साउथ कोरियन बैंड 'बैंगटन बॉयज' यानी BTS जहां एक ओर अपने नए सॉन्ग BTS Butter की रिलीज को लेकर चर्चा में है, वहीं इस गाने के टीजर को यूट्यूब पर एक घंटे में ही 1 मिलियन से अधिक लाइक्स मिल गए हैं। समझा जा रहा है कि यह बिलबोर्ड हॉट 100 में नया तहलका मचाने वाला है। टीजर को एक घंटे में 1.6 मिलियन लाइक्सके-पॉप बैंड BTS शनविार 21 मई को यह नया गाना रिलीज करने वाला है। 'डायनामाइट' के बाद 'बीटीएस बटर' इस बैंड का दूसरा इंग्लिश सिंगल है। यूट्यूब पर गाने का 23 सेकेंड का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें बैंड के सभी 7 सदस्य ब्लैक एंड व्हाइट में जम रहे हैं। इस म्यूजिक वीडियो को 80 के दशक का फील दिया गया है। खास बात यह रही कि BTS Butter के टीजर को महज एक घंटे में 1.6 मिलियन लाइक्स और 1.2 मिलियन व्यूज मिल गए। फैन्स को टीजर में दिखी 'क्वीन' बैंड जैसी झलकवीडियो में बैंड के सिंगर जंग कूक घोषणा करते हैं, 'इसे प्राप्त करें / इसे रोल करने दें' और इसके साथ ही वह पैनकेक पर बटर गिराते हुए नजर आते हैं। यह दिलचस्प है कि इस गाने को लेकर फैन्स में हद से ज्यादा उत्साह है। टीजर रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर गाने की चर्चा को लेकर ट्वीट्स और पोस्ट्स किए जा रहे हैं। कुछ लोग इसे 80 के दशक के मशहूर 'क्वीन' बैंड के हिट 'अनअदर वन बाइट्स द डस्ट' से जोड़कर भी देख रहे हैं। माइकल जैक्सन और 'डायनामाइट'साल 2020 में BTS ने अपना पहला अंग्रेजी गाना 'डायनामाइट' रिली किया था। फैन्स ने खुद यह बात गौर की कि 'डायनामाइट' जहां किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन की ओर एक एक इशारा था, वहीं 'बटर' रॉक लेजेंड्स- क्वीन को श्रद्धांजलि हो सकती है। 23 मई को बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड में लाइव परफॉर्मेंसट्विटर पर BTS खुद भी इस गाने को खूब प्रमोट कर रहे हैं और इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। बैंड ने यह घोषणा पहले ही कर दी है कि 23 मई को 'बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स' में उनके Butter सॉन्ग को टीवी पर दिखाया जाएगा। यह ग्रुप इस सेरेमनी में कोरिया से ही लाइव स्ट्रीम के जरिए जुड़ेगा और परफॉर्म करेगा।
No comments:
Post a Comment