Sunday, April 25, 2021

Oscars 2021: भारत में कब, कहां और कैसे देख सकेंगे ऑस्‍कर अवॉर्ड्स, बस कुछ घंटों का इंतजार April 25, 2021 at 02:43AM

सिनेमा की दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में शामिल अकेडमी अवॉर्ड्स (The Academy Awards) यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 (Oscars 2021 live streaming)कुछ ही घंटो में शुरू होने वाले हैं। हर कोई जानने को बेसब्र है कि आखिर इस साल किस-किस फिल्म और किन-किन ऐक्टरों को ऑस्कर अवॉर्ड मिलेंगे। इस साल के ऑस्कर नॉमिनेशन्स () की घोषणा प्रियंका चोपड़ा जोनस () और निक जोनस () ने की थी। इन अवॉर्ड्स को पहले फरवरी 2021 में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इन्हें दो महीने के लिए पोस्टपोन कर दिया गया। भारत के समयानुसार ऑस्कर अवॉर्ड्स 26 अप्रैल को अनाउंस होंगे। देश और विदेश में ऑस्कर अवॉर्ड्स 2021 को कब और कहां देख सकते हैं, इसके बारे में यहां जानकारी दी जा रही है। विदेश में 25 अप्रैल तो भारत में 26 अप्रैल को देख सकेंगे ऑडियंस (When and Where to Watch Oscars 2021) विदेश में ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 25 अप्रैल यानी रविवार को शाम को शुरू है, वहीं भारत में ऑडियंस इस सेरिमनी को 26 अप्रैल 2021 को सुबह 5.30 बजे देख सकते हैं। पढ़ें: यहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग (Oscars 2021 live streaming) कोरोना महामारी के कारण इस बार ऑस्कर्स की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी, जिसे Oscars.com और oscars.org पर देखा जा सकता है। इसके अलावा ऑस्कर्स यानी अकेडमी अवॉर्ड्स के ऑफिशल फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर भी लाइव प्रोग्राम देखा जा सकता है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी ऑस्कर्स 2021 की सेरिमनी देखी जा सकती है। 26 अप्रैल को भारत में यहां होगा री-टेलिकास्ट ऑस्कर्स 2021 अवॉर्ड्स को भारत में री-टेलिकास्ट भी किया जाएगा। इसे सोमवार रात 8.30 बजे स्टार वर्ल्ड और स्टार मूवीज चैनल पर देखा जा सकेगा। Oscars 2021 nominations बात करें ऑस्कर्स 2021 के नॉमिनेशन्स की, तो इस बार कुल 23 कैटेगरीज में नॉमिनेशंस हुए हैं, जिनमें सबसे अध‍िक 10 नॉमिनेशन MANK मूवी को मिले हैं। इसके अलावा The Father को 7 नॉमिनेशन, जबकि Nomadland, Sound Of Metal, Minari, Judas And The Black Messiah और Trial Of The Chicago Seven को छह-छह कैटिगरी में नॉमिनेशन मिले हैं। प्रियंका चोपड़ा की फिल्‍म 'द व्‍हाइट टाइगर' (The White Tiger) को भी 'एडाप्‍टेड स्‍क्रीनप्‍ले' कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है।

No comments:

Post a Comment