बॉलिवुड की मशहुर अभिनेत्री और मॉडल हुमा कुरैशी (Bollywood Actress and Model Huma Qureshi) इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिन्हे विदेशों में भी पहचान मिल चुकी है। बड़े पर्दे पर कई चर्चित किरदारों में जान भरने वाली हुमा, अब हॉलिवुड की एक एक्शन-हॉरर फिल्म (Hollywood Action-Horror Movie) में बेहद उम्दे रोल निभाती नजर आएंगी। हॉलीवुड डायरेक्टर जैक स्नायडर (zack snyder) की आने वाली जॉम्बी फ़िल्म 'आर्मी ऑफ़ द डेड' (Army of the dead) का हिस्सा हुमा कुरैशी भी हैं। डायरेक्टर जैक ने अपने ट्विटर के जरिए 3 अप्रैल 2021 के दिन फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया। फिल्म 21 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार है। आपको बता दें कि यह फ़िल्म साल 2004 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'डॉन ऑफ़ द डेड' ( Dawn Of The Dead) का सीक्वल है। इस फ़िल्म को भी जैक स्नायडर ने ही बनाया था। वहीं, उनकी आने वाली नई फ़िल्म अमेरिकी शहर लॉस एंजलिस में सेट है। फ़िल्म की कहानी ज़ॉम्बी और वायरस पर आधारित है। इससे पहले भी कई जॉम्बी बेस्ड फ़िल्में बन चुकी हैं। ऐसे में अब इस जॉनर का डोज़ नेटफ्लिक्स पर भी मिलेगा। फिल्म में हुमा कुरैशी गीता नाम का किरदार प्ले कर रही हैं। जैक की इस फिल्म में डब्ल्यूडल्यूएफ के चर्चित पहलवान रहे बतिस्ता (WWE player Dave Bautista) भी हैं। इसके अलावा फिल्म में एल्ला परनेल (Ella Purnell), थिओ रेस्सी (Theo Rossi), गैरेट डिलहंट (Garret Dillahunt) समेत कई दिग्गज सितारे काम कर रहे हैं। हुमा कुरैसी ने 11 अक्टुबर 2019 को फिल्म की कास्ट के साथ फोटो पोस्ट कर फिल्म के प्रति लोगों की बेचैनी और बढ़ा दी थी। हाल ही में रिलीज हुई जैक स्नाइयर की धुआंधार फिल्म ‘जस्टिस लीग’ (Justice League) की सफलता के बाद जैक के फैंस 'आर्मी ऑफ़ द डेड' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।19 अक्टुबर 2019 के दिन हुमा ने ही फिल्म की शुटिंग पूरी होने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर देते हुए लिखा था 'That's a wrap!' जिसके बाद से कैंप में भी हुमा ने हिस्सा लिया था। बता दें कि साल 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs of wasseypur) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली हुमा कुरैशी को 'डेढ इश्किया' (Dedh ishqiya) और 'एक थी डायन' (Ek thi dayan) जैसी फिल्मों से चर्चा मिली थी। इससे पहले भी नेटफ्लिक्स के साथ हुमा 'लैला' (Laila) जैसी वेब सीरीज़ कर चुकी हैंं, जिसके लिए उन्हें काफी सरहाना भी मिली थी। इसी बीच सीरीज़ में बेहतरीन काम के लिए हुमा को 'न्यू वेब एक्टर्स' (New Web Actors) की लिस्ट में शामिल किया गया। अब देखना होगा कि जैक के साथ अपनी आने वाली फ़िल्म में ये कितना कमाल करती हैं।
No comments:
Post a Comment