हॉलिवुड फिल्म (Fast & Furious 9 ) का ट्रेलर 2 रिलीज़ हो चुका है। इस ट्रेलर में कार के दीवानों के लिए वही नशा है जिसकी शायद फैन्स ने उम्मीद की होगी। इस फिल्म में विन डीजल (Vin Diesel) अपने ही भाई से भिड़ेंगे और इस रोल में होंगे जॉन सीना (John Cena) और इस जोड़ी के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन जस्टिन लिन ने किया है, जो इससे पहले भी इस फिल्म की फ्रैंचाइजी 3, 4, 5 और 6 का भी डायरेक्शन कर चुके हैं। 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' को पिछले साल मई 2020 में ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे रोक दिया गया। फिल्म की नई रिलीज डेट 8 जुलाई है। इस फिल्म के ट्रेलर को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में Vin Diesel, Michelle Rodriguez, Tyrese Gibson, Chris “Ludacris” Bridges, John Cena, Jordana Brewster, Nathalie Emmanuel, Helen Mirren और Charlize Theron जैसे ऐक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment