इस साल के () के नॉमिनीज की घोषणा हो चुकी है। यह अवॉर्ड इस बार इतिहास बनाने वाले हैं क्योंकि पहली बार ऑस्कर्स में किसी मुस्लिम ऐक्टर लीड ऐक्टर की कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया है। () को फिल्म 'साउंड ऑफ मेटल' () के लिए इस साल बेस्ट ऐक्टर इन लीडिंग रोल के लिए नॉमिनेट किया गया है। हालांकि इससे पहले भी मुस्लिम ऐक्टर्स को ऑस्कर मिल चुका है मगर लीड ऐक्टर की कैटिगरी में यह इतिहास का पहला नॉमिनेशन है। बता दें कि इससे पहले महर्शला अली पहले मुस्लिम ऐक्टर बने थे जिन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। मगर महर्शला ने यह अवॉर्ड 2017 की फिल्म 'मूनलाइट' में बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर के लिए जीता था। जिसके बाद महर्शला अली ने इसी कैटिगरी में फिल्म 'द ग्रीन बुक' के लिए 2019 का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया था। वैसे रिज अहमद इससे पहले साल 2017 में बेस्ट ऐक्टर इन लीडिंग रोल के लिए ऐमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले मुस्लिम और पहले एशियाई मूल के व्यक्ति भी रह चुके हैं। रिज अहमद पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश ऐक्टर हैं और उन्होंने 'रोग वन', 'वेनोम', 'द सिस्टर्स ब्रदर्स', 'नाइटक्रॉलर', 'फोर लॉयंस' और 'मुगल मोगली' जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया है। इस साल जिस फिल्म 'साउंड ऑफ मेटल' के लिए रिज अहमद को नॉमिनेट किया गया है उसमें उन्होंने रुबेन का किरदार निभाया है जो एक रॉक ऐंड रोल ड्रमर है जो पहले से नशे का आदी है। इस किरदार के लिए रिज अहमद गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, एसएजी अवॉर्ड, स्पिरिट अवॉर्ड और बाफ्टा में भी लीड ऐक्टर की कैटिगरी में नॉमिनेट हो चुके हैं।
No comments:
Post a Comment