मशहूर सीरीज '' () की ऐक्ट्रेस () ने अमेरिकन सिंगर () (ब्रायन वॉर्नर असली नाम) पर सनसीखेज आरोप लगाए हैं। बीआनको ने कहा है कि मई 2011 के आसपास मैरलिन ने उनके साथ कई बार रेप और मारपीट की थी। बीआनको ने कहा है कि उन्हें ड्रग्स देकर बार-बार फिजिकली और मेंटली टॉर्चर किया गया। बीआनको ने मैनसन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। नशे की हालत में किया जाता था रेपबीआनको ने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में रॉस का किरदार निभाया था। वैसे एजमी बीआनको अकेली नहीं हैं बल्कि इवान रैचल समेत लगभग 15 महिलाओं ने मैनसन पर मारपीट और यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। एजमी बीआनको ने अपने आरोपों में कहा है कि मैनसन उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाते थे। कई बार ड्रग्स देकर नशे की हालत में उनके साथ रेप किया जाता था। सेक्शुअल ऐक्ट में शामिल नहीं होने पर मैनसन कई बार एजमी के साथ मारपीट भी करते थे। प्राइवेट पार्ट पर चाकू से काटा एजमी बीआनको ने अपने आरोपों में बताया है कि मैनसन केवल उनके साथ मारपीट ही नहीं करते थे बल्कि सेक्स करते समय उनके प्राइवेट पार्ट्स पर चाकू से काट भी देते थे। एजमी जो कि एक ब्रिटिश ऐक्ट्रेस हैं उनका आरोप है कि मैरलिन मैनसन ने उन्हें अमेरिका में काम दिलाने का झांसा देकर शारीरिक संबंध स्थापित किए थे और बाद में वह उनके साथ जबरदस्ती करने लगे।
No comments:
Post a Comment