Monday, March 15, 2021

Oscars 2021: 'द व्‍हाइट टाइगर' को मिला नॉमिनेशन, प्रियंका चोपड़ा एक्‍साइटेड, राजकुमार ने कही ये बात March 15, 2021 at 06:47PM

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने सोमवार को ऑस्‍कर 2021 (Oscars 2021 के लिए नॉमिनेशंस की घोषणा की। खास बात यह रही कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की फिल्‍म 'द व्‍हाइट टाइगर' (The White Tiger) को भी एडाप्‍टेड स्‍क्रीनप्‍ले (Best Adapted Screenplay) कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है। 'देसी गर्ल' इस बात से बेहद खुश हैं और उन्‍होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट भी किया है। फिल्‍म की को-प्रड्यूसर हैं प्रियंका चोपड़ा'द व्‍हाइट टाइगर' में प्रियंका चोपड़ा के साथ आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) भी हैं। इस फिल्‍म के लिए आदर्श गौरव को बाफ्टा अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है। रामिन बहरानी (Ramin Bahrani) के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म की प्रियंका चोपड़ा को-प्रड्यूसर भी हैं। ऑस्‍कर नॉमिनेशन मिलने के कुछ घंटों बाद ही प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी और एक्‍साइटमेंट को बयान किया। प्रियंका ने किया ट्वीट- गर्व महसूस कर रही हूं प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, 'हमें अभी अभी ऑस्‍कर के लिए नॉमिनेशन मिला है! रामिन और टीम को बधाई। मैंने खुद इसकी घोषणा की, इस तरह यह और खास हो गया। बहुत-बहुत गर्व महसूस कर रही हूं।' राजकुमार राव ने शेयर कीं BTS फोटोज राजकुमार राव ने भी इंस्‍टाग्राम पर नॉमिनेशन मिलने पर खुशी जाहिर की। उन्‍होंने 'द व्‍हाइट टाइगर' के सेट से दो बीहाइंड द सीन (BTS) फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'हम ऑस्‍कर के लिए नॉमिनेट हुए हैं। राम‍िन बहरानी और टीम 'द व्‍हाइट टाइगर' को बधाई।' आदर्श गौरव बोले- सभी को बधाई दूसरी ओर, फिल्‍म के लीड ऐक्‍टर आदर्श गौरव ने भी इंस्‍टाग्राम पर ऑस्‍कर नॉमिनेशन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आध‍िकारिक तौर पर अब ऑस्‍कर नॉमिनेशन का हिस्‍सा बन गए हैं। राम‍िन बहरानी, आप लीजेंड हैं। पूरी टीम पर बहुत गर्व है। सभी को बधाई।' इन फिल्‍मों से है 'द व्‍हाइट टाइगर' की टक्‍कर'द व्‍हाइट टाइगर' में आदर्श गौरव के परफॉर्मेंस की पहले दिन से खूब तारीफ हो रही है। 'बेस्‍ट एडाप्‍टेड स्‍क्रीनप्‍ले कैटिगरी' में 'द व्‍हाइट टाइगर' के अलावा 'फादर' (Father), 'नोमाडलैंड' (Nomadland) और 'वन नाइट इन मियामी' (One Night In Miami) शामिल है। ऑस्‍कर अवॉर्ड्स की घोषणा 25 अप्रैल को होगी यानी भारतीय समयानुसार 26 अप्रैल को। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार सेरेमनी का आयोजन हॉलिवुड के डॉल्‍बी हॉल की बजाय कई स्‍थानों से लाइव स्‍ट्रीमिंग के जरिए किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment