साल 2019 में अपनी सगाई की घोषणा करने वाली ऐक्ट्रेस () और उनके मंगेतर () अपने पहले बच्चे के पैरंट्स बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमा ने 13 मार्च को अपने बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि अभी तक एमा और डेव ने यह खबर न तो मीडिया से शेयर की है और न ही सोशल मीडिया पर इसके बारे में कुछ बताया है। यह भी पता नहीं चला है कि एमा ने बेटे को जन्म दिया है या बेटी को। इससे पहले जनवरी में ऑस्कर जीत चुकी ऐक्ट्रेस एमा को ब्लैक मैक्सी में लॉस ऐंजिलिस में बेबी बंप के साथ देखा गया था। बता दें कि सगाई की खबर के बाद से एमा और डेव ने अभी तक यह कन्फर्म नहीं किया है कि उन्होंने शादी भी की है या नहीं। हालांकि खबर थी कि अपने पहले बच्चे के लिए एमा काफी एक्साइटेड थीं। बता दें कि एमा की डेव से मुलाकात 'सटर्डे नाइट लाइव' के सेट पर साल 2016 में हुई थी। एमा को साल 2017 में अपनी मशहूर फिल्म 'ला ला लैंड' के लिए ऑस्कर के साथ ही बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब का बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। अब देखना है कि एमा और डेव कब अपने बच्चे के बारे में सार्वजनिक तौर पर सामने आते हैं।
No comments:
Post a Comment