पूरी दुनिया को अपने चपेट ले चुका है और इससे हजारों मौत हो चुकी हैं। इस वायरस से कई हॉलिवुड सिलेब्स का निधन हो चुका है। अब वेटरन ऐक्टर का भी कोरोना वायरस से निधन हो गया। वह 94 साल के थे। एक वेबसाइट के अनुसार, ऐक्टर की मौत को उनके दोस्तों ने कंफर्म किया है। फॉरेस्ट कॉम्प्टन कई टीवी शोज में आए नजर फॉरेस्ट कॉम्प्टन वन लाई टू लिव, द वर्ल्ड टू लिव, द वर्ल्ड टर्न्स और ऑल माई चिल्ड्रन जैसे कई टीवी शोज में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने द ट्वालाइट जोन, माई थ्री सन्स, मैकबेन, दैट गर्ल और 77 सनसेट स्ट्रीप जैसे कई प्रॉजेक्ट्स में भी काम कर चुके थे। पहले आई ली फिएरो के निधन की खबर फॉरेस्ट कॉम्प्टन के अलावा स्टीवन स्पीलबर्ग की बेहतरीन फिल्म सीरीज़ 'Jaws' में मिसेज किंटनर का रोल निभा चुकीं ऐक्ट्रेस ली फिएरो का भी कोरोना वायरस से निधन हुआ है। ली फिएरो 91 साल की थीं। इन हॉलिवुड सिलेब्स को शिकार बना चुका है कोरोना बताते चलें कि ऐक्टर मार्क ब्लम, म्यूजिशियन Cy Tucker, राइटर एलन मेरिल, ग्रैमी विनर Joe Diffie, कमीडियन केन शिमुरा, ऐक्टर ऐंड्रयू जैक और सिंगर Adam Schlesinger का कोरोना वायरस से निधन हो चुका है।
No comments:
Post a Comment