हॉलिवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड्स फंक्शन 92वें अकैडमी अवॉर्डस का 9 फरवरी को लॉस ऐंजिलिस में आयोजन हुआ। इस दौरान कई ऐसी चीजें भी देखने को मिलीं जो अजीबोगरीब थीं। हालांकि इनमें से कुछ मामले मासूमियत भरे भी थे। अब जैसे ऑस्कर अवॉर्ड्स के दौरान छत से बारिश का पानी टपकने लगा। उधर, 10 साल की ऐक्ट्रेस (वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड) अपने खाने की व्यवस्था खुद करके आई थीं। उनके पर्स में सैंडविच मिलने के बाद यह राज खुला तो सभी हंस पड़े। जी हां, रविवार को अकेडमी अवार्ड्स के दौरान उन्होंने अपने पर्स में टर्की सैंडविच रखा हुआ था। खुद जूलिया ने इसका खुलासा भी किया। उन्होंने कहा, 'ऑस्कर मे हिस्सा लेना मेरा सपना था। यह सपना आज पूरा हुआ।' इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह पर्स में अपने लिए सैंडविच लेकर आई हैं। 'मुझे यहांं का खाना पसंद नहीं' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे यहां का खाना पसंद नहीं है। शायद य बातें उन्होंने इसलिए कहीं कि इस वर्ष खाने में यहां 70 फीसदी प्लांट बेस्ड व्यंजन थे।' जहां तक 10 साल की ऐक्ट्रेस जूलिया की बात है, तो वह अपने पिंक ड्रेस में रेड कॉर्पेट पर बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने मैचिंग कलर का पर्स भी लिया हुआ था। स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड में भी उनके ड्रेस ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था। लियोनार्डो और कैमिला पर टिकी निगाहें बता दें कि इससे पहले लियोनार्डो डिकाप्रियो और उनकी गर्लफ्रेंड कैमिला मोरोन का आखिरकार 2020 में पहला पब्लिक अपियरेंस हुआ और उन्होंने कपल के रूप में डेब्यू किया। इस दौरान सभी की नजरें उनपर टिक गईं। यह लियो के लिए महत्वपूर्ण रात थी जिन्हें 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' में उनके रोल के लिए बेस्ट ऐक्टर कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया। यहां उन्होंने अपनी लेडी लव के साथ पहुंचने का फैसला किया। 15 साल पहले लियो अपने साथ Gisele Bundchen को 2005 में ऑस्कर्स में लेकर पहुंचे थे। उसके बाद से वह अब किसी महिला को लेकर साथ पहुंचे हैं जिसे वह डेट कर रहे हैं। लियो (45) और कैमिला (22) रेड कार्पेट पर एकसाथ पहुंचे और कैमरों को पोज दिया।
No comments:
Post a Comment