ज़ैक स्नाइडर ( ) की फिल्म 'आर्मी ऑफ़ द डेड' (Army Of The Dead) का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म से बॉलिवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ( Hollywood Debut film ) हॉलिवुड में डेब्यू कर रही हैं। यह एक खतरनाक ज़ोम्बी थ्रिलर फिल्म है। हुमा कुरैशी हॉलिवुड में कर रही हैं डेब्यू, देखें Army Of The dead का ट्रेलर इस फिल्म का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में हुमा कुरैशी के अलावा डेब्यू ब्यूटिस्टा, एला पुर्नेल, ओमारी हार्डविक, एना डे ला रेगुएरा, थियो रोसी, मैथियस श्वेघोफर, नोरा अरनेजर, हिरोयुकी सनाडा भी है। हुमा कुरैशी ने ट्विटर हैंडल से शेयर किया Video हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का ट्रेलर वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा प्रतिभाशाली व्यक्ति के विज़न @ZackSnyder से मुझे हमेशा उनके फैन और दोस्त होने के नाते गर्व है। इस फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा होने पर मुझे बेहद गर्व हो रहा है। आपको बता दें कि फिल्म के निर्माताओं ने अब तक फिल्म में हुमा के किरदार का खुलासा नहीं किया है। इस फिल्म में हुमा गीता नाम की महिला का किरदार निभाएंगी। आपको बता दें कि भूमि पेडनेकर से लेकर आकांक्षा रंजन कपूर, निर्देशक फराह खान और कई अन्य लोगों ने फिल्म ट्रेलर में हुमा की एक झलक देखकर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी। साथ ही के कमेंट सेक्शन को खूब सराहा। आपको बता दें कि हुमा के अलावा इंडिया के दूसरे स्टार भी हॉलिवुड में अपनी खास पहचान बनाने के लिए खास मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। हुमा के अलावा धानुष रुसो ब्रदर की 'द ग्रे मैन' में नजर आएंगे, फरहान अख्तर जिन्होंने मार्वल सीरीज 'मिस मार्वल' में खास भूमका में नजर आएंगे, अली फजल जिन्होंने एक प्रमुख भूमिका निभाई है 'द डेथ ऑन द नाइल' और प्रियंका चोपड़ा जो 'मैट्रिक्स 4' में दिखाई देगी। Army Of The Dead फिल्म 21 मई को कुछ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा साथ ही OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment