अमेरिकन पॉप सिंगर और ऐक्ट्रेस () एक जानी मानी इंटरनेशनल स्टार हैं। एरियाना सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी जानकारी फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। TMZ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एरियाना ग्रांडे ने रियल एस्टेट एजेंट डाल्टन गोमेज से कैलिफोर्निया में शादी रचा ली है। एरियाना ग्रांडे और डाल्टन गोमेज काफी समय से दूसरे को डेट कर रहे थे और पिछले साल दिसंबर में एरियाना ने अपने से दो साल छोटे बॉयफ्रेंड डाल्टन गोमेज से सगाई की थी। जिसके बाद आपसी रजामंदी से दोनों ने शादी का फैसला लिया। दोनों की शादी को बेहद प्राइवेट रखा गया था, जिसमें सिर्फ 20 मेहमान ही शामिल हुए। इस शादी समारोह में परिवार के अधिक लोग भी शामिल नहीं हो पाए। समारोह के दौरान ये जोड़ा काफी खुश नजर आ रहा था। यह शादी एरियाना ग्रांडे और डाल्टन गोमेज के कैलिफोर्निया (California) वाले मोंटेसिटो (Montecito) स्थित घर में हुई। एरियाना और डाल्टन दोनों को ही मोंटेकिटो काफी पसंद है और ये इस जगह से प्यार करते हैं। 'द 7 रिंग्स' (The 7 Rings) सिंगर ने पिछले साल दिसंबर में डाल्टन के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी। एरियाना के सुपरहिट गानों में 'साइट टु साइड', 'ब्रेक फ्री', 'लव मी हार्डर', 'थैंक यू नेक्स्ट' और 'बैंग-बैंग' जैसे गाने शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment