उन्हें ड्रग्स देकर बार-बार फिजिकली और मेंटली टॉर्चर किया गया। बीआनको ने मैनसन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। नशे की हालत में किया जाता था रेपबीआनको ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में रॉस का किरदार निभाया था। वैसे एजमी बीआनको अकेली नहीं हैं बल्कि इवान रैचल समेत लगभग 15 महिलाओं ने मैनसन पर मारपीट और यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। एजमी बीआनको ने अपने आरोपों में कहा है कि मैनसन उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाते थे। कई बार ड्रग्स देकर नशे की हालत में उनके साथ रेप किया जाता था। सेक्शुअल ऐक्ट में शामिल नहीं होने पर मैनसन कई बार एजमी के साथ मारपीट भी करते थे। प्राइवेट पार्ट पर चाकू से काटा एजमी बीआनको ने अपने आरोपों में बताया है कि मैनसन केवल उनके साथ मारपीट ही नहीं करते थे बल्कि सेक्स करते समय उनके प्राइवेट पार्ट्स पर चाकू से काट भी देते थे। एजमी जो कि एक ब्रिटिश ऐक्ट्रेस हैं उनका आरोप है कि मैरलिन मैनसन ने उन्हें अमेरिका में काम दिलाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध स्थापित किए थे और बाद में वह उनके साथ जबरदस्ती करने लगे।
Wednesday, May 5, 2021
जेनिफर ऐनिस्टन ने भारत में फैल रहे कोरोना पर जताई चिंता, फैन्स से की मदद की अपील May 04, 2021 at 10:24PM
भारत में (Corona Virus) की दूसरी लहर से लाखों लोग रोजाना प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में केवल बॉलिवुड ही नहीं बल्कि हॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी आगे आकर लोगों से मदद की गुहार कर रहे हैं। कई हॉलिवुड सिलेब्रिटीज के बाद अब मशहूर ऐक्ट्रेस () ने लोगों से आगे आकर से लड़ाई में भारत की मदद करने की अपील की है। भारत में आ रहे रेकॉर्ड केस पर चिंता जताई जेनिफर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दुनियाभर के लोगों से भारत पर ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने अपने फैन्स से भी कहा है कि भारत की वर्तमान स्थिति के लिए लोगों को जागरूक करें। जेनिफर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'भारत पर कोरोना संक्रमण की एक भयानक दूसरी लहर का छा गई है। पिछले 5 दिनों से हर दिन नए संक्रमण होने के रेकॉर्ड केस समाने आ रहे हैं।' अगर भारत के लोगों से प्यार हैं तो मदद करेंजेनिफर ने आगे लिखा, 'आपको केवल मदद करने के लिए डोनेट ही नहीं करना बल्कि आपके पास जो भी प्लैटफॉर्म है उससे जागरुकता फैलाएं।' वहीं सिंगर शॉन मेंडेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा, 'अगर आपको कभी भारतीय संस्कृति या लोगों ने प्रभावित किया है तो बस डोनेट, शेयर या जो भी मदद आप कर सकते हैं कीजिए।' बॉलिवुड के साथ ही हॉलिवुड सिलेब्स भी आए आगे इससे पहले लेखक जय शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें बताया गया है कि रितिक रोशन के साथ ही हॉलिवुड स्टार्स शॉन मेंडेस, विल स्मिथ, जेमी कर्न लिमा, ब्रेंडन बुर्चर्ड जैसे सिलेब्स ने कुल मिलाकर 3.68 मिलियन डॉलर (लगभग 27 करोड़ रुपये) की सहायता राशि डोनेट की है। शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इन सभी सितारों का शुक्रिया अदा किया।
Tuesday, May 4, 2021
लॉकडाउन में विल स्मिथ की भी निकली तोंद, 'यूट्यूब' के लिए फिर से बनाएंगे सिक्स पैक ऐब्स May 04, 2021 at 07:18PM
'मैन इन ब्लैक' और 'बैड बॉयज' जैसी फिल्मों से दीवाना बनाने वाले हॉलिवुड सुपरस्टार विल स्मिथ () की ताजा तस्वीर ने सबको चौंका दिया है। हमेशा फिट रहने वाले और अपने सिक्स पैक ऐब्स (Six Pack Abs) के लिए मशहूर विल स्मिथ की तोंद निकल गई है। जी हां, लॉकडाउन ने ऐक्टर की फिजिक भी बदल दी है। विल स्मिथ ने खुद अपनी एक फोटो शेयर कर की है, जिसकी उनकी तोंद (Belly) नजर आ रही है। इसके अलवा उन्होंने एक शर्टलेस वीडियो भी शेयर किया है। विल स्मिथ ने इसके साथ दिलचस्प कैप्शन भी लिखा है। हालांकि, जल्द ही उन्हें एक यूट्यूब सीरीज के लिए फिट भी होना है। विल स्मिथ का कबूलनामा- सबसे खराब शेप में हूं विल स्मिथ ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह शॉर्ट्स के साथ जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। हालांकि, जैकेट की जिप खुली हुई है और इससे उनकी तोंद बाहर नजर आ रही है। विल स्मिथ ने फोटो शेयर करते हुए कबूलनामा लिखा है। वह लिखते हैं, ‘मैं आप सभी को सच बताना चाहता हूं। मैं अपनी जिंदगी के सबसे खराब शेप में हूं।’ विल के इस पोस्ट पर फैंस के साथ ही सेलेब्स भी खूब कॉमेंट कर रहे हैं। यूट्यूब के साथ सीरीज के लिए होंगे फिट इसके साथ ही शर्टलेस वीडियो शेयर करते हुए विल स्मिथ ने कैप्शन में लिखा है, 'यह वह शरीर है जिसने मुझे एक पूरी महामारी और अनगिनत दिनों तक पेंट्री के दौरान ढोया है। मुझे यह शरीर बहुत पसंद है, लेकिन मैं बेहतर महसूस करना चाहता हूं। अब आधी रात को मफिन्स नहीं खाऊंगा... यही बात है!' विल स्मिथ ने कैप्शन में आगे बताया है कि वह YouTube के साथ टीम बना रहे हैं और उन्हें भरोसा है कि वह अपने स्वास्थ्य औ शरीर को वापस पटरी पर ले आएंगे। 6 पार्ट में आएगी विल स्मिथ की सीरीजजानकारी के मुताबिक, यूट्यूब के साथ विल स्मिथ की यह सीरीज 6 भागों में होगी। इसे विल स्मिथ की ही वेस्टब्रूक मीडिया प्रड्यूस कर रही है। इस शो में कई मेहमान नजर आएंगे, जो एथलिट होंगे, वैज्ञानिक होंगे और साथ ही कई एक्सपर्ट्स भी होंगे। यूट्यूब के साथ विल स्मिथ का यह दूसरा शो है। इससे पहले वह 'विल स्मिथ: द जम्प' नाम से शो कर चुके हैं। 52 साल के हैं विल स्मिथविल स्मिथ हमेशा से अपनी फिजिक को लेकर चर्चा में रहे हैं। 52 साल के विल स्मिथ ने इससे पहले कए इंटरव्यू में कहा था, 'मैं अपने वर्ककआउट पर बहुत फोकस करता हूं।' फिल्म 'सूइसाइड स्क्वॉड' की रिलीज से पहले विल ने कहा था, 'मुझे शुरू से पता था कि ये फिल्म मेरे लिए बड़ी साबित होने वाली है। शूटिंग के वक्त मुझे चोट भी लगी। मैं डर गया था, लेकिन मेरी फिल्म के लिए यह सही नहीं था।’ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में आए थे नजरविल स्मिथ हॉलिवुड के साथ ही बॉलिवुड में भी काफी पसंद किए जाते हैं। शाहरुख खान से उनकी अच्छी दोस्ती है। मोहम्मद अली की बायॉपिक में विल स्मिथ ने सबका दिल जीत लिय था। 'द कराटे किड' से लेकर 'परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस' जैसी फिल्मों ने विल स्मिथ को नया मुकाम दिया। विल स्मिथ बॉलिवुड फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' 2 में भी नजर आए थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)