और उनकी गर्लफ्रेंड का आखिरकार अकैडमी अवॉर्ड्स 2020 में पहला पब्लिक अपियरेंस हुआ और उन्होंने कपल के रूप में डेब्यू किया। इस दौरान सभी की नजरें उनपर टिक गईं। यह लियो के लिए महत्वपूर्ण रात थी जिन्हें 'वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलिवुड' में उनके रोल के लिए बेस्ट ऐक्टर कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया। यहां उन्होंने अपनी लेडी लव के साथ पहुंचने का फैसला किया। Gisele को लेकर पहुंचे थे 15 साल पहले 15 साल पहले लियो अपने साथ Gisele Bundchen को 2005 में ऑस्कर्स में लेकर पहुंचे थे। उसके बाद से वह अब किसी महिला को लेकर साथ पहुंचे हैं जिसे वह डेट कर रहे हैं। लियो (45) और कैमिला (22) रेड कार्पेट पर एकसाथ पहुंचे और कैमरों को पोज दिया। फ्रंट रो में बैठे दोनों फ्रंट रो में एक-दूसरे के बगल बैठे। जहां ऐक्टर हमेशा की तरह क्लासिक ब्लैक टक्सीडो और बो टाई में हैंडसम नजर आए, वहीं उनकी गर्लफ्रेंड शीर ब्लश गाउन में बेहद खूबसूरत दिखीं। 2017 से कर रहे हैं डेटजब से लियो और कैमिला ने डेटिंग शुरू की है, दोनों को अक्सर साथ में हैंगआउट करते हुए देखा जाता है। हालांकि, दोनों अपने रिश्ते को लो प्रोफाइल रखते हैं और इसे लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट भी नहीं किया है। दोनों एक-दूसरे को 2017 से डेट कर रहे हैं और उम्र में काफी अंतर होने के कारण वे चर्चा में भी रहते हैं।
No comments:
Post a Comment