Wednesday, September 29, 2021

न्यायाधीश ने गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता की ‘कंजरवेटरशिप’ समाप्त की September 29, 2021 at 06:48PM

लॉस एंजिलिस, 30 सितंबर (एपी) सुपीरियर कोर्ट की न्यायाधीश ब्रेंडा पेनी ने बुधवार को अमेरिकी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता की ‘कंजरवेटरशिप’ (संरक्षण व्यवस्था) को समाप्त कर दिया, जिसके जरिए वह 2008 से गायिका का जीवन एवं धन नियंत्रित कर रहे थे।

अमेरिकी कानून के तहत ‘कंजरवेटरशिप’ में बुढ़ापे या शारीरिक या मानसिक सीमाओं के कारण किसी व्यक्ति के वित्तीय मामलों या दैनिक जीवन का प्रबंधन करने के लिए एक संरक्षक या एक रक्षक की नियुक्ति की जाती है।

न्यायाधीश ब्रेंडा पेनी ने स्पीयर्स और उनके वकील मैथयू रोसनगर्ट की उस याचिका से सहमति व्यक्त की, जिसमें गायिका के पिता जेम्स स्पीयर्स की ‘कंजरवेटरशिप’ समाप्त करने का अनुरोध किया गया था। यह फैसला गायिका के लिए एक बड़ी जीत है, जिन्होंने जून और जुलाई में सुनवाई के दौरान अनुरोध किया था कि उनके पिता को उनकी जिंदगी से बाहर होने की जरूरत है।

पेनी दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद कहा, ‘‘ मौजूदा स्थिति असमर्थनीय है। यह दर्शाता है कि स्थिति खराब है, जिसके मद्देनजर जेम्स स्पीयर्स की ‘कंजरवेटरशिप’ समाप्त करने की जरूरत है।’’

जेम्स स्पीयर्स ने 2008 में इस ‘कंजरवेटरशिप’ की मांग की थी और तभी से ही वह गायिका का जीवन एवं धन नियंत्रित कर रहे थे। हालांकि हाल ही में उन्होंने अपना रुख बदलते हुए न्यायाधीश से ‘कंजरवेटरशिप’ समाप्त करने का अनुरोध किया था।

स्पीयर्स ने जून में लॉस एंजिलिस में सुनवाई के दौरान 13 साल में पहली बार अदालत से ‘कंजरवेटरशिप’ समाप्त करने का अनुरोध किया था। स्पीयर्स ने इस व्यवस्था को ‘‘अपमानजनक’’ बताया था और इसके लिए अपने पिता तथा अन्य की निंदा की थी।

उन्होंने कहा था, ‘‘ ‘कंजरवेटरशिप’ से मेरा भला होने से अधिक नुकसान हो रहा है। मैं एक जिंदगी पाने की हकदार हूं।’’

एपी निहारिका नेहा

नेहा

बिल्कुल 'संस्कारी' नहीं होगा जेम्स बॉन्ड, No Time To Die बिना कट के सेंसर से हुई पास September 28, 2021 at 11:22PM

काल्पनिक ब्रिटिश सीक्रेट एजेंट () पर बनी फिल्में पूरी दुनिया में पसंद की जाती हैं। इन फिल्मों में जेम्स बॉन्ड के किरदार के महिलाओं के साथ काफी बोल्ड सीन भी दिखाए जाते हैं। अब इस सीरीज की अगली फिल्म '' रिलीज होने जा रही है। जेम्स बॉन्ड के इंडियन फैन्स के लिए इस बार यह खुशखबरी है कि फिल्म में सारे बोल्ड और किसिंग सीन रखे गए हैं और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन () ने फिल्म को बिना किसी कट के पास कर दिया है। पिछली बार 2015 में रिलीज हुई जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'स्पेक्टर' में सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाते हुए 22 सेकेंड के किसिंग सीन काट दिए थे। इस बात पर काफी विवाद हुआ था और जेम्स बॉन्ड के फैन्स भी निराश हुए थे। तब #SanskaariJamesBond भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गया था। इस बार जेम्स बॉन्ड बिल्कुल भी 'संस्कारी' नहीं होने वाला है और फैन्स को सारे किसिंग और बोल्ड सीन देखने को मिलेंगे। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया है कि को सेंसर बोर्ड ने बिना कोई कट लगाए पास कर दिया है। फिल्म में कुछ हिंसा और सेक्स के सीन भी हैं लेकिन इस बार कोई कट नहीं लगाया गया है। फिल्म को 20 सितंबर को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट जारी किया गया है। फिल्म 163 मिनट की है और यह जेम्स बॉन्ड सीरीज की सबसे लंबी फिल्म है। यह जेम्स बॉन्ड के किरदार में () की आखिरी फिल्म है। फिल्म में डैनियल के साथ रामी मालेक, लिया सूडॉक्स और क्यूबन ऐक्ट्रेस अना दे अर्मस नजर आने वाले हैं। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Tuesday, September 28, 2021

प्राइवेट जेट में पालथी मारकर बैठीं Priyanka Chopra, देसी अंदाज पर फिदा हुए फैन्स September 28, 2021 at 06:04PM

() को कुछ दिन पहले 'द ऐक्टिविस्ट' (The Activist) का हिस्सा बनने पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था, जिसके बाद ऐक्टेस को माफी मांगनी पड़ी थी। अब प्रियंका ने कुछ ऐसा किया है कि सब उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं और 'इंडिया वाली' (Priyanka Chopra India Wale) कह रहे हैं। इंटरनैशनल लेवल पर राज कर रहीं प्रियंका चोपड़ा भले ही कभी-कभी ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हों, लेकिन वह जो भी करती हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इस वक्त उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह प्राइवेट () जेट में सीट पर पालथी मारकर बैठी हैं। प्रियंका को इस तरह देसी स्टाइल में बैठे देख लोग उनके फैन हो गए और तारीफें करने लगे। प्रियंका की इस वायरल तस्वीर को उनकी टीम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिस पर लोगों ने खूब कॉमेंट किए। किसी ने उन्हें 'देसी गर्ल' कहा तो किसी ने 'इंडिया वाले'। कुछ यूजर्स ने कॉमेंट किया कि उन्हें प्रियंका चोपड़ा के बैठने का यह देसी अंदाज बहुत पसंद आया। वहीं कुछ ने लिखा, 'यही बैठने का सबसे कंफर्टेबल तरीका। गजब प्रियंका चोपड़ा। आप अभी भी हमारी देसी गर्ल हो।' बता दें कि प्रियंका चोपड़ा जल्द ही एक स्पाई थ्रिलर सीरीज सिटाडेल (Citadel) में नजर आएंगी। इसके अलावा वह बैरी लेविनसन (Barry Levinson) की फिल्म 'शीला' में आध्यात्मिक गुरु मां आनंद शीला के रोल में दिखेंगी। प्रियंका चोपड़ा हाल ही पैरिस में हुए ग्लोबल सिटिजन लाइव में हिस्सा लेने पहुंची थीं। उन्होंने इस सेरिमनी को होस्ट किया था। हाल ही प्रियंका 'द ऐक्टिविस्ट' में हिस्सा लेने पर विवादों में आ गई थीं और लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब गुस्सा निकाला था। तब प्रियंका ने सोशल मीडिया पर सभी से माफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। बता दें कि 'द ऐक्टिविस्ट' एक ऐसा शो है, जिसमें ऐक्टिविस्ट अपने-अपने कामों को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे के साथ कंपीट करते दिखेंगे। इसी फॉर्मैट के कारण प्रियंका चोपड़ा के इस शो की आलोचना हो रही थी।

Saturday, September 25, 2021

ग्‍लोबल सिटिजन इवेंट के लिए तैयारी करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, मगर एफिल टावर ने भटका दिया September 25, 2021 at 04:18AM

ऐक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों पेरिस में ग्‍लोबल सिटिजन लाइव इवेंट के लिए मौजूद हैं। उन्‍होंने शनिवार को इंस्‍टाग्राम स्‍टोरीज में पेरिस के फोटोज और वीडियोज शेयर किए। पहली पिक्‍चर एयरप्‍लेन से क्‍लिक की गई है जब वह शहर पहुंचीं। ऊपर से एफिल टावर साफ देखा जा सकता है। दूसरे वीडियो में वह ग्‍लोबल सिटिजन्‍स स्‍टेज पर नजर आ रही हैं और क्रू मेंबर और फ्रेंच पत्रकार Denis Brogniart के साथ अपने सेगमेंट की तैयारी करती दिख रही हैं। हाथ में पेपर्स पकड़े दिखीं प्रियंका प्रियंका उनके साथ इंट्रैक्‍ट कर रही हैं और हाथों में कुछ पेपर्स पकड़े हुए हैं। उन्‍होंने पोस्‍ट पर कैप्‍शन दिया, 'Denis Brogniart के साथ आज ग्‍लोबल सिटिजन लाइव के लिए रिहर्सल करती हुई।' हालांकि, अगली तस्‍वीर में एफिल टावर ठीक उनके पीछे दिख रहा है। प्रियंका ने कहा कि यह उन्‍हें काम से डिस्‍ट्रैक्‍ट कर रहा है। ग्‍लोबली टेलिकास्‍ट होंगे कन्‍सर्ट्स बता दें, न्‍यू यॉर्क में Billie Eilish से लेकर Seoul में BTS और पेरिस में Elton John तक, कई सारे स्‍टार्स और सिंगर्स ग्‍लोबल सिटिजन लाइव का हिस्‍सा होंगे। कन्‍सर्ट्स लंदन, लागोस, रिओ, सिडनी, मुंबई से ग्‍लोबली टेलिकास्‍ट होंगे। ये स्‍टार्स करेंगे परफॉर्म कोल्‍डप्‍ले और जेनिफर लोपेज न्‍यू यॉर्क के सेंट्रल पार्क में परफॉर्म करेंगे जबकि ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल भी स्‍टेज पर होंगे। करीब 10 हजार दर्शक सबसे बड़े कन्‍सर्ट्स में इस शर्त पर शामिल होंगे कि उनका वैक्‍सीनेशन हो चुका है या उनका कोविड टेस्‍ट नेगेटिव है।

Friday, September 24, 2021

यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी में 'जेम्स बॉन्ड' ऐक्टर डैनियल क्रेग मानद कमांडर नियुक्त September 24, 2021 at 04:06AM

हॉलिवुड ऐक्टर () की 'जेम्स बॉन्ड सीरीज' की अगली फिल्म 'नो टाइम टू डाय' (No Time To Die) 30 सितंबर 2021 को रिलीज होने जा रही है। इसी बीच डैनियल क्रेग को एक बड़ा सम्मान मिली है। दरअसल, ऐक्टर को यूनाइटेड किंगडम की रॉयल नेवी में मानद कमांडर नियुक्त किया गया है। जेम्स बॉन्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर डैनियल क्रेग की एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह नेवी की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ लिखा है, 'डेनियल क्रेग को रॉयल नेवी में मानद कमांडर बनाया गया है। कमांडर क्रेग का कहना है कि मैं वरिष्ठ सेवा में मानद कमांडर के पद पर नियुक्त होकर विशेषाधिकार प्राप्त और काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' दुनियाभर में मशहूर 'जेम्स बॉन्ड सीरीज' की फिल्म 'नो टाइम टू डाय' में आखिरी बार जेम्स बॉन्ड की भूमिका में डैनियल क्रेग नजर आने वाले हैं। हाल में डैनियल क्रेग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह फिल्म के सेट पर अपनी फेयरवेल स्पीच देते हुए भावुक हो जाते हैं। फिल्म 'नो टाइम टू डाय' में ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके ऐक्टर रामी मालेक विलन के किरदार में नजर आएंगे। डैनियल क्रेग सबसे पहले फिल्म 'कैसिनो रॉयाल' में जेम्स बॉन्ड के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने 'क्वॉन्टम ऑफ सॉलेस', 'स्काईफाल' और 'स्पेक्टर' में काम किया है।

Thursday, September 23, 2021

Video: बर्थडे मनाते वक्त ऐक्ट्रेस Nicole Richie के बालों में लगी आग, बाल-बाल बचीं September 22, 2021 at 10:24PM

हॉलिवुड ऐक्ट्रेस और टीवी पर्सनैलिटी निकोल रिची (Nicole Richie) का हाल ही 40वां बर्थडे था, जिसे उन्होंने धूमधाम से मनाया। लेकिन सेलिब्रेशन के दौरान निकोल रिची () के बालों में आग लग गई और एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। निकोल रिची का बाल में आग लगने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल निकोल अपने बर्थडे केक में लगीं कैंडल्स को बुझा रही थीं। बाल खुले हुए थे और जैसे ही वह फूंक मारने के लिए झुकीं तो उनके बालों ने आगे पकड़ ली। तब तुरंत ही उनके दोस्तों ने बालों में लगी आग बुझाई। निकोल रिची ने इस वीडियो को निकोल रिची ने अपने इंस्टाग्राम (Nicole Richie Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है। निकील रिची के इस वीडियो पर उनके फैन्स के साथ-साथ सेलिब्रिटी दोस्त भी कॉमेंट कर रहे हैं। वो खुशी जाहिर कर रहे हैं कि निकोल के साथ कुछ अनहोनी नहीं हुई। हालांकि कुछ लोग इस वीडियो को देख हंस भी रहे हैं और कह रहे हैं कि निकोल रिची के लिए 40वां बर्थडे वाकई 'हॉट' रहा। बता दें कि निकोल रिची को टीवी सीरीज 'द सिंपल लाइफ' से पॉप्युलैरिटी मिली थी। इसके बाद उन्होंने कई इंटरनैशनल रियलिटी शोज जज किए। प्रफेशनल लाइफ के अलावा निकोल रिची, दोस्त पैरिस हिल्टिन के साथ मतभेदों को लेकर भी चर्चा में रहीं। साल 2005 में ऐसी खबरें आई थीं कि निकोल और पैरिस हिल्टन आपस में बात नहीं कर रही हैं। पैरिस हिल्टन ने भी इसकी पुष्टि की थी। हालांकि 2006 में दोनों की दोबारा दोस्ती हो गई। निकोल रिची ने दिसंबर 2006 में सिंगर Joel Madden से शादी की थी। उनके दो बच्चे-एक बेटा और एक बेटी हैं।

Monday, September 20, 2021

Emmy Awards 2021 Winners List : 'द क्राउन' ने मचाया धमाल, देखें विनर्स की पूरी लिस्‍ट September 19, 2021 at 08:42PM

73वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स (73rd Primetime Emmy Awards) का आयोजन किया गया है। 'द क्राउन' ने कई कैटेगरी में नॉमिनेट होकर धमाल मचा दिया है है। 'द क्राउन' ने सभी प्रमुख ड्रामा कैटेगरी में अवॉर्ड जीतकर तहलका मचा दिया है। 'द क्राउन' को बेस्ट ड्रामा सीरीज, बेस्ट ऐक्टर (ड्रामा) और बेस्ट ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल जैसे प्रमुख अवॉर्ड्स जीते हैं। इसके अलावा बेस्ट राइटिंग और डायरेक्शन का अवॉर्ड भी 'द क्राउन' के नाम रहा। वहीं दूसरी तरफ 'टेड लास्सो' को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। ये अवॉर्ड फंक्शन अमेरिका के लॉस एंजेलिस में एक इंडोर-आउटडोर वेन्यू में आयोजित किए गया था। Emmys 2021 के विजेताओं की लिस्ट इस प्रकार है:- सपोर्टिंग ऐक्टर इन ड्रामा सीरीज़: द क्राउन के लिए टोबियास मेन्ज़ीज़ सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज़: द क्राउन के लिए गिलियन एंडरसन बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर इन लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़ या मूवी : इवान पीटर्स फॉर मेयर ऑफ ईस्ट टाउन। बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस इन लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़: जूलियन निकोलस फॉर मेयर ऑफ ईस्टटाउन बेस्ट निर्देशन इन ड्रामा सीरीज़: द क्राउन के लिए जेसिका हॉब्स बेस्ट राइटर इन ड्रामा सीरीज़: द क्राउन के लिए पीटर मॉर्गन सपोर्टिंग ऐक्टर इन कॉमेडी सीरीज: 'टेड लासो' के लिए ब्रेट गोल्डस्टीन सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज: टेड लासो के लिए हन्ना वाडिंगम बेस्ट राइटर वैरायटी सीरीज: जॉन ओलिवर के साथ लास्ट वीक टुनाइट वैराइटी स्केच सीरीज़: सैटरडे नाइट लाइव बेस्ट राइटर फॉर कॉमेडी सीरीज: हैक्स बेस्ट डायरेक्टर फॉर कॉमेडी सीरीज: हैक्स के लिए लूसिया एनीलो बेस्ट ऐक्ट्रेस फॉर कॉमेडी वेब सीरीज: हैक्स के लिए जीन स्मार्ट बेस्ट ऐक्ट्रर फॉर कॉमेडी सीरीज: टेड लासो के लिए जेसन सुदेकिस बेस्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम: RuPaul की ड्रैग रेस बेस्ट डायरेक्टर इन लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़ एंड मूवी: द क्वीन्स गैम्बिट के लिए स्कॉट फ्रैंक बेस्ट राइटर इन लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़ एंड मूवी: आई मे डिस्ट्रॉय यू के लिए माइकेला कोएल बेस्ट लीड ऐक्टर लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़ एंड मूवी: हैल्स्टन के लिए इवान मैकग्रेगर बेस्ट ऐक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज़: द क्राउन के लिए ओलिविया कॉलमैन लीड ऐक्टर इन ड्रामा सीरीज़: द क्राउन के लिए जोश ओ 'कॉनर आउटस्टैंडिंग वैरायटी स्पेशल (LIVE): स्टीफन कोलबर्ट्स इलेक्शन नाइट 2020 प्री-रिकॉर्डेड: हैमिल्टन बेस्ट वेब सीरीज: टेड लासो आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज़: द क्राउन आउटस्टैंडिंग लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज़ एंड मूवी: द क्वीन्स गैम्बिट

Saturday, September 18, 2021

फूट-फूट कर रो पड़े डैनियल क्रेग, 'नो टाइम टू डाय' James Bond के रोल में होगी आखिरी फिल्म September 18, 2021 at 05:28PM

दुनियाभर में मशहूर 'जेम्स बॉन्ड सीरीज' की अगली फिल्म '' () लंबे इंतजार के बाद 30 सितंबर 2021 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आखिरी बार () की भूमिका में (Daniel Craig) नजर आने वाले हैं। हाल में डैनियल का एक वीडियो () सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह फिल्म के सेट पर अपनी फेयरवेल स्पीच देते हुए भावुक हो जाते हैं। यह वीडियो फिल्म के आखिरी दिन की शूटिंग का है। इस वीडियो में डैनियल कहते हैं, 'यहां बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने 5 फिल्मों में मेरे साथ काम किया। और मुझे पता है कि कहने के लिए बहुत सारी बातें हैं कि मैं उन फिल्मों या उनके बारे में क्या सोचता हूं... जो भी हो, लेकिन मैंने इन फिल्मों को हमेशा बेहद प्यार किया है और खास तौर पर यह वाली क्योंकि मैं रोजाना सुबह उठता था और आप लोगों के साथ काम करने का मौका मिलता था। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है।' देखें, डैनियल का वायरल वीडियो: बता दें कि 'नो टाइम टू डाय' जेम्स बॉन्ड सीरीज में डैनियल क्रेग की आखिरी फिल्म है। पहले यह फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना वायरस के चलते अब यह फाइनली 30 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके ऐक्टर रामी मालेक विलन के किरदार में नजर आएंगे। डैनियल क्रेग सबसे पहले फिल्म 'कैसिनो रॉयाल' में जेम्स बॉन्ड के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने 'क्वॉन्टम ऑफ सॉलेस', 'स्काईफाल' और 'स्पेक्टर' में काम किया है।

Friday, September 17, 2021

बॉलिवुड की नकल कर रहा है हॉलिवुड? ऐक्टर रयान रेनॉल्ड्स ने कहा- हां September 17, 2021 at 07:04AM

कैनेडियन ऐक्टर (Ryan Reynolds) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह भारत के फैंस से कह रहे हैं कि हॉलिवुड फिल्म बॉलिवुड से प्रभावित हैं। रयान रेनॉल्ड्स की फिल्म का प्रमोशनल वीडियो () यूट्यूब पर शेयर किया गया है। वीडियो में फिल्म के खतरनाक सीन्स दिखाई देते हैं। वीडियो के आखिर में रयान रेनॉल्ड्स कहते हैं, 'अगर आप सोच रहे हैं कि हॉलिवुड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड की नकल कर रहा है? तो इसका जवाब हां है और हमें इसमें कोई शर्म नहीं है।' साल 2019 में एक इंटरव्यू में रयान रेनॉल्ड्स ने कहा था कि वह भारतीय संस्कृति और भारतीय सिनेमा के फैन थे। रयान रेनॉल्ड्स ने कहा था, 'मुझे भारतीय संस्कृति और फिल्में पसंद हैं। मुझे लगता है कि सिनेमा में भारत से बड़ा कोई योगदान नहीं है। जब मैं बच्चा था तो मुझे भारत की कुछ फिल्म देखने को मिलीं। मुझे भारत आना और अपने फैंस से मिलना अच्छा लगता है।' रयान रेनॉल्ड्स की फिल्म Free Guy भारत में 17 सिंतबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। ये फिल्म एक बैंक टेलर के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स बैंक टेलर का रोल कर रहे हैं। जब उसको पता चलता है कि उसकी दुनिया खत्म हो रही है तो वह हीरो बनने की और दिन बचाने का फैसला करता है।

Success Story: 6 साल की उम्र में नाई की दुकान से चमकी थी किस्मत, Nick Jonas ऐसे बने सुपरस्टार September 17, 2021 at 12:39AM

प्रियंका चोपड़ा () के पति निक जोनस (Nick Jonas) ने हाल ही अपना 29वां जन्मदिन मनाया। इतनी कम उम्र में ही निक जोनस ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे देख किसी को भी रश्क हो जाए। निक जोनस आज जिस मुकाम () पर हैं, वहां तक पहुंचने में उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ी। कभी सोचा नहीं था कि सालों पहले जिस बच्चे को एक हेयर सलून में गाते हुए देखा गया, कभी यूं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा। निक जोनस का जन्म टेक्सस के डलास में हुआ था। उनके पिता एक सॉन्ग राइटर और म्यूजिशन हैं, जबकि मां भी एक सिंगर हैं। चूंकि घर में ही म्यूजिक का माहौल था, इसलिए निक जोनस की दिलचस्पी भी इसमें बढ़ गई। लेकिन निक जोनस का सिंगिग करियर कैसे शुरू हुआ, इसके पीछे भी मजेदार कहानी है। 6 साल की उम्र में हेयर सलून में खोज यह बात तब की है जब निक की उम्र मात्र 6 साल थी। एक दिन उनकी मां जब अपना हेयरकट लेने हेयर सलून पर गईं तो छोटे निक जोनस को भी साथ ले गईं। वहां मां हेयरकट लेने लगीं तो निक जोनस ने यूं ही बैठे-बैठे गाना शुरू कर दिया। 6 साल के उस छोटे से बच्चे की आवाज को सुनकर सभी हैरान रह गए। हर किसी ने कहा कि निक में सिंगर बनने की काबिलियत है। 7 साल की उम्र में ब्रॉडवे में एंट्री इसके बाद निक जोनस को उनके पैंरंट्स ने एक प्रफेशनल शो बिजनस मैनेजर के पास भेज दिया। मात्र 7 साल की उम्र में निक जोनस ने ब्रॉडवे पर परफॉर्म करना शुरू कर दिया। निक जोनस ने तब टाइनी टिम, लिटिल जेक और टिप पॉट्स जैसे कैरेक्टर्स प्ले किए। इनके लिए उन्होंने खूब तारीफें भी बटोरीं। ब्रॉडवे के लिए गाते-गाते ही निक जोनस ने उस नन्ही सी उम्र में पापा के साथ मिलकर एक गाना लिखा। इस गाने को बाद में उनके डेब्यू सिंगल के तौर पर रिलीज किया गया। भाइयों के साथ मिलकर दिए हिट गाने जहां निक को गाना गाने और लिखने का शौक था, वहीं उनके दोनों भाइयों केविन (Kevin Jonas) और जो जोनस (Joe Jonas) बचपन से ही म्यूजिक प्ले करती थी। तीनों भाइयों की यही खासियत उन्हें साथ ले आई और फिर 'द जोनस ब्रदर्स' (The ) के नाम से बैंड बना। निक जोनस ने फिर दोनों भाइयों के साथ मिलकर कई गाने लिखे जो ब्लॉकबस्टर साबित हुए। साल 2009 तक निक जोनस से भाइयों के साथ मिलकर हिट गाने दिए, लेकिन 2010 में उन्होंने सोलो करियर शुरू करने का फैसला किया। 2010 में वो फैसला और बदल गया पूरा करियर अकेले अपने दम पर कुछ करने का जज्बा लिए निक जोनस साल 2010 में नई राह पर निकल पड़े। उन्होंने 'Nick Jonas & The Administration' के नाम से बैंड बनाया और टूर पर निकल पड़े। इस टूर के जरिए निक जोनस ने साबित कर दिया कि भाइयों के सपॉर्ट के बिना भी कुछ हैं। उनकी अपनी भी एक अलग पहचान है। बैंड टूटा पर हौसला नहीं साल 2013 में निक जोनस और उनके दोनों भाइयों द्वारा बनाया बैंड 'द जोनस ब्रदर्स' टूट गया। बैंड के टूटने पर कई तरह की अफवाहें सामने आईं। यह तक कहा गया कि तीनों भाइयों में आपसी मतभेद के कारण बैंड टूटा। लेकिन निक जोनस ने उन अफवाहों पर ध्यान न देते हुए अगले स्टूडियो एल्बम पर काम करने लगे। 2019 में 'द जोनस ब्रदर्स' का जलवा लेकिन 2019 में निक जोनस एक बार फिर अपने भाइयों के साथ जुड़ गए और तब 'द जोनस ब्रदर्स' ने 'सकर' (Sucker) नाम से नया सिंगल रिलीज किया। इसके कुछ वक्त बाद ही बैंड ने अपना पांचवा स्टूडियो एल्बम रिलीज किया जो हिट रहा। फिल्मों में धमाल दिखा चुके निक जोनस म्यूजिक की दुनिया में छा जाने के बाद निक जोनस ने ऐक्टिंग की दुनिया में भी अपने जलवे दिखाए। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें 'कैंप रॉक', 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल', 'मिडवे' और 'अगलीडॉल्स' जैसी कई और फिल्में शामिल हैं।

Jane Powell Dead: मशहूर हॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस जेन पॉवल का 92 साल की उम्र में निधन September 16, 2021 at 08:41PM

हॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस () हो गया है। जेन 92 साल की थीं। 'फॉक्स न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, जेन ने गुरुवार को विल्‍टन में आख‍िरी सांसें लीं। चालीस और पचास के दशक में जेन ने म्यूजिकल फिल्मों से खूब पॉप्युलैरिटी बटोरी थी। उम्र के कारण वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। डॉक्‍टर्स ने इसे 'नैचुरल डेथ' करार दिया है। इन दो फिल्‍मों ने दी थी शुरुआती सफलता'रॉयल वेडिंग' और 'सेवन ब्राइड्स फॉर सेवन ब्रदर्स' जैसी फिल्मों की ऐक्ट्रेस ने अपने करियर में कई दिग्गज ऐक्टर्स के साथ काम किया। जेन के परिवार की प्रवक्‍ता सुजन ग्रैंजर ने ऐक्‍ट्रेस की मौत की पुष्‍ट‍ि करते हुए कहा कि जेन ने विल्‍टन में अपने घर में आख‍िरी सांसें ली हैं। जेन पहली बार चर्चा में तब आई थीं, जब 1951 में उनकी फिल्‍म 'रॉयल वेडिंग' रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म में उन्‍होंने फ्रेड एस्‍टेयर के साथ जबरदस्‍त डांस किया था। ऐक्‍ट्रेस ही नहीं बेहतरीन स्‍टेज परफॉर्मर भी थीं जेन जेन पॉवल ने राष्ट्रपति हैरी एस. ट्रूमैन के उद्घाटन बॉल में भी गाना गाया था। यही नहीं उन्‍हें एलिजाबेथ टेलर की पहली शादी में ब्राइड्समेड बनने का भी मौका मिला था। जेन पॉवल सिनेमा के साथ ही अपने स्‍टेज परफॉर्मेंसेज के लिए खूब पहचानी जाती थीं। हिट रोड प्रोडक्‍शंस के 'द साउंड ऑफ म्यूजिक', 'ओक्लाहोमा!', 'माई फेयर लेडी एंड कैरॉसल' जैसी म्‍यूजिकल फिल्‍मों में उन्‍होंने बहुत ही बेहतरीन काम किया। जेन ने की थीं पांच शादियां, पीछे तीन बच्‍चे संभालेंगे विरासतजेन हॉलिवुड के गोल्‍डन ऐज कहे जाने वाले 40 और 50 के दशक के उन गिने-चुने ऐक्‍टर्स में शुमार थीं, जिन्‍होंने जीवन में 21वीं शताब्‍दी को देखा। जेन ने आख‍िरी बार साल 2010 में हॉलिवुड बॉल में पिंक मार्टिनी के साथ परफॉर्म किया था। पर्सनल लाइफ में जेन अपनी पांच शादियों के लिए भी चर्चा में रहीं। उनके पहले पति गैरी स्‍टीफन थे, जो आइस स्‍कैटिंग में ओलंपिक चैम्‍प‍ियन रहे। जेन अपने पीछे तीन बच्‍चे छोड़ गई हैं। उनकी दो पोतियां भी हैं।

Thursday, September 16, 2021

प्रियंका चोपड़ा के शो 'The Activist' पर हुआ बवाल तो ऐक्ट्रेस ने मांगी माफी, शेयर किया यह पोस्ट September 16, 2021 at 07:33PM

ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही सीरीज 'द ऐक्टिविस्ट' () का हिस्सा बनीं, जिस पर खूब बवाल मचा हुआ है। अब मामला बढ़ता देख प्रियंका ने (Priyanka Chopra apologise) माफी मांग ली है। उन्होंने इस शो में हिस्सा लेने पर सॉरी कहा है। प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम () अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें प्रियंका ने लिखा है, 'पिछले कुछ हफ्तों में आपकी आवाज की पावर देखकर मैं हैरान रह गई हूं। ऐक्टिविजम को उसके कारण और प्रभावों से ताकत मिलती है। और जब लोग किसी चीज के बारे में आवाज उठाने के लिए एक साथ आते हैं, तो हमेशा एक प्रभाव होता है। आप सबकी आवाज सुन ली गई।' प्रियंका ने आगे लिखा है, 'शो ने इसे गलत तरीके से लिया। मेरे इस शो का हिस्सा बनने से आप सबको जो दुख और निराशा हुई, उसके लिए मैं माफी मांगती हूं। हमारा इरादा कार्यकर्ताओं के विचारों और उनके द्वारा किए गए उन कामों के पीछे की मेहनत को सामने लाना था, जिन्हें वो सपॉर्ट करते हैं। मैं यह जानकर खुशी है कि इस नए फॉर्मैट में उनकी कहानियों को प्रमुखता से शामिल किया जाएगा। मैं ऐसे लोगों के साथ जुड़कर गर्व महसूस कर रही हूं जो जमीन से जुड़ी हुई चीजों को समझते हैं और जानते हैं कि कब रुकना है और कब री-इवैलुएट करना है।' यहा पढ़ें प्रियंका चोपड़ा का पोस्ट: 'द ऐक्टिविस्ट' पर क्या है विवाद? बता दें कि 'द ऐक्टिविस्ट' एक ऐसा शो है, जिसमें ऐक्टिविस्ट अपने-अपने कामों को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे के साथ कंपीट करते दिखेंगे। इसी फॉर्मैट के कारण प्रियंका चोपड़ा के इस शो की आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि इस शो का मकसद अलग-अलग ऐक्टिविस्टों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द ऐक्टिविस्ट' को एक डॉक्युमेंट्री की तरह शूट किया जाएगा। इसमें 6 कंटेस्टेंट्स दो टीमें बनाकर अपने-अपने चैरिटेबल वर्क के लिए लड़ेंगे। इस सीरीज को प्रियंका चोपड़ा के अलावा जूलियन मूर () और अशर () होस्ट करेंगे।

Tuesday, September 14, 2021

Video: MTV VMAs के रेड कार्पेट पर खूब हुआ तमाशा, बॉक्सर ने ऐक्ट्रेस पर फेंकी कोल्ड ड्रिंक तो भड़के बॉयफ्रेंड September 13, 2021 at 09:23PM

2021 (2021 MTV VMA) यानी VMAs इवेंट में इस बार कुछ ऐसा हो गया, जो शायद किसी ने सोचा भी न हो। रेड कार्पेट पर जहां सितारे केवल पोज़ देने में व्यस्त होते हैं वहीं इस अवॉर्ड शो में जबरदस्त ड्रामा हो गया। अब इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इवेंट के दौरान ऐक्ट्रेस मेगन फॉक्स (Megan Fox) पर कोल्ड ड्रिंक फेंका गया और उसके बाद जो हुआ सब कैमरे में कैद हो गया। न्यू यॉर्क के Barclays Center में इस अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया, जहां खचाखच भरे इस इवेंट में मारपीट जैसी नौबत आ गई। जो भी हुआ वह वहां मौजूद सारे कैमरों में जमकर कैप्चर भी हुआ। रिपोर्ट् के मुताबिक, VMAs के रेड कार्पेट पर मेगन फॉक्स (Megan Fox) के बॉयफ्रेंड मशीन गन केली (Machine Gun Kelly) और यूएफसी फाइटर कॉनोर मैकग्रेगर (Conor McGregor)की भिड़ंत हो गई। वायरल वीडियो में मैकग्रेगर अपना ड्रिंक मेगन फॉक्स की तरफ उछालते नजर आ रहे हैं। इसके बाद मशीन गन केली और मैकग्रेगर के बीच झड़प सी नजर आ रही है। इस झड़प को आगे बढ़ने से रोकने के लिए फौरन वहां सिक्यॉरिटी गार्ड्स पहुंच गए और उन्हें रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हालांकि, इस झड़प की वजह क्या रही इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि, इस घटना के बाद भी मेगन और केली रुके नहीं और उन्होंने रेड कार्पेट पर एक-दूसरे के साथ खूब जमकर पोज़ दिए। मेगन फॉक्स इस अवॉर्ड शो में अपने आउटफिट को लेकर काफी चर्चा में छाई रहीं। मेगन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी अपनी कई स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं।

Sunday, September 12, 2021

Britney Spears ने बॉयफ्रेंड सैम असगरी के साथ की इंगेजमेंट, तीसरी बार करेंगी शादी? देखें वीडियो September 12, 2021 at 06:08PM

मशहूर पॉप स्टार () ने अपने बॉयफ्रेंड () से इंगेजमेंट कर ली है। ब्रिटनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी अपने फैन्स को दी है। वीडियो में ब्रिटनी स्पीयर्स एक डायमंड रिंग पहने नजर आ रही हैं। 39 साल की ब्रिटनी स्पीयर्स को इस वीडियो में सैम असगरी किस करते नजर आ रहे हैं। सैम असगरी ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर ब्रिटनी के हाथ में रिंग पहने हुए तस्वीर शेयर की है। ब्रिटनी और सैम की मुलाकात 2016 में म्यूजिक वीडियो 'स्लंबर पार्टी' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ती रहीं और दोस्ती प्यार में बदल गई। ब्रिटनी स्पीयर्स इससे पहले रैपर केविन फेडरलिन से शादी कर चुकी हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। इससे पहले ब्रिटनी ने अपने बचपन के दोस्त जेसन अलेक्जेंडर से लास वेगस में शादी की थी जिसे ब्रिटनी ने केवल 55 घंटे बाद तोड़ दिया था। ब्रिटनी पिछले काफी समय से अपने पिता के साथ कोर्टशिप को लेकर चल रहे विवाद के कारण भी खबरों में रही हैं।

Thursday, September 9, 2021

Matrix 4 Trailer: प्रियंका की फिल्म 'मैट्रिक्स 4' का ट्रेलर रिलीज, खतरनाक ऐक्शन सीन से उड़ जाएंगे होश September 09, 2021 at 03:40AM

ऐक्ट्रेस () और हॉलिवुड स्टार्स से सजी मोस्टअवेटेड फिल्म '' (Matrix 4) का ट्रेलर गुरुवार यानी 9 सिंतबर की शाम को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर रिलीज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात लगाया जा सकता है कि ट्रेलर रिलीज होने के 30 मिनट के अंदर 5 लाख लोगों ने इसे देख लिया। फिल्म 'मैट्रिक्स 4' करीब तीन के ट्रेलर में कियानू रीव्स, कैरी-एन्नी मॉस और नील पैट्रिक हैरिस के सीन नजर आ रहे हैं। कियानू रीव्स एक थेरेपिस्ट नियो की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, प्रियंका चोपड़ा ट्रेलर में सिर्फ एक बार दिखाई दी हैं। ट्रेलर में खतरनाक ऐक्शन सीन दिखाए गए हैं।

Tuesday, September 7, 2021

इस दिन रिलीज होगा 'Metrix 4' का ट्रेलर, दिखेगा प्रियंका चोपड़ा और कियानू रीव्स का धमाकेदार अंदाज September 07, 2021 at 05:54PM

प्रियंका चोपड़ा () ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'मैट्रिक्स 4' () की रिलीज डेट की घोषणा की है। फिल्म मेकर्स 'मैट्रिक्स 4' को 9 सितंबर के दिन फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। प्रियंका ने भी पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'गोली लेने का सही समय आ गया है। अमेरिकी समय के अनुसार फिल्म का ट्रेलर गुरुवार सुबह 6 बजे रिलीज किया जाएगा। प्रियंका ने अपने कैप्शन में लिखा है,'चुनना आपको है।' प्रियंका चोपड़ा ने 'मैट्रिक्स 4' को लेकर किया ये पोस्ट प्रियंका चोपड़ा ने अपने फैन्स को दो गोलियों में से एक लेने के लिए कहा। एक नीली और एक लाल गोली। गोलियों पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को दो अलग-अलग सच्चाईयों से अवगत कराया गया। अगर यूजर लाल गोली पर क्लिक करता है, तो यह याह्या अब्दुल-मतीन II के वॉयसओवर की ओर जाता है। जिसमें वह कहता है यह आपके लिए हमें दिखाने का क्षण है कि सच क्या है यह हम में से किसी को पता नहीं है। हो सकता है कि यह आपकी जिंदगी का पहला दिन हो या आपकी पूरी जिंदगी हो, लेकिन यदि आप इसे चाहते हैं, तो आपको इसके लिए लड़ना होगा।' नीली गोली क्लिक करने पर पैट्रिक हैरिस का वॉयसओवर शुरू होता है। जहां वह कहते है कि सच्चाई और कल्पना के बीच चुनने में काफी परेशानी होती है। इस फिल्म में कीनू रीव्स स्टारर में जैडा पिंकेट स्मिथ, जोनाथन ग्रॉफ, प्रियंका चोपड़ा जोनास, क्रिस्टीना रिक्की और जेसिका यू ली हेनविक भी हैं।

Friday, September 3, 2021

Money Heist Season 5: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं 'मनी हाइस्ट' का 5वां सीजन September 02, 2021 at 10:52PM

नेटफ्लिक्स (Netflix) का सुपरहिट थ्रिलर वेब सीरीज 'मनी हाइस्ट' () एक बार फिर से दर्शकों को गुदगुदाने आ रहा है। मनी हीस्ट वेब सीरीज का 5वां और फाइनल सीजन शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। नेटफ्लिक्स की इस क्राइम- थ्रिलर वेब सीरीज का काफी लंबे समय से दर्शक इंतजार कर रहे थे। इस बेव सीरीज को लेकर दर्शक कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड हैं। इसी बीच अब नेटफ्लिक्स ने सीरीज को रिलीज करने के समय का खुलासा कर दिया है। नेटफ्लिक्स ने सीरीज को रिलीज समय का किया खुलासा नेटफ्लिक्स ने सीरीज के रिलीज होने की जानकारी शेयर करने के बाद इस बात का भी खुलासा किया कि 'मनी हाइस्ट' के आखिरी सीजन को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। 5वें सीजन को दो पार्ट में रिलीज करने का फैसला किया गया है। 5वें सीजन के पहले पार्ट को शुक्रवार की दोपहर 12.30 बजे प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा। नेटफ्लिक्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा है,'अगर आप यह इमोजी देख पा रहे हैं तो अपका मास्क पहनने का समय आ गया है, क्योंकि 'मनी हाइस्ट' आ रहा है।' 'मनी हाइस्ट' के 5वां सीजन का दूसरा भाग 3 दिसम्बर को दोपहर 1:30 बजे रिलीज किया जाएगा। आखिरी सीजन को लेकर दर्शकों के साथ वेब सीरीज के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वह यह जानने को लेकर उत्सुक है कि इस बार प्रोफेसर की टीम क्या करती है? और प्रोफेसर और एलिसिया की लड़ाई का क्या अंत होता है? 'मनी हाइस्ट' एक स्पेनिश वेब सीरीज है। 5वां सीजन में दिखाया जाएगा कि एलिसिया और प्रोफेसर के बीच की लड़ाई का अंत कैसे होता है? फैंस इसे देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। शुक्रवार को पूरी दुनिया में इसके फाइनल और 5वें सीजन को रिलीज किया जाएगा।

Wednesday, September 1, 2021

'Money Heist 5' का जबर क्रेज, जयपुर की कंपनी ने 3 सितंबर को पूरे दफ्तर को दे दी छुट्टी September 01, 2021 at 01:39AM

प्रोफेसर का दिमाग, बर्लिन की याद, टोक्‍यो की जिद... इन दिनों हर ओर '' () की ही चर्चा है। सोशल मीडिया पर इस पॉप्‍युलर वेब सीरीज का 'जल्‍दी आओ' एंथम पहले ही हिट हो चुका है। इस स्‍पैनिश वेब सीरीज का क्रेज हिंदुस्‍तान में भी ओटीटी के दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सीरीज का 5वां सीजन 3 सितंबर से स्‍ट्रीम होने वाला है और इसी कड़ी में अनोखा कदम उठाते हुए जयपुर की एक आईटी कंपनी (Jaipur IT Company) ने अपने सभी कर्मचारियों को एक दिन की छुट्टी दे दी है। जी हां, 3 सितंबर को इस कंपनी ने ऑफिस बंद करने का फैसला किया है और अपने सभी स्‍टाफ से सीरीज एंजॉय करने और रिलैक्‍स करने की सलाह दी है। खास बात यह है कि इंटरनेट पर अब इस कंपनी को लेकर यूजर्स की दिलचस्‍पी भी खूब बढ़ गई है। कर्मचारियों को ईमेल भेजकर छुट्टी का ऐलानजयपुर की आईटी कंपनी 'वर्व लॉजिक' ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर आध‍िकारिक तौर पर 3 सितंबर को एक दिन की छुट्टी देने का ऐलान किया है। इसे 'नेटफ्ल‍िक्‍स एंड चिल्‍ल' (Netflix and Chill) नाम दिया गया है। सोशल मीडिया पर इस ईमेल का स्‍क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है। देश-दुनिया के यूजर्स यही पूछ रहे हैं कि इस कंपनी में नौकरी करने के लिए कैसे अप्‍लाई कर सकते हैं। ईमेल में क्‍या लिखा है कंपनी नेआईटी कंपनी के सीईओ अभ‍िषेक जैन की ओर से भेजे गए इस ईमेल में लिखा गया है, 'हमने यह सिर्फ छुट्टी के लिए आने वाले झूठे ईमेल्‍स , कई लोगों के एकसाथ छुट्टी पर जाने, फोन नंबर के स्‍व‍िच ऑफ आने से बचने के लिए नहीं किया है। हम जानते हैं कि 'कभी-कभी चिल्‍ल (आराम फरमाना) भी आपके काम की ऊर्जा बढ़ाने के लिए अच्‍छी दवा साबित होती है।' ईमेल के साथ एक टास्‍क लिस्‍ट भीइस ईमेल में आगे लिखा गया है, 'इसलिए अपने पॉपकॉर्न ले लीजिए और हम सभी के प्‍यारे प्रोफेसर और पूरी कास्‍ट को आख‍िरी सलाम देने के लिए तैयार हो जाइए।' कंपनी ने इसके साथ ही ईमेल में एक टास्‍क लिस्‍ट भी जोड़ा है। दिलचस्‍प यह है कि 'नेटफ्ल‍िक्‍स इंडिया' ने भी इससे जुड़े एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, 'वैसे तो हमारा 'बैंक का काम है' वाला बहाना तैयार था, लेकिन यह जबरदस्‍त है।' लोगों ने पूछा- कैसे अप्‍लाई करें इस कंपनी मेंसोशल मीडिया पर इस ऐलान की खबर आग की तरह फैली है। ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर यूजर्स लगातार इस पर रिएक्‍शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है, 'इस कंपनी में नौकरी पाने के लिए कैसे अप्‍लाई कर सकते हैं, कोई बता दो प्‍लीज।' जबकि एक अन्‍य ने लिखा है, 'इस कंपनी से दूसरी कंपनियों को सीख लेनी चाहिए।' क्‍या हुआ था ' 4' के अंत में'मनी हाइस्‍ट 5' सीजन को स्‍पैनिश में 'La Casa de Papel' नाम दिया गया है। यह इस सीरीज का फाइनल सीजन है। यानी आख‍िरी। शो के चौथे सीजन में दो हाइस्‍ट दिखाए गए थे। इसमें 'रॉयल मिंट ऑफ स्‍पेन' और 'बैंक और स्‍पेन' में चोरी की गई थी। चौथे सीजन के आख‍िर में जहां शो के कैरेक्‍टर नैरोबी की मौत ने फैन्‍स को दुखी कर दिया था, वहीं हाइस्‍ट के मास्‍टरमाइंड प्रोफेसर के ठ‍िकाने का भी खुलासा हो गया था। प्रोफेसर का पीछा कर रही एलिस‍िया अब इस मास्‍टरमाइंड को गिरफ्तार करने की तैयारी में है। जबकि 5वें सीजन का जो ट्रेलर आया है, उसमें प्रोफेसर के गैंग के साथी वॉर की तैयारी में हैं। उन्‍होंने जिस बैंक में हाइस्‍ट किया है, वहां बाहर मिलिट्री तैनात है। यही नहीं, एलिसिया ने प्रोफेसर को पकड़ लिया और उन्‍हें जंजीरों में जकड़कर रखा है।