Friday, April 30, 2021

‘ब्रिटनी स्पीयर्स डिमेंशिया की मरीज है’, पिता के दावे पर भड़के सिंगर के फैन्स April 30, 2021 at 05:44PM

अमेर‍िकन सिंगरऔर पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ( dad said she had DEMENTIA) के फैन ने उनके पिता के दावे को पूरी तरह से बकवास और निराधार बताया है जिसमें उनके पिता ने कहा था कि उनकी बेटी की दिमागी हालत ठीक नहीं है और वह डिमेंशिया की मरीज है। हालांकि 39 साल की सिंगर ने हाल ही में 4 इंटरनेशनल दौरे किये जिसमें वह पूरी तरह से एनर्जेंटिक तरीके से गाना गाती नजर आ रही हैं। ब्रिटनी के एक फैन हेले हर्म्स ने कहा कि एक दिमागी रूप से बीमार व्यक्ति इंटरनेशनल टूर पर कैसे जा सकता है। 27 बैक-टू-बैक कॉम्बो नंबर करता है और कोरियोग्राफी भी सीख रही है। ब्रिटनी स्पीयर्स का फैन हेले के मुताबिक मैं ब्रिटनी के साथ हूं और मेरा मकसद है उसके पिता का पैसे, बिजनेस और पर्सनल लाइफ पर कंट्रोल को खत्म करना। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'द बैटल फॉर ब्रिटनी' में किया गया खुलासा बीबीसी की नई डॉक्यूमेंट्री 'द बैटल फॉर ब्रिटनी' में 'रूढ़िवादी' उद्देश्य को समझाते हुए दिखाया गया है, जिसे फरवरी 2008 में रखा गया था। पत्रकार मोबीन अज़हर ने कहा कि जेमी ने कहा कि "डिमेंशिया प्लेसमेंट या ट्रीटमेंट" से संबंधित है। ब्रिटनी की बीमारी पर बोले पत्रकार मोबीन मोबीन आगे कहते हैं, इसके साथ केवल दो विकल्प हैं। हो सकता है ब्रिटनी को डिमेंशिया हो। अब मैं डॉक्टर नहीं हूं, लेकिन अगर ऐसा है, तो दुनिया को इस बारे में जानकारी नहीं है। लेकिन दूसरा विकल्प वास्तव में काफी भयानक है। ब्रिटनी ने कभी भी नहीं कहा कि उन्हें डिमेंशिया नहीं है लेकिन उन्होंने अपने पिता के बारे में एक बात कहा कि उनके पैसे पर पिता की नजर है इसलिए वह उन्हें बदनाम करने का काम कर रहे हैं। बता दें कि ब्रिटनी ने 43 वर्षीय डांसर केविन फेडरलाइन से तलाक लेने के बाद अपना सिर मुंडवा लिया था और फिर एक फोटोग्राफर की कार पर एक छतरी से हमला भी किया था। इसकी वजह से 15 साल के बेटे सीन और 14 साल का Jayden की कस्टडी उनसे ले ली गई थी। और फिर उन्हें दिमाग के इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया। यह भी दावा किया गया है कि पिछले 13 सालों से अदालत द्वारा एक वकील सैम इंगम को ब्रिटनी की संपत्ति से प्रति सप्ताह 7, 200 डॉलर दिए जाते हैं। गौरतलब है कि ब्रिटनी पिछले साल अपने प‍िता के साथ प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे कानूनी पचड़े के कारण भी सुर्खियों में रहीं। 12 साल पहले अपने पति से अलग होने के बाद से ब्रिटनी की तबीयत कुछ खास अच्छी नहीं रही। उनकी हालत को देखते हुए वित्तीय मामलों से जुड़े सारे फैसले उनके पिता को लेने का हक दे दिया गया। प्रॉपर्टी के इस मामले पर ब्रिटनी और उनके प‍िता के बीच अनबन चल रही है।

Monday, April 26, 2021

13 करोड़ 41 लाख रुपये में बिका कान्‍ये वेस्‍ट का काला जूता, इसमें ऐसा क्‍या है भाई? April 26, 2021 at 08:18PM

मशहूर रैपर कान्‍ये वेस्‍ट () निजी जिंदगी में किम कार्दश‍ियन के साथ तलाक के कारण चर्चा में रहे हैं। लेकिन अब उनके स्‍नीकर शूज (Sneakers Shoes) ने सुर्ख‍ियां बटोरी हैं। कान्‍ये वेस्‍ट का एक जूता 1.8 मिलियन डॉलर यानी 13 करोड़ 41 लाख रुपये से अध‍िक कीमत में बेचा गया है। यह किसी भी स्‍नीकर शूज की बिक्री कीमत का नया रिकॉर्ड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कान्‍ये ने यह Nike Air Yeezy 1s जूता ग्रैमी अवॉर्ड्स में पहना था। पिछले रिकॉर्ड से तीन गुना कीमतइससे पहले अगस्‍त 2020 में हुई एक नीलामी में Nike Air Jordan 1s जूते ने सबसे महंगी कीमत में बिक्री का रिकॉर्ड बनाया था। उस जूते को 6.15 लाख डॉलर में नीलाम किया गया था। लेकिन कान्‍ये का जूता करीब तीन गुना अध‍िक कीमत में नीलाम हुआ है, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। 2008 ग्रैमी अवॉर्ड्स में कान्‍ये ने पहने थे ये जूते 'Sotheby' के मुताबिक, 'इस स्‍नीकर ने बिक्री के मामले में सार्वजनिक रूप से रिकॉर्ड की गई सबसे अध‍िक कीमत हासिल की है। 2008 के ग्रैमी अवार्ड्स के दौरान कान्‍ये ने इस काले हाई-टॉप Nike Air Yeezy 1s को पहना था। तब उन्‍होंने 'हे मामा' और 'स्ट्रॉन्गर' गाने पर परफॉर्म किया था। Nike और कान्‍ये में हुई थी डीलबता दें कि यह स्‍नीकर शू नाइकी और कान्‍ये वेस्ट के बीच एक सहयोग का हिस्सा था। यह एक प्रोटोटाइप था, जिसके मॉडल को अप्रैल 2009 तक बाजार में बिक्री के लिए नहीं उतारा गया था। कान्‍ये के इस जूते को नीलामी में RARES ने खरीदा। यह एक स्‍नीकर इनवेस्‍टमेंट मार्केटप्‍लेस है, जो लोगों को दुर्लभ ए‍थलिटिक जूते खरीदने का मौका देता है। किसने खरीदा कोई भी शख्‍स RARES से इन जूतों को खरीद सकता है। लेकिन इसके लिए उस शख्‍स को कंपनी के शेयर्स खरीदने होंगे और निवेशक बनना होगा। पूर्व अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी गेरोम सैप ने मार्च में RARES के जरिए स्नीकर कलेक्टर रयान चांग से एक प्राइवेट सेल के जरिए ये Nike Air Yeezy 1s जूते खरीदे हैं।

Sunday, April 25, 2021

कभी अक्षय कुमार ने निभाया था Oscars जीतने वाले एंथनी हॉपकिंस का रोल? जानें क्या है कनेक्शन April 25, 2021 at 07:52PM

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 () में इस साल के बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड (Best Actor Award) हॉलिवुड के मशहूर ऐक्टर () को फिल्म 'द फादर' () के लिए मिला है। इस साल यह बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड जीतकर एंथनी ने एक इतिहास भी रच दिया है। वह सबसे ज्यादा उम्र (83 साल) में बेस्ट ऐक्टर का अकैडमी अवॉर्ड जीतने वाले कलाकार बन चुके हैं। मगर क्या आपको पता है कि एंथनी की ही एक ऑस्कर जीत चुकी बेहतरीन फिल्म के हिंदी रीमेक में उनका निभाया किरदार बॉलिवुड सुपरस्टार () ने निभाया था। एंथनी हॉपकिंस की का बना था हिंदी रीमेक? साल 1991 में एंथनी हॉपकिंस की सुपरहिट क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'द साइलैंस ऑफ द लैंब्स' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को उस साल 5 कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड्स मिले थे। इन अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ऐक्टर, बेस्ट ऐक्ट्रेस और बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड शामिल था। साल 1999 में बॉलिवुड में इसी फिल्म पर आधारित '' बनी थी। हालांकि फिल्म की डायरेक्टर तनूजा चंद्रा ने इसे 'द साइलैंस ऑफ द लैंब्स' का हिंदी रीमेक मानने से इनकार कर दिया था। फिर भी अगर आप दोनों फिल्में देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह पूरी तरह हॉलिवुड फिल्म का हिंदी अडैप्टेशन ही था। अक्षय कुमार ने निभाया था एंथनी हॉपकिंस वाला किरदार'द साइलैंस ऑफ द लैंब्स' में एंथनी हॉपकिंस ने एक सायकैट्रिस्ट डॉक्टर हनीबल लेक्टर का किरदार निभाया था जो फिल्म में सीरियल किलर को पकड़वाने में मदद करता है। 'संघर्ष' में यही किरदार प्रोफेसर अमन वर्मा का था जिसे अक्षय कुमार ने निभाया था। इस फिल्म के साथ ही इसमें अक्षय कुमार की ऐक्टिंग की पहली बार खुलकर तारीफ की गई थी। फिल्म में प्रीति जिंटा और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिकाओं में थे। दोनों फिल्मों में क्या थीं समानताएं?'द साइलैंस ऑफ द लैंब्स' में एक सीरिलय किलर बुफालो बिल होता है जिसका किरदार टेड लिवीन ने निभाया था। यह सीरियल किलर महिलाओं को मारकर उनकी बॉडी से खाल उतार देता है। इस किलर को पकड़ने के लिए एफबीआई की स्पेशल एजेंट क्लैरिस स्टार्लिंग को लगाया जाता है जिसका किरदार जॉडी फोस्टर ने निभाया था। बुफालो बिल को पकड़ने में क्लैरिस की मदद डॉक्टर हनीबल लेक्टर करता है। 'संघर्ष' की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी। फिल्म में स्पेशल सीबीआई ऑफिसर रीत ओबेरॉय (प्रीति जिंटा) एक बच्चों के सीरियल किलर लज्जा शंकर (आशुतोष राणा) को पकड़ना चाहती है जिसकी मदद जेल में बंद प्रोफेसर अमन वर्मा (अक्षय कुमार) करता है।

ऑस्कर अवॉर्ड्स में याद किए गए इरफान खान, भानु अथैया सहित कई सितारों को दी गई श्रद्धांजलि April 25, 2021 at 06:56PM

सोमवार को आयोजित हुए 93वें (93rd 2021) (ऑस्कर्स) में भारत के दुनियाभर में मशहूर रहे जाने-माने अभिनेता () को याद किए गया। इरफान के अलावा भारत की तरफ से पहला ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया () को भी याद किया गया। अकैडमी अवॉर्ड के दौरान एक सेशन में उन सभी लोगों को याद किया गया था जो पिछले साल इन दुनिया को छोड़कर चले गए। फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' में इरफान के साथ काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने अकैडमी अवॉर्ड में एक नोट लिखकर भेजा। फ्रीडा ने लिखा, 'इरफान खान जैसा कोई नहीं हो सकता। एक ऐक्टर के तौर पर उनका टैलेंट और सम्मान, एक ऐक्टर जिसने हर तरह से मानवता को दिखाया, जिसके कारण मैं दिल से उनका सम्मान करती हूं। मैं भी अपने करियर में उनका अनुसरण करना चाहती हूं।' बता दें कि इरफान ने स्लमडॉग मिलेनियर, इनफर्नो, लाइफ ऑफ पाई, जुरासिक वर्ल्ड और द नेमसेक जैसी कई हॉलिवुड फिल्मों में काम किया था। भानु अथैया को साल 1982 में फिल्म 'गांधी' के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवॉर्ड मिला था। पिछले साल भी अकैडमी ने इरफान के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। इरफान के अलावा चैडविक बोसमन, मैक्स वॉन सीडो, शॉन कॉनरी, डायना रिग, हेलेन मैक्रॉरी जैसे कई कलाकारों को श्रद्धांजलि दी गई। का भी पिछले साल निधन हो गया था। उन्हें इस साल ब्लैक बॉटम के लिए बेस्ट ऐक्टर की कैटिगरी में नॉमिनेशन भी मिला था।

Oscars 2021 Winners Full List: 'नोमाडलैंड' बनी बेस्‍ट फिल्‍म, एंथनी हॉपकिंस और फ्रांसिस बेस्‍ट ऐक्‍टर्स April 25, 2021 at 06:17PM

सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्‍ठ‍ित और सबसे बड़े पुरस्‍कार ऑस्‍कर अवॉर्ड्स 2021 की घोषणाएं () हो गई हैं। 93वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्‍ट पिक्‍चर का अवॉर्ड 'नोमाडलैंड' (Nomadland) को मिला है, जबकि बेस्‍ट ऐक्‍टर का अवॉर्ड एंथनी हॉपकिंस (Anthony Hopkins) ने 'द फादर' (The Father) के लिए जीता है। वह यह अवॉर्ड पाने वाले सबसे उम्रदराज ऐक्‍टर बन गए हैं। इसके साथ ही बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस का अवॉर्ड फ्रांसिस मैकडोरमैंड (Frances McDormand) को 'नोमाडलैंड' के लिए मिला है। क्‍लोए झाओ 'नोमाडलैंड' के लिए बेस्‍ट डायरेक्‍टर चुनी गई हैं। क्लोए यह अवॉर्ड पाने वाली अपनी मूल की पहली महिला, जबकि बेस्‍ट डायरेक्‍टर का अवॉर्ड पाने वाली दूसरी महिला बन गई हैं। कोविड-19 महामारी के कारण इस बार अवॉर्ड सेरेमनी का अंदाज थोड़ा अलग रहा। यह समारोह हॉलि‍वुड में दो स्थानों- डॉल्बी थिएटर और लॉस एंजिल्स के ऐतिहासिक यूनियन स्टेशन पर आयोजित किया गया। () यहा पढ़ें, ऑस्‍कर अवॉर्ड्स 2021 के विजेताओं की पूरी लिस्‍ट- बेस्‍ट पिक्‍चर: नोमाडलैंडBes Picture: Nomadland बेस्‍ट ऐक्‍टर: एंथनी एंथनी हॉपकिंस, द फादरBest Actor: Anthony Hopkins - The Father बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस: फ्रांसिस मैकडोरमैंड, नोमाडलैंड Best Actress: Frances McDormand - Nomadland बेस्‍ट डायरेक्‍टर: क्‍लोए झाओ, नोमाडलैंडBest Director: Chloé Zhao - Nomadland बेस्‍ट ऐक्‍टर सपोर्टिंग रोल: डैनियल कलुइया, जुडस एंड द ब्‍लैक मसीहा Best Actor in a Supporting: Daniel Kaluuya – Judas and the Black Messiah बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस सपोर्टिंग रोल: यूह जूंग यॉन, मीनारीBest Actress in a Supporting Role: Yuh-Jung Youn - Minnari बेस्‍ट ऑरिजनल सॉन्‍ग: फाइट फॉर यूBest Original Song: Fight for You बेस्‍ट ऑरिजनल स्‍कोर: सोलBest Original Score: Soul बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम डिजाइन: मा रेनी'ज ब्‍लैक बॉटमBest Costume Design: Ma Rainey’s Black Bottom बेस्‍ट मेकअप एंड हेयर स्‍टाइलिंग: मा रेनी'ज ब्‍लैक बॉटमBest Makeup and Hairstyling: Ma Rainey’s Black Bottom बेस्‍ट प्रोडक्‍शन डिजाइन: मान्‍कBest Production Design: Mank बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी: मान्‍कBest Cinematography: Mank बेस्‍ट एनिमेटेड फीचर फिल्‍म: सोलBest Animated Feature Film: Soul बेस्‍ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्‍म: इफ एनिथ‍िंग हैपेन्‍स आई लव यूBest Animated Short Film: If Anything Happens I Love You बेस्‍ट लाइव ऐक्‍शन शॉर्ट फिल्‍म: टू डिस्‍टैंट स्‍ट्रेंजर्सBest Live-Action Short Film: Two Distant Strangers बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री शॉर्ट सब्‍जेक्‍ट: कोलेटBest Documentary Short Subject: Colette बेस्‍ट डॉक्‍यूमेंट्री फीचर: माय ऑक्‍टोपस टीचरBest Documentary Feature: My Octopus Teacher बेस्‍ट साउंड: साउंड ऑफ मेटलBest Sound: Sound of Metal बेस्‍ट विजुअल इफेक्‍ट्स: टेनेटBest Visual Effects: Tenet बेस्‍ट एडाप्‍टेड स्‍क्रीनप्‍ले: द फादरBest Adapted Screenplay: The Father बेस्‍ट ऑरिजनल स्‍क्रीनप्‍ले: प्रॉमिसिंग यंग वुमनBest Original Screenplay: Promising Young Woman बेस्‍ट फिल्‍म एडिटिंग: साउंड ऑफ मेटलBest Film Editing: Sound of Metal

क्लो झाओ ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर पुरस्कार जीतकर रचा इतिहास April 25, 2021 at 05:25PM

लॉस एंजिलिस, 26 अप्रैल (भाषा) फिल्मकार क्लो झाओ ने 93वें अकादमी पुरस्कारों में अपनी फिल्म ‘नोमैडलैंड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसी दूसरी महिला हैं जिन्होंने ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार हासिल किया।

कैथरीन बिगेलो पहली महिला थीं जिन्होंने 2009 में अपनी फिल्म ‘द हर्ट लॉकर’ के लिए ऑस्कर जीता था।

झाओ यह पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत एवं एशियाई महिला हैं।

झाओ ने रविवार रात को अपने संबोधन में कहा, ‘‘फिल्म ‘नोमैडलैंड’ की मेरी पूरी टीम, हमने बेहद खास सफर साथ में तय किया है। आप सभी का बहुत शुक्रिया। मैं आप सभी की शुक्रगुजार हूं।’’

झाओ (39) जब किशोरी थीं तभी वह अमेरिका आ गयी थीं। उन्होंने कहा कि बाद में उन्होंने यह सोचना शुरू कर दिया था कि मुश्किल हालातों का कैसे सामना किया जाये।

‘नोमैडलैंड’ झाओ की तीसरी फिल्म है।

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के वर्ग में एमराल्ड फेनेल (‘प्रोमिसिंग यंग वुमन’ के लिए), ली आईजैक चुंग (‘मिनारी’ के लिए), थॉमस विंटरबर्ग (‘अनदर राउंड’ के लिए) और डेविड फिनचर (‘मैंक’ के लिए) पुरस्कार की दौड़ में थे।

जेसिका बर्डर की इसी नाम की किताब पर आधारित फिल्म में फ्रांसिस मैकडॉरमैंड ने फर्न का किरदार निभाया है, एक ऐसी महिला जो ग्रामीण नेवादा में अपनी कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब हो जाने के बाद अपनी गाड़ी उठाती है और पारंपरिक समाज के बाहर के आधुनिक खानाबदोश की तरह जीवन को तलाशती है।

फिल्मकार ने 2015 में फिल्म ‘सॉन्ग्स माई ब्रदर्स टॉट मी’ से निर्देशन की शुरुआत की थी। उनकी दूसरी फिल्म ‘राइडर’ से उन्हें वैश्विक पहचान मिली थी।

‘नोमैडलैंड’ में डेविड स्ट्रैथेर्न और लिंडा मे ने भी काम किया है। इस फिल्म ने गोल्डन ग्लोब्स, क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स, बाफ्टा अवार्ड्स, इंडीपेंडेंट स्प्रिट अवार्ड्स जैसे कई पुरस्कार जीते हैं। फिल्म का निर्माण झाओ, मैकडोरमैंड, पीटर स्पीयर्स, मौली एशर और डैन जान्वी ने किया है।

झाओ ने कहा था कि वह वांग कार-वाई और टेरेंस मलिक जैसी शख्सियतों से खासी प्रभावित हैं।

Oscars 2021: भारत में कब, कहां और कैसे देख सकेंगे ऑस्‍कर अवॉर्ड्स, बस कुछ घंटों का इंतजार April 25, 2021 at 02:43AM

सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में शामिल अकेडमी अवॉर्ड्स (The Academy Awards) यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 (Oscars 2021 live streaming)कुछ ही घंटो में शुरू होने वाले हैं। हर कोई जानने को बेसब्र है कि आखिर इस साल किस-किस फिल्म और किन-किन ऐक्टरों को ऑस्कर अवॉर्ड मिलेंगे। इस साल के ऑस्कर नॉमिनेशन्स () की घोषणा प्रियंका चोपड़ा जोनस () और निक जोनस () ने की थी। इन अवॉर्ड्स को पहले फरवरी 2021 में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन्हें दो महीने के लिए पोस्टपोन कर दिया गया। भारत के समयानुसार ऑस्कर अवॉर्ड्स 26 अप्रैल को अनाउंस होंगे। देश और विदेश में ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 को कब और कहां देख सकते हैं, इसके बारे में यहां जानकारी दी जा रही है। विदेश में 25 अप्रैल तो भारत में 26 अप्रैल को देख सकेंगे ऑडियंस (When and Where to Watch Oscars 2021) विदेश में ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 25 अप्रैल यानी रविवार को शाम को शुरू है, वहीं भारत में ऑडियंस इस सेरिमनी को 26 अप्रैल 2021 को सुबह 5.30 बजे देख सकते हैं। पढ़ें: यहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग (Oscars 2021 live streaming) कोरोना महामारी के कारण इस बार ऑस्कर्स की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी, जिसे Oscars.com और oscars.org पर देखा जा सकता है। इसके अलावा ऑस्कर्स यानी अकेडमी अवॉर्ड्स के ऑफिशल फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रोग्राम देखा जा सकता है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी ऑस्कर्स 2021 की सेरिमनी देखी जा सकती है। 26 अप्रैल को भारत में यहां होगा री-टेलिकास्ट ऑस्कर्स 2021 अवॉर्ड्स को भारत में री-टेलिकास्ट भी किया जाएगा। इसे सोमवार रात 8.30 बजे स्टार वर्ल्ड और स्टार मूवीज चैनल पर देखा जा सकेगा। Oscars 2021 nominations बात करें ऑस्कर्स 2021 के नॉमिनेशन्स की, तो इस बार कुल 23 कैटेगरीज में नॉमिनेशंस हुए हैं, जिनमें सबसे अध‍िक 10 नॉमिनेशन MANK मूवी को मिले हैं। इसके अलावा The Father को 7 नॉमिनेशन, जबकि Nomadland, Sound Of Metal, Minari, Judas And The Black Messiah और Trial Of The Chicago Seven को छह-छह कैटिगरी में नॉमिनेशन मिले हैं। प्रियंका चोपड़ा की फिल्‍म 'द व्‍हाइट टाइगर' (The White Tiger) को भी 'एडाप्‍टेड स्‍क्रीनप्‍ले' कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है।

Sunday, April 18, 2021

पेरिस हिल्टन का लीक हुआ था सेक्स टेप, बोलींं- अभी भी सदमे से उबर नहीं पाई हूं April 18, 2021 at 12:34AM

अमेरिकन ऐक्ट्रेस, सिंगर, मॉडल पेरिस हिल्टन (Hollywood Singer ) ने हाल ही में 2004 में ऐक्टर बॉयफ्रेंड रिक्स सैलमन के साथ सेक्स टेप लीक पर खुलकर बातचीत की। हिल्टन ने बताया कि 2004 मेरे साथ जो हुआ मैं उसे आज भी नहीं भुल सकती, आज भी मैं यह सोचकर डर जाती हूं । ऐक्ट्रेस आगे कहती हैं यह टेप मुझे बिना बताए सोशल मीडिया पर जारी किया किया था। सोशल मीडिया से लेकर मीडियो तक सभी जगह सनसनी मच गई थी। पेरिस आगे कहती हैं यह पूरा वाक्या मेरे लिए काफी अपमान जनक था। आज भी मैं जब उस दिन को याद करती हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह घटना हमेशा मेरे दिमाग में रहता है। मुझे याद है कि जब यह घटना हुई थी तब लोग इसका बहुत सारा मतलब निकाल रहे थे। सबका विश्ववास मेरे से खो रहा था। मैं हर दिन रोती थी। मैं पूरे दिन घर में रहती थी, मुझे लगता था कि जैसे मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। पेरिस हिल्टन ने इंटरव्यू में बताया यह दोनों लोगों के बीच का बेहद निजी अनुभव होता है आप ऐसे इसे खुलेआम कैसे कर सकते हैं। आप किसी से प्यार करते हैं तो उसपर आप पूरा भरोसा करते हैं। आप इसलिए प्यार नहीं करते हैं कि आने वाले समय में उसकी वजह से लोग आप पर हंसे और आपका मजाक बनाए, लेकिन मेरे लिए सबसे ज्यादा दुखदायी यह था कि कुछ लोगों को लगता था कि ऐसा मैंने किसी खास उद्देश्य के लिए खुद करवाया है। हिल्टन यह भी कहती हैं कि आज भी इसके बारे में बात करते हुए मुझे बेहद तनाव होता है। आपको बता दें कि 2004 में टेप लीक होने के बाद हिल्टन ने सार्वजनिक रूप से बताया था कि यह टेप मुझ से बिना पूछा जारी की गई है इसलिए मैं इस पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कर रही हूं। हिल्टन के मुकदमा दर्ज करने के बाद salmon एक साल तक जेल में रहे फिर साल 2005 में कोर्ट के बाहर आपसी सहमती से दोनों ने इस मामला को खत्म किया।

Saturday, April 17, 2021

हैरी पॉटर फेम ऐक्ट्रेस हेलेन मक्रॉरी का निधन, लंबे समय से कैंसर का चल रहा था इलाज April 16, 2021 at 08:47PM

ब्रिटिश वेब सीरीज पीकी ब्लाइंडर्स स्टार हेलेन मक्रॉरी (Peaky Blinders star passes away at 52 after cancer battle) का सिर्फ 52 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन हो गया है। हेलेन के पति डेमियन लुईस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि मेरी पत्नी कैंसर से जंग हार गई और आज उन्होंने घर में उन्होंने आखिरी सांस ली। हेलेन मक्रॉरी एक सुंदर और शक्तिशाली महिला थी। वह अपने दोस्तों और परिवार के प्यार के बीच घिरी हुई थी। वह मर कर भी जिंदा है। भगवान जानते हैं कि हम उससे कितना प्यार करते थे। हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि वह हमारी जिंदगी में आई। हेलेन ने अपने करियर में कई यादगार भूमिकाएं निभाई जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। हैरी पॉर्टर में नार्किसा मालफॉय, जेम्स बॉन्ड फिल्म स्काईफॉल में क्लेयर डोवे का किरदार। उन्होंने पीकी ब्लाइंड्स में पोली ग्रे नाम के किरदार ने काफी सुर्खियां बटोरी। 2006 की फिल्म द क्वीन में, उन्होंने पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर की पत्नी शेरी ब्लेयर की भूमिका निभाई थी। हेलेन ने हैरी पॉटर फ्रैंचाइज़ी में अपना डेब्यू नार्किसा मालफॉय के रूप में द हाफ-ब्लड प्रिंस में किया।

Friday, April 16, 2021

जस्टिन बीबर के दलदल में फंसने की कहानी, बताया- बॉडीगार्ड आकर चेक करते थे मेरा नब्ज कि मैं जिंदा हूं या नहीं April 15, 2021 at 09:43PM

कनाडाई सिंगर (Justin Bieber) ने जीक्यू मैगजीन को दिए इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया है कि मुझे ड्रग्स की इतनी गंदी लत लग चुकी थी कि मेरे बॉडीगार्ड बेडरूम में घुसकर मेरी हाथ की नब्ज चेक करने लगते थें कि मैं अभी भी जिंदा हूं या नहीं। 27 साल के सुपरस्टार जस्टिन बीबर ( has opened up about his drug use) जिन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र में रातोंरात मशहूर हो गए। लेकिन कुछ समय बाद इनपर कई आरोप लगे की यह दूसरे के साथ बुरा व्यवहार करते हैं, ड्रग्स लेते हैं। जस्टिन के बारे में कहा जाता है कि उन्हें ड्रग्स की गंभीर आदत लग गई थी। जस्टिन को लगी थी ड्रग्स की गंभीर बीमारी जस्टिन ने भी अपनी ड्रग्स वाली आदत का खुलासा करते हुए बताया कि मैं इसको लेकर इंकार नहीं कर सकता और मैं अभी भी इसको लेकर काफी टेंशन रहता हूं। अभी भी मैं इस अनसुलझे मुद्दें में फंसा हूं। मैं पहले सोचता था कि मेरी सभी सफलता इन सब बुराइयों को खत्म कर देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। साल 2018 में जस्टिन ने मॉडल हैले बाल्डविन से शादी रचाई बता दें कि जस्टिन ने मॉडल हैले बाल्डविन से साल 2018 में शादी की। शादी को लेकर जस्टिन कहते हैं कि शादी का फैसला इसलिए लिया ताकि कुछ दिन की मानसिक शांति मिले। इसलिए शादी के जरिए मैंने ब्रेक लिया। "शादी का पहला साल काफी टफ था लेकिन बाद में काफी खुशनुमा रहा। मैं और मेरी पत्नी हैले ज्यादा से ज्यादा एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं ताकि हम एक अच्छी यादें जमा कर सके। सिंगर ने कहा मुझे भगवान ईशु पर बहुत विश्वास है, उन्होंने मेरे कठिन समय में मेरा काफी साथ दिया। साथ ही जस्टिन ने अपनी बीमारी chronic Lyme disease के बारे में भी बात करते हुए बताया कि ईश्वर ने मुझे इस बीमारी से भी बचाया। उस वक्त मैंने ईश्वर से कहा अगर आप सच में हो तो प्लीज मेरी मदद करो क्योंकि मैं अपने दम पर ऐसा नहीं कर सकता था। और धीरे- धीरे जाकर मैं इस मुश्किल से बाहर निकल पाया।

Thursday, April 15, 2021

Fast & Furious 9 Trailer : भाई जॉन सीना से भिड़ेंगे विन डीजल, हवा में कारों का होगा स्टंट्स April 15, 2021 at 12:23AM

हॉलिवुड फिल्म (Fast & Furious 9 ) का ट्रेलर 2 रिलीज़ हो चुका है। इस ट्रेलर में कार के दीवानों के लिए वही नशा है जिसकी शायद फैन्स ने उम्मीद की होगी। इस फिल्म में विन डीजल (Vin Diesel) अपने ही भाई से भिड़ेंगे और इस रोल में होंगे जॉन सीना (John Cena) और इस जोड़ी के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन जस्टिन लिन ने किया है, जो इससे पहले भी इस फिल्म की फ्रैंचाइजी 3, 4, 5 और 6 का भी डायरेक्शन कर चुके हैं। 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' को पिछले साल मई 2020 में ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे रोक दिया गया। फिल्म की नई रिलीज डेट 8 जुलाई है। इस फिल्म के ट्रेलर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में Vin Diesel, Michelle Rodriguez, Tyrese Gibson, Chris “Ludacris” Bridges, John Cena, Jordana Brewster, Nathalie Emmanuel, Helen Mirren और Charlize Theron जैसे ऐक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे।

टॉम हैंक्स के बेटे पर गर्लफ्रेंड का आरोप- उसने जोर से मुझे खींचा और मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा April 14, 2021 at 10:44PM

हॉलिवुड फिल्मों के सुपरस्टार टॉम हैंक्स () और रीटा विल्सन के बेटे चेत हैंक्स के खिलाफ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कियाना पार्कर ने मुकदमा दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेक्सास की अदालत ने तीन याचिका दर्ज किया है जिसमें चेत हैंक्स पर आरोप लगया गया है कि साल 2019 से हैंक्स कियाना पार्कर को डेट कर रहें थे लेकिन एक साल साथ रहने के बाद साल 2020 में वह कियाना से अलग हो गए हैं। अब कियाना ने कोर्ट में तीन याचिका डाली है जिसमें उन्होंने चेत हैंक्स के खिलाफ तीन आरोप लगाए गए की उन्होंने उनके साथ मारपीट की है साथ ही जबरदस्ती करने की कोशिश भी की है। चेत हैंक्स ने होटल के रूम में मेरे साथ जबरदस्ती की है चेत हैंक्स की गर्लफ्रेंड पार्कर ने बताया कि चेत का एक शो के लिए शहर से बाहर जा रहा था जिसके लिए मैं उसको सपोर्ट करने के लिए उसके साथ New Orleans गई थी। हमारा पूरा प्लान तय था कि पहले हम साथ में रात का खाना खाएंगे और फिर विंडसर कोर्ट होटल में रात गुजारेंगे। लेकिन वहां मेरे सोच के सीधा उल्टा हुआ, पार्कर आगे बोलती हैं कि हैक्स ने होटल के रूम में जोर से मेरा हाथ पकड़कर खींचा और मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। मुझे बहुत दर्द भी हो रहा था लेकिन मेरे लाख रोकने पर वह रूका नहीं और मना करने के बाद उसने मेरे साथ मारपीट की। वह मुझपर जानवरों की तरह हमला कर रहा था। मारपीट करने के बाद उसने मुझे धमकाया और मेरे साथ गाली गलौज भी करने लगा। पार्कर ने आरोप लगाया कि यह घटना के बाद हम दोनों होटल के रुम से बाहर निकल गए। एक गार्ड ने हमसे पूछा भी की यह चोट कैसे लगी। पार्कर ने आरोप लगाया कि हैंक्स ने उनपर बोतल से भी हमला किया था। उसने मुझे इमोशनल तरीके से आघात पहुंचाया है। पार्कर ने कोर्ट में मांग किया है कि वह एक मिलियन अमरीकी डालर से अधिक सहायता राशि चाहती है।

Wednesday, April 14, 2021

हुमा कुरैशी हॉलिवुड में कर रही हैं डेब्यू, देखें Army Of The Dead का ट्रेलर April 13, 2021 at 10:48PM

ज़ैक स्नाइडर ( ) की फिल्म 'आर्मी ऑफ़ द डेड' (Army Of The Dead) का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म से बॉलिवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ( Hollywood Debut film ) हॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। यह एक खतरनाक ज़ोम्बी थ्रिलर फिल्म है। हुमा कुरैशी हॉलिवुड में कर रही हैं डेब्यू, देखें Army Of The dead का ट्रेलर इस फिल्म का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में हुमा कुरैशी के अलावा डेब्यू ब्यूटिस्टा, एला पुर्नेल, ओमारी हार्डविक, एना डे ला रेगुएरा, थियो रोसी, मैथियस श्वेघोफर, नोरा अरनेजर, हिरोयुकी सनाडा भी है। हुमा कुरैशी ने ट्विटर हैंडल से शेयर किया Video हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का ट्रेलर वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा प्रतिभाशाली व्यक्ति के विज़न @ZackSnyder से मुझे हमेशा उनके फैन और दोस्त होने के नाते गर्व है। इस फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा होने पर मुझे बेहद गर्व हो रहा है। आपको बता दें कि फिल्म के निर्माताओं ने अब तक फिल्म में हुमा के किरदार का खुलासा नहीं किया है। इस फिल्म में हुमा गीता नाम की महिला का किरदार निभाएंगी। आपको बता दें कि भूमि पेडनेकर से लेकर आकांक्षा रंजन कपूर, निर्देशक फराह खान और कई अन्य लोगों ने फिल्म ट्रेलर में हुमा की एक झलक देखकर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी। साथ ही के कमेंट सेक्शन को खूब सराहा। आपको बता दें कि हुमा के अलावा इंडिया के दूसरे स्टार भी हॉलिवुड में अपनी खास पहचान बनाने के लिए खास मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। हुमा के अलावा धानुष रुसो ब्रदर की 'द ग्रे मैन' में नजर आएंगे, फरहान अख्तर जिन्होंने मार्वल सीरीज 'मिस मार्वल' में खास भूमका में नजर आएंगे, अली फजल जिन्होंने एक प्रमुख भूमिका निभाई है 'द डेथ ऑन द नाइल' और प्रियंका चोपड़ा जो 'मैट्रिक्स 4' में दिखाई देगी। Army Of The Dead फिल्म 21 मई को कुछ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा साथ ही OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जाएगा।

Tuesday, April 13, 2021

'हैरी पॉटर' ऐक्‍ट्रेस अफशान आजाद ने दी प्रेग्‍नेंसी की जानकारी, बेबी बंप के साथ शेयर कीं तस्‍वीरें April 12, 2021 at 10:53PM

'हैरी पॉटर' (Harry Potter) में पद्मा पाटिल का रोल प्‍ले करने वाली ऐक्‍ट्रेस अफशान आजाद (Afshan Azad) ने तस्‍वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्‍नेंसी के जानकारी फैंस को दी है। बेबी बंप के फोटोज दिखाते हुए ऐक्‍ट्रेस ने बताया कि इस साल जुलाई में उनका बेबी हो सकता है। अफशान पर पिक्‍चर पर कैप्‍शन दिया, 'सीक्रेट आउट, मैं मां बनने जा रही हूं!!! हमारे दोनों दिल प्‍यार, उत्‍साह से भर गए हैं! प्‍लीज, अपनी प्रार्थनाओं में हमें याद करिए।' देखते ही देखते ऐक्‍ट्रेस के पोस्‍ट पर बधाइयों का तांता लग गया। लोगों के आए ऐसे कॉमेंट्स 'हैरी पॉटर' सीरीज में लूना लवगुड (Luna Lovegood) का किरदार निभाने वाली ऐक्‍ट्रेस (Evanna Lynch) ने कॉमेंट किया, 'Awww बधाई अफशान, आप अद्भुत पैरंट्स बनेंगी!!!' वहीं, Ginny Weasley का किरदार निभाने वाली ऐक्‍ट्रेस Bonnie Wright ने लिखा, 'उत्साहित हूं!!!! बेबी काजी के सबसे अच्छे माता-पिता।' अफशान ने सभी को कहा थैंक्‍यूइसके बाद अफशान ने आभार प्रकट करते हुए प्रेग्‍नेंसी शूट की एक और तस्‍वीर शेयर की। इसके साथ उन्‍होंने कैप्‍शन दिया, 'सभी को प्‍यारे कॉमेंट्स और शुभकामनाओं के लिए थैंक्‍यू। हम सभी की पॉजिटिविटी और प्‍यार से अभिभूत हैं। बेबी काजी को पहले से ही इतना प्‍यार मिल रहा है।'

Monday, April 12, 2021

बाफ्टा 2021 में ‘नोमैडलैंड’ के नाम चार पुरस्कार, एंथनी हॉपकिन्स सर्वश्रेष्ठ कलाकार April 12, 2021 at 01:20AM

लंदन, 12 अप्रैल (भाषा) निर्देशक क्लो झाओ की फिल्म “नोमैडलैंड” सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत चार बड़े पुरस्कार जीतकर 74वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड्स (बाफ्टा) में शीर्ष पर रही।

फिल्म की मुख्य कलाकार फ्रांसेस मैकडोरमेंड ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता जबकि सर्वेश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार झाओ ने अपने नाम किया। फिल्म सिनेमेटोग्राफी श्रेणी में भी विजेता रही।

बाफ्टा में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब जीतने वाले पहली नस्ली महिला झाओ ने यह पुरस्कार खानाबदोश समुदाय को समर्पित किया जिन्होंने उनकी टीम को अपने जीवन को समझने देने के लिए उदारता से मौका दिया।

निर्देशक ने इस अवसर पर दिए भाषण में कहा, “उन्होंने अपने सपनों, संघर्षों और सम्मान के प्रति अपनी गहरी समझ को हमारे साथ साझा किया। यह दिखाने के लिए शुक्रिया कि बढ़ती उम्र जीवन का एक खूबसूरत हिस्सा है, एक ऐसा सफर जिसका हम सबको आनंद उठाना चाहिए। हम अपने बुजुर्गों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं यह एक समाज के तौर पर हम कैसे हैं और हमें क्या बेहतर करने की जरूरत है, यह दिखाता है।”

बाफ्टा में फिल्म को मिले इन पुरस्कारों के बाद इस माह के अंत में होने जा रहे ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भी इसके अव्वल दावेदार होने की संभावना काफी बढ़ गई है।

मैकडोरमेंड ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम से नहीं जुड़ पाईं लेकिन उन्होंने लिखित संदेश में बाफ्टा का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा, “प्यारे ब्रिटेन वासियों, धन्यवाद। मैं ‘नोमैडलैंड’ की टीम की तरफ से यह सम्मान स्वीकार करती हूं। हम आपको सलाम करते हैं।”

एंथनी हॉपकिन्स अभिनीत “द फादर” के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अनुभवी अभिनेता का पुरस्कार मिला। इसी श्रेणी में भारत के आदर्श गौरव को ‘‘द व्हाइट टाइगर’’ में उनकी भूमिका के लिए नामित किया गया था।

‘द फादर’ को रूपांतरित पटकथा के लिए भी बाफ्टा दिया गया।

सहायक अभिनेत्री श्रेणी में, पुरस्कार दक्षिण कोरिया की दिग्गज अदाकार यूह जंग योन को ‘‘मिनारी” में नानी की भूमिका निभाने के लिए मिला जबकि डैनियल कलूया को “जूडास एंड द ब्लैक मसीहा” में भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला।

एमरेल्ड फेनेल की “मी टू” ड्रामा “प्रॉमिसिंग यंग वूमेन” को समारोह में सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश फिल्म घोषित किया गया। नेटफ्लिक्स की हिट फिल्म “द क्राउन” में कैमिला पार्कर बाउल्स की भूमिका निभाने वाली फेनेल को पटकथा श्रेणी में भी पुरस्कार हासिल हुआ।

किसी ब्रिटिश लेखक, निर्देशक या निर्माता की पहली बेहतरीन फिल्म का पुरस्कार रेमी वीक्स की ‘‘हिज़ हाउस” को गया।

थॉमस विंटरबर्ग की “अनदर राउंड” को अंग्रेजी भाषा में नहीं बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला।

वहीं वृत्तचित्र श्रेणी में “माय ऑक्टोपस टीचर” ने बाफ्टा पुरस्कार अपने नाम किया।

एनिमेटेड फिल्म के लिए बाफ्टा पीटे डॉक्टर डाना मुर्रे की “सोल” को मिला। फिल्म को दूसरा पुरस्कार ‘ऑरिजनल स्कोर श्रेणी’ में मिला।

एडिटिंग और साउंड श्रेणी में रिज अहमद अभिनीत “साउंड ऑफ मेटल” ने दो पुरस्कार अपने नाम किए।

Sunday, April 11, 2021

BAFTA Awards 2021: आदर्श गौरव को नहीं मिला बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट April 11, 2021 at 07:17PM

इस साल ब्रिटिश अकैडमी ऑफ फिल्म ऐंड टेलिविजन आर्ट्स (BAFTA) अवॉर्ड्स 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म '' को 2 कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया था। बेस्ट ऐक्टर के लिए और बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए रामिन बहरानी को नॉमिनेशन मिला था। हालांकि इन दोनों को ही इस साल यह अवॉर्ड नहीं मिल सका। इस साल बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड '' के लिए को मिला जबकि बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड इसी फिल्म के लिए क्रिस्टफर हैंपटन और फ्लोरियल जीलर को मिला। सबसे ज्यादा धूम रही अमेरिका की फिल्म 'नोमैडलैंड' की जिसे कई कैटिगरी में अवॉर्ड्स मिले हैं। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म, बेस्ट ऐक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है। यहां देखें, बाफ्टा अवॉर्ड्स 2021 की पूरी लिस्ट: Best film: Nomadland Best Actor: for Best Film: Nomadland Outstanding British Film: Promising Young Woman Outstanding Debut by a British Writer, Director or Producer: His House, Remi Weekes (Writer/Director) Best Film Not In English Language: Another Round Best Documentary: My Octopus Teacher Best Animated Film: Soul Best Director: Chloé Zhao, Nomadland Best Original Screenplay: Promising Young Woman, Emerald Fennell Best Adapted Screenplay: The Father, Christopher Hampton and Florian Zeller Best Leading Actress: Frances McDormand, Nomadland Best Leading Actor: Anthony Hopkins, The Father Best Supporting Actress: Yuh-Jung Youn, Minari Best Supporting Actor: Daniel Kaluuya, Judas and the Black Messiah Best Original Score: Soul, Jon Batiste, Trent Reznor and Atticus Ross Best Casting: Rocks

बाफ्टा 2021 में ‘नोमैडलैंड’ का दिखा जादू, चार पुरस्कार किए अपने नाम April 11, 2021 at 06:35PM

लंदन, 12 अप्रैल (भाषा) निर्देशक क्लो झाओ की फिल्म “नोमैडलैंड” सर्वश्रेष्ठ फिल्म समेत चार पुरस्कार जीतकर बाफ्टा फिल्म पुरस्कार 2021 में शीर्ष पर रही।

फिल्म की मुख्य कलाकार फ्रांसेस मैकडोरमेंड ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीता जबकि सर्वेश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार झाओ ने अपने नाम किया। फिल्म सिनेमेटोग्राफी श्रेणी में भी विजेता रही।

बाफ्टा में फिल्म को मिले इन पुरस्कारों के बाद इस माह के अंत में होने जा रहे ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भी इसके अव्वल दावेदार होने की संभावना काफी बढ़ गई है।

एमरेल्ड फेनेल की “मी टू” ड्रामा “प्रॉमिसिंग यंग वूमेन” को समारोह में सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश फिल्म घोषित किया गया। नेटफ्लिक्स की हिट फिल्म “द क्राउन” में कैमिला पार्कर बाउल्स की भूमिका निभाने वाली फेनेल को पटकथा श्रेणी में भी पुरस्कार हासिल हुआ।

किसी ब्रिटिश लेखक, निर्देशक या निर्माता की पहली बेहतरीन फिल्म का पुरस्कार रेमी वीक्स की ‘‘हिज़ हाउस” को गया।

थॉमस विंटरबर्ग की “अनदर राउंड” को अंग्रेजी भाषा में नहीं बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला।

वहीं वृत्तचित्र श्रेणी में “माय ऑक्टोपस टीचर” ने बाफ्टा पुरस्कार अपने नाम किया।

एनिमेटेड फिल्म के लिए बाफ्टा पीटे डॉक्टर डाना मुर्रे की “सोल” को मिला। फिल्म को दूसरा पुरस्कार ‘ऑरिजनल स्कोर श्रेणी’ में मिला।

एंथनी हॉपकिन्स अभिनीत “द फादर” को सर्वश्रेष्ठ अनुभवी अभिनेता का पुरस्कार मिला। इसी श्रेणी में भारत के आदर्श गौरव को ‘‘द व्हाइट टाइगर’’ में उनकी भूमिका के लिए नामित किया गया था।

‘मा रैनीज ब्लैक बॉटम’ को बाफ्टा में दो पुरस्कार मिले April 11, 2021 at 12:20AM

लंदन, 11 अप्रैल (भाषा) 74वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन आर्ट्स (बाफ्टा) पुरस्कार समारोह के पहले दिन विओला डेविस अभिनीत ‘‘मा रैनीज ब्लैक बॉटम’’ को तकनीकी श्रेणी में दो पुरस्कार मिले।

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण फरवरी में स्थगित हुए वार्षिक पुरस्कार समारोह को दो दिवसीय कार्यक्रम कर दिया गया है।

बाफ्टा समारोह के पहले दिन की मेजबानी ब्रिटिश रेडियो की जानीमानी हस्ती क्लारा अमफो ने की। इस समारोह का आयोजन शनिवार को ऑनलाइन किया गया और इसमें आठ श्रेणियों के लिए विजेताओं के नामों की घोषणा की गई।

‘‘मा रेनीज ब्लैक ब्लैक बॉटम’’ को बेहतरीन पोशाक डिजाइन और सर्वश्रेष्ठ मेकअप के लिए पुरस्कार मिले।

गैरी ओल्डमैन अभिनीत डेविड फिन्चर की "मंक" ने सर्वश्रेष्ठ निर्माण डिजाइन के लिए पुरस्कार जीता, जबकि फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलान की जासूसी थ्रिलर फिल्म ‘टेनेट’’ ने सर्वश्रेष्ठ दृश्य प्रभाव के लिए पुरस्कार जीता।

रिज़ अहमद अभिनीत ‘‘साउंड ऑफ मेटल’’ ने सर्वश्रेष्ठ ध्वनि के लिए पुरस्कार जीता, जबकि सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग ट्रॉफी "रॉक्स" के लिए लुसी पारडी को मिली।

फराह नेबुलसी की ‘‘द प्रेजेंट’’ को सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश लघु फिल्म और ‘‘द आउल एंड द पुसीकैट’’ ने सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश लघु एनीमेशन का पुरस्कार जीता।

इस समारोह में अभिनेता, निर्देशक एवं लेखक नोएल क्लार्क को सिनेमा जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

Saturday, April 10, 2021

प्रियंका चोपड़ा होंगी इस साल के BAFTA अवॉर्ड्स में प्रेजेंटर April 09, 2021 at 11:45PM

इंटरनैशनल स्टार जोनस ( Jonas) की फैन फॉलोइंग अब दुनियाभर में हैं। उनकी पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि 74वें ब्रिटिश अकैडेमी फिल्म ऐंड टेलिविजन आर्ट्स अवॉर्ड्स (BAFTA) में इस बार प्रेजेंटर के तौर पर प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल किया गया है। इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन 10 औ 11 अप्रैल को लंदन के रॉयल अलबर्ट हॉल में होने जा रहा है। BAFTA के ऑफिशल सोशल मीडिया हैंडल पर यह न्यूज शेयर की गई थी। इसके बाद प्रियंका ने भी इसे अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर दिया। प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी समय से अपने पति के साथ लंदन में रह रही हैं। प्रियंका ने लिखा, 'इस रविवार को बाफ्टा में प्रेजेंटर के तौर पर शामिल होने के लिए काफी सम्मानित और उत्साहित हूं।' प्रियंका अवॉर्ड फंक्शन में राइजिंग स्टार अवॉर्ड कैटिगरी का बाफ्टा अवॉर्ड प्रेजेंट करेंगी। इस साल के अन्य प्रेजेंटर्स में फीबी डिनेवर, च्यूवेटेल एजियॉफर, सिंथिया अरिवो, ह्यू ग्रांट, रिचर्ड ई ग्रांट, टॉम हिडल्सटन, फेलिसिटी जोन्स, गूगू एंबाथा-रो, जेम्स मैकवॉय, डेविड ओयेलोवो और पेड्रो पास्कल जैसे सितारे शामिल हैं। यह प्रोग्राम पूरी तरह वर्चुअल होगा और प्रियंका के साथ लॉस ऐंजिलिस से रोज बर्न, ऐंड्रा डे, अना केंड्रिक और रिनी जेल्वेगर जैसे सितारे जुड़ेंगे। बता दें कि प्रियंका की पिछली फिल्म 'द वाइट टाइगर' को भी इस साल के में 2 कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है। प्रियंका इस फिल्म की एक्जिक्यूटिव प्रड्यूसर भी थीं। इस फिल्म को लीड ऐक्टर कैटिगरी में आदर्श गौरव और बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले कैटिगरी में डायरेक्टर रामिन बहरामी को नॉमिनेट किया गया है।

Friday, April 9, 2021

Kristen Stewart Birthday: रितिक रोशन जैसा बेटा चाहती हैं क्रिस्टन स्टीवर्ट, अधूरी रह गई एक आस April 08, 2021 at 11:10PM

हॉलिवुड ऐक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट (Kristen Stewart) ने 'ट्वावाइट' (Twilight) फिल्म सीरीज से धमाकेदार डेब्यू किया था। आज भी उन्हें इस फिल्म के किरदार बेला स्वॉन के तौर पर पहचाना जाता है। 9 अप्रैल 2021 को क्रिस्टन अपना 31वां बर्थडे मना रही हैं। क्रिस्टन अपने पहले को-स्टार रॉबर्ट पैटिसन (Robert Pattinson) को 10 साल से डेट कर रही हैं और उन्होंने कई मौकों पर अपने बारे में खुलकर बात की है। क्रिस्‍ट‍िन ने एक बार यह भी कहा था कि वह रितिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ काम करना चाहती हैं। यही नहीं, वह चाहती हैं कि उनका बेटा भी रितिक रोशन जैसा हो। रितिक रोशन के साथ काम करना चाहती हैं क्रिस्टन साल 2012 की बात है जब क्रिस्टन के इंडियन फैन्स यह बात सुनकर चौंक गए थे कि वह बॉलिवुड फिल्म में भी काम कर सकती हैं। तब क्रिस्टन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बॉलिवुड में काम करना पसंद करेंगी। उन्होंने बताया था कि उनके पास कुछ अच्छी स्क्रिप्ट्स और ऑफर आए हैं। क्रिस्टन ने यह भी कहा था कि रितिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ काम करना चाहती हैं क्योंकि वह बेहद गुड-लुकिंग हैं। रितिक रोशन जैसा बेटा चाहती हैं क्रिस्टन क्रिस्टन ने रितिक की इतनी ही तारीफ नहीं की। उन्होंने आगे कहा कि अगर उनका कोई बेटा हो तो वह चाहती हैं कि वह रितिक रोशन जैसा दिखे। हालांकि क्रिस्टन ने यह भी कहा था कि वह अपने लड़के की आंखें केवल और केवल रॉबर्ट पैटिसन जैसी ही चाहती हैं। आज तक साथ काम नहीं कर सके क्रिस्टन-रितिक जब क्रिस्टन ने रितिक के साथ काम करने की इच्छा जताई थी तब उनसे पूछा भी गया था कि क्या दोनों जल्द ही साथ काम कर सकते हैं। इसके जवाब में रितिक ने कहा था कि उनके पास ऐसा कोई ऑफर नहीं आया है और न ही वह कभी क्रिस्टन से मिले हैं। हालांकि रितिक ने यह जरूर कहा था कि अगर कोई ऑफर आता है तो वह क्रिस्टन के साथ काम करना पसंद करेंगे। प्रिंसेज डायना के किरदार में नजर आएंगी क्रिस्टन फिल्म 'ट्वालाइट' की सीरीज से क्रिस्टन काफी हिट हो गई थीं। उनकी इस सीरीज को काफी पसंद भी किया गया था। क्रिस्टन के पास इस समय भी काफी ऑफर्स हैं मगर सबसे ज्यादा चर्चा में उनकी आने वाली फिल्म है जो ब्रिटेन की प्रिंसेज डायना की बायॉग्रफी है। सोशल मीडिया पर डायना के लुक में क्रिस्टन को देखकर फैन्स काफी उत्साहित हो गए थे। अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

Tuesday, April 6, 2021

Harry Potter ऐक्टर Paul Ritter का निधन, ब्रेन ट्यूमर की खबर सुनकर हैं सभी हैरान April 06, 2021 at 08:28PM

'Harry Potter and the Half-Blood Prince' ऐक्टर पॉल रिटर (Paul Ritter) आखिरकार ब्रेन ट्यूमर की जंग हार चुके हैं। ब्रेन ट्यूमर से चल रही जंग के बीच उन्होंने सोमवार शाम को आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। पॉल रिटर () 54 साल के थे और उनकी टीम के प्रतिनिधि ने निधन की खबर मीडिया को दी है। हालांकि, पॉल ने सुकून से अंतिम सांस ली और ब्रेन ट्यूमर के बावजूद अंतिम समय में उन तकलीफों से दूर रहे जैसा अक्सर इस बीमारी के मरीजों को झेलना पड़ता है। पॉल की फैमिली में उनकी वाइफ पॉली और बच्चे फ्रैंक व नोह हैं। पॉल जबरदस्त टैलंटेड ऐक्टर में गिने जाते हैं और उन्होंने स्टेज से लेकर स्क्रीन तक पर कई शानदार किरदारों को बड़ी ही खूबसूरती से जिया है। पॉल की कमी को इंडस्ट्री में कभी भी भरा नहीं जा सकता है। उनके निधन की खबर लगते हैं हॉलिवुड इंडस्ट्री से ऐक्टर्स और उनके फ्रेंड्स उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पॉल ने अपनी इस बीमारी के बारे में कभी किसी को कोई जानकारी नहीं दी थी और इसी वजह से उनके निधन की खबर ने फैन्स और अपनों को हैरान कर रखा है।

Monday, April 5, 2021

ज़ैक स्नायडर की फिल्म 'Army Of the dead' में नजर आएंगी हुमा कुरैशी, फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज April 05, 2021 at 04:24AM

बॉलिवुड की मशहुर अभिनेत्री और मॉडल हुमा कुरैशी (Bollywood Actress and Model Huma Qureshi) इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिन्हे विदेशों में भी पहचान मिल चुकी है। बड़े पर्दे पर कई चर्चित किरदारों में जान भरने वाली हुमा, अब हॉलिवुड की एक एक्शन-हॉरर फिल्म (Hollywood Action-Horror Movie) में बेहद उम्दे रोल निभाती नजर आएंगी। हॉलीवुड डायरेक्टर जैक स्नायडर (zack snyder) की आने वाली जॉम्बी फ़िल्म 'आर्मी ऑफ़ द डेड' (Army of the dead) का हिस्सा हुमा कुरैशी भी हैं। डायरेक्टर जैक ने अपने ट्विटर के जरिए 3 अप्रैल 2021 के दिन फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया। फिल्म 21 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार है। आपको बता दें कि यह फ़िल्म साल 2004 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'डॉन ऑफ़ द डेड' ( Dawn Of The Dead) का सीक्वल है। इस फ़िल्म को भी जैक स्नायडर ने ही बनाया था। वहीं, उनकी आने वाली नई फ़िल्म अमेरिकी शहर लॉस एंजलिस में सेट है। फ़िल्म की कहानी ज़ॉम्बी और वायरस पर आधारित है। इससे पहले भी कई जॉम्बी बेस्ड फ़िल्में बन चुकी हैं। ऐसे में अब इस जॉनर का डोज़ नेटफ्लिक्स पर भी मिलेगा। फिल्‍म में हुमा कुरैशी गीता नाम का किरदार प्‍ले कर रही हैं। जैक की इस फिल्‍म में डब्‍ल्‍यूडल्‍यूएफ के चर्चित पहलवान रहे बतिस्‍ता (WWE player Dave Bautista) भी हैं। इसके अलावा फिल्‍म में एल्‍ला परनेल (Ella Purnell), थिओ रेस्‍सी (Theo Rossi), गैरेट डिलहंट (Garret Dillahunt) समेत कई दिग्‍गज सितारे काम कर रहे हैं। हुमा कुरैसी ने 11 अक्टुबर 2019 को फिल्म की कास्ट के साथ फोटो पोस्ट कर फिल्म के प्रति लोगों की बेचैनी और बढ़ा दी थी। हाल ही में रिलीज हुई जैक स्नाइयर की धुआंधार फिल्म ‘जस्टिस लीग’ (Justice League) की सफलता के बाद जैक के फैंस 'आर्मी ऑफ़ द डेड' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।19 अक्टुबर 2019 के दिन हुमा ने ही फिल्म की शुटिंग पूरी होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर देते हुए लिखा था 'That's a wrap!' जिसके बाद से कैंप में भी हुमा ने हिस्सा लिया था। बता दें कि साल 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs of wasseypur) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली हुमा कुरैशी को 'डेढ इश्किया' (Dedh ishqiya) और 'एक थी डायन' (Ek thi dayan) जैसी फिल्मों से चर्चा मिली थी। इससे पहले भी नेटफ्लिक्स के साथ हुमा 'लैला' (Laila) जैसी वेब सीरीज़ कर चुकी हैंं, जिसके लिए उन्हें काफी सरहाना भी मिली थी। इसी बीच सीरीज़ में बेहतरीन काम के लिए हुमा को 'न्यू वेब एक्टर्स' (New Web Actors) की लिस्ट में शामिल किया गया। अब देखना होगा कि जैक के साथ अपनी आने वाली फ़िल्म में ये कितना कमाल करती हैं।