हॉलिवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड्स फंक्शन 92वें अकैडमी अवॉर्डस का 9 फरवरी 2020 को लॉस ऐंजिलिस में आयोजन किया गया। एक तरह जहां हॉलिवुड स्टार्स के हाथ में चमचमाती ट्रॉफी नजर आ रही थीं, वहीं दूसरी तरफ चौंकाने वाला नजारा था। दरअसल, के दौरान छत से बारिश का पानी टपकने लगा। बकेट को रेड कलर के कपड़े से किया गया कवर अवॉर्ड्स फंक्शन के दौरान बारिश के कारण टपक रहे पानी से रेड कॉर्पेट को बचाने के लिए वहां पर एक बकेट को वहां रखा गया। इस बकेट को रेड कलर के कपड़े से कवर कर दिया गया। हालिवुड के इतने बड़े कार्यक्रम में ऐसी घटना होना हैरान करने वाली है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विडियो सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वर्कर छत से टपक रहे पानी से बचने के लिए व्यवस्था कर रहे हैं। इसके अलावा वर्कर्स ने रेड कार्पेट के ऊपर आए बारिश के पानी को साफ किया। बता दें कि यहां पर बारिश और तूफान की आशंका जताई गई थी।
No comments:
Post a Comment