हॉलिवुड ऐक्टर (Kevin Clark) की सड़क हादसे में मौत हो गई है। महज 32 साल के केविन बुधवार तड़के शिकागो में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। केविन के निधन की खबर से जहां एक ओर इंडस्ट्री में शोक की लहर है, वहीं सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। केविन ने फिल्म 'स्कूल ऑफ रॉक' () में ड्रमर फ्रेडी 'स्पैजी मेगी' जोन्स का किरदार निभाया था। ऐक्टर जैक ब्लैक ने इंस्टाग्राम पर केविन के मौत ( Death News) की खबर देते हुए शोक व्यक्त किया है। केविन के साइकिल की कार से हुई टक्करशिकागो पुलिस के मुताबिक, केविन बुधवार सुबह साइकिल से सड़क पर जा रहे थे, तभी उनकी टक्कर एक कार से हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस केविन को गंभीर हालत में एडवोकेट इलिनोइस मेसोनिक मेडिकल सेंटर ले गई, जहां उन्होंने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना के बाद अपने बयान में कहा कि केविन क्लार्क, लोगान बुलेवार्ड सड़क पर पूर्व दिशा की ओर से अपनी साइकिल से जा रहे थे। इसी बीच वेस्ट एवेन्यू पर दक्षिण की ओर जा रहे एक कार से उनकी टक्कर हो गई। 20 साल की महिला चला रही थी कारपुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस कार से केविन दुर्घटनाग्रस्त हुए, वह कार एक 20 साल की महिला चला रही थी। ऐक्टर जैक ब्लैक ने इंस्टाग्राम पर केविन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'खौफनाक खबर... केविन चले गए। यकीन नहीं हो रहा है।' केविन ने जैक ब्लैक के साथ 'स्कूल ऑफ रॉक' में ऐक्टिंग की थी। केविन ने इसके बाद भी ड्रम बजाना जारी रखा था। हाल ही उन्होंने बैंड जेस बेस एंड द इंटेंटेंस के साथ भी काम किया था।
No comments:
Post a Comment