मशहूर अमेरिकन कॉमिडी सीरीज '' () में दादी का बेहतरीन किरदार निभाने वाली और '' () में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस () का बुधवार (अमेरिकन टाइम) को 80 साल की उम्र में निधन हो गया। जेसिका ऐमी अवॉर्ड जीत चुकी थीं और कई मशहूर टीवी शो और फिल्मों में नजर आई थीं। जेसिका की बेटी और फॉक्स एंटरटेनमेंट की एग्जिक्यूटिव ब्रूक बोमन ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'भारी दिल के साथ मुझे बताना पड़ रहा है कि मेरी मां जेसिका जो 60 साल से काम कर रही पर्दे पर काम कर रही थीं, अब नहीं रहीं। उन्हें हमेशा अपने काम के लिए याद किया जाएगा।' जेसिका ने साल 60 के दशक से टीवी और फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। साल 1975 में उन्हें टीवी सीरीज 'आयरनसाइड' में अपने सैन फ्रैंसिस्को की पहली महिला पुलिस डिटेक्टिव के रोल ऐमी प्रेंटिस के लिए ऐमी अवॉर्ड मिला था। उसके बाद 3 बार जेसिका को के लिए नॉमिनेट किया गया था। आखिरी बार 2005 में उन्हें इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।
No comments:
Post a Comment