हॉलिवुड ऐक्टर टॉम क्रूज (Tom Cruise) इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' के 7वें पार्ट (Mission Impossible 7) की शूट में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग उत्तरी इंग्लैंड के यॉर्कशायर शहर में चल रही है जहां ऐक्टर और टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, टॉम क्रूज के शूटिंग सेट पर कुछ स्थानीय लोगों ने बिना परमिशन के अंदर घुसने की कोशिश की। मामला इतना बढ़ गया कि ऐक्टर को सेट पर पुलिस तक बुलानी पड़ गई और हंगामा खड़ा हो गया। सेट की सुरक्षा कर पाना मुश्किल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मिशन इम्पॉसिबल' की शूटिंग काफी बड़ी जगह पर हो रही है। सेट ज्यादा बड़ा है और खुले में है, ऐसे में इसकी सुरक्षा कर पाना आसान नहीं है। यही कारण है कि कई बार आसपास के लोग फिल्म सेट के करीब आ जाते हैं और शूट के लिए रखे गए सारे सामान को छेड़ते हैं। लोगों ने गाड़ियों को पहुंचाया नुकसान बताया जा रहा है कि फिल्म के स्टंट्स के लिए रखी गई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है जिस वजह से पुलिस को बुलाना पड़ा। पिछले हफ्ते भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी लेकिन तब टॉम ने इसे नजरअंदाज कर दिया था। हालांकि, मामला बढ़ने पर इस बार पुलिस को बुलाया गया और जांच जारी है। अगले साल रिलीज होगी फिल्म फिल्म की बात करें तो 'मिशन इम्पॉसिबल 7' अगले साल 22 मई को रिलीज होनी है। फिल्म के सेट से टॉम क्रूज की कई तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment